TRENDING TAGS :
बीएचयू में धरने पर बैठे नर्सिंग स्टूडेंट, हॉस्टल को लेकर हंगामा
बीएससी नर्सिंग के प्रथम और द्वितीय वर्ष के छात्रों का आरोप है कि उन्हें हॉस्टल नहीं मिला है। ऐसे छात्रों की संख्या 60 है। छात्रों के मुताबिक हॉस्टल नहीं मिलने से उन्हें कई तरह की समस्या का सामना करना पड़ता है। ध
वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय में फिरोज खान की नियुक्ति को लेकर विवाद अभी खत्म भी नहीं हुआ कि अब नर्सिंग के छात्रों ने विश्वविद्यालय प्राशासन के सामने नई मुसीबत खड़ी कर दी। सोमवार को नर्सिंग महाविद्यालय के पास सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं हॉस्टल की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए। जिसके बाद कैम्पस में हड़कंप मच गया।
ये भी पढ़ें— ज्योतिरादित्य सिंधिया ने छोड़ा कांग्रेस! MP में बड़ी फूट, क्या यहां भी बनेगी BJP सरकार
हॉस्टल को लेकर किया हंगामा
बीएससी नर्सिंग के प्रथम और द्वितीय वर्ष के छात्रों का आरोप है कि उन्हें हॉस्टल नहीं मिला है। ऐसे छात्रों की संख्या 60 है। छात्रों के मुताबिक हॉस्टल नहीं मिलने से उन्हें कई तरह की समस्या का सामना करना पड़ता है। धरने पर बैठे रोहित और उसके साथियों का कहना है कि हम हॉस्टल की समस्या को लेकर बीएचयू एमएस व कुलपति से बात कर चुके हैं, हर बार सिर्फ आश्वासन मिला है।
यूजीसी की गाइड लाइन का भी उल्लंघन
छात्रों ने बताया कि हम लोगों को क्लास के साथ-साथ बीएचयू में भी सेवाएं देनी होती है, जिससे हम लोग बाहर रहकर नहीं दे पाते हैं। पूरा समय सिर्फ आने जाने में ही खत्म हो जाता है जिस कारण पढ़ाई के लिए समय नहीं मिल पाता है। बीएचयू वेबसाइट व यूजीसी के गाइड लाइन में नर्सिंग छात्र छात्राओं के लिए हॉस्टल की व्यवस्था लिखी गई है उसके बावजूद भी हॉस्टल उपलब्ध नहीं हो रहा जिसके कारण धरना जारी है।
ये भी पढ़ें—कंगना रनौत बनाने जा रही राम मंदिर पर फिल्म, जानिए क्या होगा नाम