×

अब घर बैठे कराये इलाज, फोन पर ही उपलब्ध हैं हर रोग के डॉक्टर

कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच जारी लॉकडाउन के तीसरे चरण में घरों में रहने को मजबूर लोगों को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों के इलाज के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

Vidushi Mishra
Published on: 6 May 2020 3:30 PM IST
अब घर बैठे कराये इलाज, फोन पर ही उपलब्ध हैं हर रोग के डॉक्टर
X
डॉक्टर

लखनऊ। कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच जारी लॉकडाउन के तीसरे चरण में घरों में रहने को मजबूर लोगों को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों के इलाज के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सरकार द्वारा केवल बहुत जरूरी या गंभीर रोगों के लिए ही अस्पताल जाने को कहा गया है। ऐसे में लोगों की सहायता करने के लिए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन लखनऊ के चिकित्सकों ने विभिन्न रोगों के विशेषज्ञों की एक टीम तैयार की है। इस टीम के चिकित्सक रोज दो घंटे फोन पर उपलब्ध रहते है और लोगों की स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों के लिए चिकित्सकीय सलाह देते है।

ये भी पढ़ें...डॉक्टरों से पंगा लेना पड़ेगा भारी,योगी सरकार ने इस अध्यादेश को दी मंजूरी

डा. पीके गुप्ता ने न्यूजट्रैक को बताया

आईएमए के पूर्व अध्यक्ष डा. पीके गुप्ता ने न्यूजट्रैक को बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण लागू किए गये पहले चरण के लाकडाउन के समय ही चिकित्सकों का यह ग्रुप तैयार हो गया था और लोगों की स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों का फोन पर समाधान कर रहा था।

उन्होंने बताया कि उस समय इस ग्रुप में केवल 12 चिकित्सक ही थे। अब आईएमए के 18 और चिकित्सक इस ग्रुप से जुड़ गए हैं। जिसमे कई स्पेशलिस्ट और सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर भी शामिल हैं। यहां इन डॉक्टरों के नाम और मोबाइल नम्बर दिये जा रहे हैं। यह सुविधा लॉकडाउन की अवधि में जारी रहेगी।

डा. गुप्ता ने बताया कि आईएमए लखनऊ के इस प्रयास से प्रदेश की जनता को काफी फायदा हो रहा है। लॉकडाउन के चलते लोगों को चिकित्सकीय सलाह मिलना काफी मुश्किल हो गया है।

ये भी पढ़ें...69000 शिक्षक भर्ती पर बड़ा फैसला, सरकार ने ऐसे मौके पर आज किया ये ऐलान

उन्होंने बताया कि 30 चिकित्सकों की टीम रोज दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक मोबाइल फोन पर लोगों को रोगों के सम्बन्ध में सलाह दे रही है। उन्होंने बताया कि आईएमए की यह सुविधा पूरी लाकडाउन अवधि में जारी रहेगी।

इन चिकित्सकों से कर सकते है रोज दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक सम्पर्क

चिकित्सक का नाम विशेषज्ञ मोबाइल संख्या

डा. एसएन गुप्ता -- चेस्ट फिजीशियन 9415007110

डा. मनोज गोविला-- नेत्र विशेषज्ञ 9415023444

डा. देवनंदन चैधरी-- गैस्ट्रों विशेषज्ञ 9721306526

डा. मनोज श्रीवास्तव-- कैंसर विशेषज्ञ 9415152998

डा. पंकज रस्तोगी-- कार्डियोलाजिस्ट 9415004249

डा. शैफाली सिंह-- किडनी विशेषज्ञ 9984813555

डा. केपी चंद्रा-- मधुमेह रोग विशेषज्ञ 9450 459758

डा. आरके यादव-- ईएनटी विशेषज्ञ 9005335563

डा. प्रतुल राज गुप्ता-- गैस्ट्रो सर्जन 9415003143

डा. शशि राय-- मानसिक रोग विशेषज्ञ 9415007076

डा. निलिमा यादव-- गायनोकोलाजिस्ट 7880566466

डा. एसके राय-- बाल रोग विशेषज्ञ 9473586323

डा. असद अब्बास-- न्यूरोलाजिस्ट 9415075312

डा. मनीषा भार्गव-- पैथालाजिस्ट 9335914523

डा. विकास भास्कर-- त्वचा रोग विशेषज्ञ 9792514444

डा. डीपी यादव-- आर्थोपैडिक 9918256522

डा.प्रतिपाल सिंह-- यूरोलाजिस्ट 9415082411

डा. आस्था अग्रवाल-- आप्थामोलोजिस्ट 8400715572

डा. जेडी रावत-- पेड्रियाटिक सर्जन 9415003709

डा. अनंतशील चौधरी-- पल्मोनरी मेडिसिन 9044425380

डा. शाश्वत सक्सेना-- मनोरोग विशेषज्ञ 9935979501

डा. नईम अहमद शेख-- फिजीशियन 9616633000

डा. प्रांजल अग्रवाल-- फिजीशियन 9415023972

डा. पीके गुप्ता-- पैथालाजिस्ट 9415541789

डा. मनीष टंडन-- गैस्ट्रो विशेषज्ञ 9452299581

डा. वारीजा सेठ-- गायनोकोलाजिस्ट 9936528929

डा. विनीता मित्तल-- माइक्रोबायोलाजिस्ट 9415196560

डा. राकेश श्रीवास्तव- मेडिसिन 9335907539

डा. शाश्वत विद्याधर-- पैथोलाजिस्ट 9532993071

डा. अपेक्षा विश्नोई-- गायनोकोलाजिस्ट 9838551249

ये भी पढ़ें...सरकार का आदेश: जल्द कर लीजे डाउनलोड, नहीं तो होगी सख्त कार्यवाही

Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story