×

ट्रक ने टैम्पो को मारी जोरदार टक्कर, 1 की मौत, कई की हालत नाजुक

रामनगर बाजार में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के पास अनियंत्रित ट्रक ने बिजली के खम्भे को तोड़ते हुए सवारी उतार रहे टैम्पो को टक्कर मार दिया। जिससे एक महिला की घटना स्थल पर मौत हो गई।

Aditya Mishra
Published on: 12 March 2020 5:37 PM IST
ट्रक ने टैम्पो को मारी जोरदार टक्कर, 1 की मौत, कई की हालत नाजुक
X

अम्बेडकर नगर: रामनगर बाजार में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के पास अनियंत्रित ट्रक ने बिजली के खम्भे को तोड़ते हुए सवारी उतार रहे टैम्पो को टक्कर मार दिया। जिससे एक महिला की घटना स्थल पर मौत हो गई। जबकि आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

ये है पूरा मामला

प्राप्त जानकारी के अनुसार रामनगर से जहांगीर गंज की तरफ तेज गति से आ रहा ट्रक अनियंत्रित होकर खम्भे से टकरा गया। जिससे बिजली का खम्भा जमीन पर गिर गया। जिसमें विद्युत प्रवाहित होने के कारण आशा बहु रीता की मौत हो गई।

वह सुलाया की रहने वाली थी। ट्रक की टक्कर में टैम्पो सवार पांच अन्य लोग बुरी तरह से घायल हो गये। टैम्पो सवार पूजा पुत्री शिवप्रसाद निवासी अन्नापुर ,विद्यावती पत्नी राजेन्द्र वर्ष निवासी शेखपुर मलपुरा, राजकुमार पुत्र दयाराम निवासी मुरलीपुर देवहट टांडा, विनोद पुत्र जियालाल वर्ष निवासी सिपाह, मिथलेश पुत्र संतलाल वर्ष निवासी विमावल सुन्दरपुर की हालत अभी भी नाजुक बनी बनी हुई है। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें...एक्सीडेंट के बाद शबाना का ऐसा हाल, डॉक्टर ने दी जानकारी

घायलों की हालत चिंताजनक

आलापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ मुन्नीलाल निगम व डॉ सुनील कुमार मौर्य ने बताया कि घायलों की स्थिति दयनीय है जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेजा गया है।

घटना की सूचना पर आलापुर थानाध्यक्ष बृजेश सिंह, उपनिरीक्षक संजय पाठक ने मौके पर पहुँचकर शव को कब्जे में लेने का प्रयास किया लेकिन आशा बहुओं ने शव को सड़क पर रखकर सड़क जाम कर दिया। काफी देर की मशक्कत के बाद पुलिस शव को अपने कब्जे में ले पाई और पोस्टमार्टम के लिये भेजा। ट्रक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।

इस फेमस सिंगर व बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट का हुआ एक्सीडेंट, बाल-बाल बची



Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story