×

उत्तर प्रदेश में अब ऐसे बिकेगी मशीनों से शराब, ये है पूरी डिटेल

विभाग के प्रमुख सचिव संजय आर. भूसरेड्डी ने मंगलवार को बताया कि सभी डिस्टलरियों में सीसीटीवी कैमरा और डिजीलाॅक्स भी लगाये जायेंगे। आबकारी के वाहनों का जीपीएस ट्रैकिंग भी होगा। उन्होंने बताया कि चीनी मिलों में शीरा वेट मशीनों को ऑनलाइन किया जायेगा, जिससे शीरा निर्यात और बिक्री के कार्यों में पारदर्शिता हो सके।

SK Gautam
Published on: 3 Jun 2023 5:54 PM GMT
उत्तर प्रदेश में अब ऐसे बिकेगी मशीनों से शराब, ये है पूरी डिटेल
X

लखनऊ: आबकारी विभाग प्रदेश की सभी शराब की दुकानों पर 33000 प्वाइंट आफॅ सेल (पीओएस) मशीने लगायेगा। इस तरह अब दुकानों से पीओएस के माध्यम से ही शराब की बिक्री की जायेगी।

आबकारी विभाग बनायेगा ट्रैक एण्ड ट्रैस प्रणाली को अधिकाधिक प्रभावी -संजय आर भूसरेड्डी

विभाग के प्रमुख सचिव संजय आर. भूसरेड्डी ने मंगलवार को बताया कि सभी डिस्टलरियों में सीसीटीवी कैमरा और डिजीलाॅक्स भी लगाये जायेंगे। आबकारी के वाहनों का जीपीएस ट्रैकिंग भी होगा। उन्होंने बताया कि चीनी मिलों में शीरा वेट मशीनों को ऑनलाइन किया जायेगा, जिससे शीरा निर्यात और बिक्री के कार्यों में पारदर्शिता हो सके।

ये भी देखें : ओएमआर शीट उपलब्ध कराने का आयोग को निर्देश

प्रमुख सचिव ने बताया कि अवैध शराब पर रोक के लिए ट्रैक एण्ड ट्रैस प्रणाली को और अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश दिये गये हैं। अब एक ही सेवाप्रदाता के माध्यम से समस्त सेवाओं का क्रियान्वयन कराया जायेगा। पूर्व प्रणाली में शराब की बोतलों पर चस्पा किये जा रहे होलोग्राम के बारे में इसके प्रतिरूपों (डुप्लीकेट) की शिकायतें लगातार प्राप्त हो रही थी।

इसी कारण से होलोग्राम व्यवस्था को वर्ष 2018-19 में समाप्त कर दिया गया। इसके स्थान पर ट्रैक एण्ड ट्रैस प्रणाली को लागू किया गया।

आबकारी विभाग पूरी कार्य प्रणाली को पीओएस मशीन सहित ऑनलाइन करने का प्राविधान किया गया है

ये भी देखें : अमिताभ बच्चन! नया कीर्तिमान, भारत सरकार ने दिया ये अवार्ड

प्रमुख सचिव आबकारी के अनुसार पूर्व में इस प्रणाली में आये व्यवधानों को अब दूर कर दिया गया है। तथा भविष्य में रिटेल स्तर पर पीओएस मशीन एवं जियोफैशिंग की प्रणाली भी विकसित की जा रही है। एक ही सेवा प्रदाता के माध्यम से आबकारी विभाग पूरी कार्य प्रणाली को पीओएस मशीन सहित ऑनलाइन करने का प्राविधान किया गया है। प्रमुख सचिव ने बताया कि विभाग की सम्पूर्ण कार्य प्रणाली को पीओएस मशीनों सहित ऑनलाइन किया गया है।

SK Gautam

SK Gautam

Next Story