×

मैंगो बाबा मोबाइल ऐप, आप ने डाउनलोड किया ये ऐप

मैंगो बाबा मोबाइल ऐप को केंद्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान लखनऊ के डायरेक्टर डॉ राजन द्वारा कार्बाईड मुक्त आमों को सीधे ग्राहकों तक पहुंचाने के उद्देश्य लांच किया गया |

Roshni Khan
Published on: 20 Jun 2020 6:53 PM IST
मैंगो बाबा मोबाइल ऐप, आप ने डाउनलोड किया ये ऐप
X

लखनऊ: मैंगो बाबा मोबाइल ऐप को केंद्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान लखनऊ के डायरेक्टर डॉ राजन द्वारा कार्बाईड मुक्त आमों को सीधे ग्राहकों तक पहुंचाने के उद्देश्य लांच किया गया | यह ऐप ना केवल स्वादिष्ट एवं उत्तम क्वालिटी के आम बल्कि संस्थान के उद्यमियों द्वारा बनाए गए आम के मूल्य संबंधित प्रोडक्ट्स को भी उपलब्ध कराने में सहायक होगा| आम के विभिन्न किस्मों की आइसक्रीम सीधे ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए इसका उपयोग हो सकेगा| आम की सप्लाई चैन से जुड़े लोग विभिन्न स्थानों पर ऑफलाइन बिक्री भी कर सकेंगे|

ये भी पढ़ें:नेताओं की ये बेटियां: संभाली पिता की राजनीतिक विरासत, आज बनी मिसाल

पेड़ से तोड़ने के बाद की जाती है सफाई

बागों से आमो को तोड़ने के बाद उनकी भली-भांति सफाई एवं हॉट-वॉटर ट्रीटमेंट द्वारा जीवाणु रहित करके पैक किया जाता है| इन इन नामों को कार्बाइड के बिना इथाईलीन गैस द्वारा पकाया जाता है| आमो की तुड़ाई से लेकर पैकेजिंग को संस्थान द्वारा दी गई सलाह के अनुसार किया जाता है| यह आम अधिकतर उन बागों से होंगे हैं जहां पर संस्थान द्वारा की गई संस्तुतियों के अनुसार कीटनाशकों का छिड़काव किया गया हो| संस्थान कम से कम कीटनाशकों के प्रयोग के ऊपर विशेष जोर देता है और यह सब एक विशेष प्रकार के स्प्रे शेड्यूल द्वारा संभव हो पाता है|

संस्थान ने फार्मर फर्स्ट परियोजना के अंतर्गत किसानों को कार्बाईड एवं कीटनाशक रहित आम उत्पादन करने का प्रशिक्षण दिया| इस ऐप के उद्यमियों को उन किसानों से लिंक करके अच्छे क्वालिटी के आमों को ग्राहकों तक पहुंचाने में संस्थान मार्गदर्शन देता है| संस्थान द्वारा हॉट वॉटर ट्रीटमेंट, फलों की धुलाई एवं पैकेजिंग की अन्य प्रक्रियाओं को ऑटोमेटिक मशीन द्वारा संपादित करने की सुविधा भी प्रदान की गई है| फलों की धुलाई से लेकर पैकेजिंग के विभिन्न चरणों से सम्बन्धतित सावधानियों से उद्यमियों को संस्थान के मेंटर्स की देख रेख में कराया जा रहा है| उद्यमी केवल ऐप का ही व्यावहारिक प्रयोग नहीं कर रहे हैं वरन इसकी सहायता से आम की पूरी सप्लाई चैन को दृढ़ता प्रदान करना संभव हो पा रहा है|

संस्थान इसका उपयोग करके आम की बिक्री की जाएगी

संस्थान इसका उपयोग करके मलिहाबाद की अनेक दुर्लभ आम की किस्मों की बिक्री हेतु प्रयत्न कर रहा है| यह अनोखी आम की किस्में लखनऊ के बाजारों में उपलब्ध नहीं है परंतु मलिहाबाद के बागवान इन से रूबरू हैं और इनके स्वाद एवं अन्य खासियत के बारे में भी जानते हैं| उपभोक्ताओं को निकट भविष्य में इन उम्दा किस्म को खरीदने का अवसर होगा| ज्यादातर आम का व्यवसाय दशहरी, चौसा लंगड़ा और लखनउवा के ऊपर निर्भर है| अन्य किसानों को मंडी में कोई स्थान नहीं मिल पाता है|

यदि यह किसने मंडी तक पहुंच भी जाएं तो दाम इतना कम होता है कि किसान असंतुष्ट रह जाता है| यह अनोखी एवं महत्वपूर्ण किस्में मलिहाबाद क्षेत्र के लिए विरासत हैं और यदि इन्हें बचाने के लिए इनकी बिक्री के बारे में ना सोचा गया तो निकट भविष्य में किसान इन किस्मों को अपने बागों में स्थान देने से कतराएंगे| बदलते परिदृश्य में इन कम प्रचलित आम की किस्मों की मांग बढ़ाने के लिए मैंगो बाबा ऐप कारगर सिद्ध हो सकता है| संस्थान किसान एवं उद्यमियों के साथ मिलकर इस पर कार्य करने की योजना बना रहा है|

ये भी पढ़ें:फादर्स डे स्पेशल: राजनीतिक पिता के फक्र का सबब है उनके ये बेटे

मैंगो बाबा ऐप किसानों को मंडी तक जाने की जहमत से बचा सकता है साथ ही साथ ग्राहकों को भी उनके दरवाजे पर अच्छी क्वालिटी के आम उपलब्ध कराएगा| इस ऐप के द्वारा विभिन्न प्रकार के आम एवं उस से बने उत्पादों को ग्राहकों तक पहुंचाने एवं उद्यमियों को उचित दाम मिलाने के उद्देश्य की पूर्ति होगी



Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story