×

भीषण बारिश-दर्दनाक हादसा: मौत का ऐसा खौफनाक मंजर

यह दर्दनाक घटना जलालपुर थाना क्षेत्र के चकौरा गांव में रविवार की सुबह उस समय हुई जब गा़व के संदीप राजभर उम्र 28 वर्ष पुत्र पुद्दन अपनी पत्नी बंदना के साथ अपने खपरैल वाले मकान में सो रहे थे। इसी बीच बगल में स्थित नन्दलाल के मकान की मिट्टी की दीवार लगातार हो रही बारिश के कारण समसमा कर उनकी दीवाल पर जा गिरी।

SK Gautam
Published on: 21 Jun 2023 10:31 AM IST
भीषण बारिश-दर्दनाक हादसा: मौत का ऐसा खौफनाक मंजर
X

अंबेडकर नगर: क्षेत्र में लगातार जारी बारिश के चलते दर्दनाक हादसे होने का सिलसिला जारी है। रविवार की सुबह चार बजे के करीब बारिश के कारण एक मकान गिरने से उसमें सो रहे युवा दम्पत्ति सहित गर्भ में पल रहे आठ माह के लगभग के एक शिशु की दर्दनाक मौत हो गई।

ये भी देखें : खातून-ए-अव्वल: चौंक जायेंगे जानकर इमरान की पहली घूंघट वाली पत्नी के बारे में

भारी बारिश के कारण दीवाल गिरी

यह दर्दनाक घटना जलालपुर थाना क्षेत्र के चकौरा गांव में रविवार की सुबह उस समय हुई जब गा़व के संदीप राजभर उम्र 28 वर्ष पुत्र पुद्दन अपनी पत्नी बंदना के साथ अपने खपरैल वाले मकान में सो रहे थे। इसी बीच बगल में स्थित नन्दलाल के मकान की मिट्टी की दीवार लगातार हो रही बारिश के कारण समसमा कर उनकी दीवाल पर जा गिरी।

जिससे बगल में स्थित खपरैल का मकान गिर गया और उस में सो रहे नव दंपत्ति की पेट में पल रहे शिशु समेत दर्दनाक मौत हो गई। गनीमत रही कि इस दौरान मृतक युवक के पिता और बहन घर के बाहर दलान में सोने के कारण बाल बाल बच गये।

ये भी देखें : नवरात्रि: माता के भक्त हैं पीएम मोदी, ऐसे रखते हैं पूरे नौ दिन उपवास

सूचना पर पहुंची जलालपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस हादसे से गाव में शोक की लहर दौड़ गई है। बताया जाता है कि युवक की शादी भी अभी डेढ वर्ष पूर्व ही हुई थी। कुछ माह पहले माँ का भी देहांत हो चुका है। अब इस दर्दनाक हादसे के बाद परिवार में बचे पिता और एक पुत्री के सामने जीवन यापन का भी संकट उत्पन्न हो गया है।



SK Gautam

SK Gautam

Next Story