TRENDING TAGS :
यूपी: दो सरकारी बसों में भीषण भिड़ंत, दर्जनभर यात्री घायल, तीन की हालत नाजुक
हलदौर नूरपुर रोड पर गुरूवार को दो तेज रफ्तार बसों के बीच भिड़ंत की घटना सामने आई है। बस में सवार कुल 17 लोग घायल हो गए हैं। इस हादसे में तीन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।
बिजनौर: हलदौर नूरपुर रोड पर गुरूवार को दो तेज रफ्तार बसों के बीच भिड़ंत की घटना सामने आई है। बस में सवार कुल 17 लोग घायल हो गए हैं। इस हादसे में तीन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची 100 डायल पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को हल्दौर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र(सीएचसी) में इलाज के लिए भर्ती कराया है।
ये भी पढ़ें...रायबरेली में निर्माणधीन बिल्डिंग गिरने से दर्जनों मजदूर घायल, सीएचसी में भर्ती
ये है पूरा मामला
बिजनौर के हलदौर और नूरपुर रोड पर दो सरकारी बसें आपस में टक्करा गई। इस हादसे में बस में सवार 17 यात्री घायल हो गए हैं। साथ ही इस हादसे में गंभीर रूप से 3 यात्री भी घायल हुए हैं। स्थानीय लोगों की मदद से बस के अगले हिस्से का शीशा तोड़कर लोगों ने घायल यात्रियों को बस से बाहर निकाला।
मौके पर पहुंची 100 डायल पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया है। इस हादसे के बाद यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। साथ ही इस हादसे में किसी भी व्यक्ति की मरने की कोई भी सूचना नहीं है।
भी पढ़ें...उन्नाव एक्सीडेंट मामला: CBI ने दायर की चार्जशीट, सेंगर और सहयोगियों पर हत्या…
एसडीएम बिजनौर, बृजेश कुमार ने बताया कि सड़क हादसे में कुल 17 लोग घायल हुए हैं। जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। तीनों गंभीर में से एक व्यक्ति का इलाज जिला अस्पताल बिजनौर में चल रहा है। जबकि एक घायल व्यक्ति को परिजन निजी अस्पताल ले गए हैं।जबकि तीसरे व्यक्ति का सीएचसी हलदौर में इलाज चल रहा है।
ये भी पढ़ें...भयानक एक्सीडेंट! JCB से कट गए 8 लोगों के हाथ-पैर, एक की मौत