TRENDING TAGS :
चित्रकूट में जहरीली शराब का कहर: चार लोगों की मौत, कई की हालत गंभीर
यूपी में आए दिन घटनाएं घटती रहती है। जहरीली शराब पीने से मरने वालो की संख्या दिन ब दिन बढ़ती जा रही है। एक ऐसी ही खबर यूपी के चित्रकूट जिले
चित्रकूटः यूपी में आए दिन घटनाएं घटती रहती है। जहरीली शराब पीने से मरने वालो की संख्या दिन ब दिन बढ़ती जा रही है। एक ऐसी ही खबर यूपी के चित्रकूट जिले में राजापुर थाना क्षेत्र के खोपा गांव से आई है। जिसमें शराब पीने से चार लोगों की मौत हो गई। जबकि तीन लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
क्या है पूरा मामलाः
आप को बता दें कि यूपी के खोपा गांव में जहरीली शराब पीने से जहां चार लोगों की मौत हो गई और तीन लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।इन तीनों की हालत गंभीर होने के कारण राजापुर से प्रयागराज रेफर किया गया।
जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिसः
इस घटना की जैसे ही पुलिस को पता चला वह मौके पर पहुंच गई। चित्रकूट धाम मंडल के आईजी के सतनारायण और कमिश्नर डीपी सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी ग्रामीणों से लिया।
ग्रामीणों ने क्या बतायाः
आप को बता दें कि ग्रामीणों ने बताया कि कल पंचायत चुनाव की आरक्षण सूची जारी होने के बाद गांव की समान्य सीट आने की वजह से कुछ लोग देसी अवैध शराब का सेवन कर रहे थे। जिसके बाद से इन लोगों की हालत खराब हो गई.
पहले प्राइवेट में भर्तीः
प्राइवेज अस्पताल में भर्ती होने के बाद से सीताराम की हालत खराब हो गी जहां पर उसकी मौत हो गई। और 5 लोगों की हालत बेहद खराब हो गई। जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां मुन्ना नाम के व्यक्ति की समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजापुर में मौत हो गई। और बाकी चार लोगों को प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया गया।. जिसमें रास्ते में सत्यम और दुर्गविजय की मौत हो गई। बाकी 2 लोगों को इलाज के लिए प्रयागराज में हो रहा है।
ये भी पढ़ेंःऔरैया के सभी जिला अस्पताल कायाकल्प अवार्ड से सम्मानित, इसलिए मिला सम्मान
ग्राम प्रधान की जहरीली शराब पीने से हालत नाजुकः
सूचना के बाद मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी शुभ्रांत शुक्ला और पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू कर दी। जहां पर गांव के ग्राम प्रधान की भी जहरीली शराब पीने से हालत खराब होने लगी। गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने प्रधान को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ केंद्र राजापुर भेजा गया है। चित्रकूट धाम मंडल के आईजी के सतनारायण और कमिश्नर डीपी सिंह लापरवाही बरतने वाले हलका इंचार्ज बृजेश पांडे और बीट सिपाही को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
आईजी ने कहा अधिकारियों के खिलाफ होगी कार्रवाईः
चित्रकूट धाम मंडल के आईजी के सतनारायण कि गांव से 15 किलोमीटर की दूरी पर देसी शराब के ठेके से कुछ लोगों ने शराब बेचने के लिए गांव ले आए थे। और वहीं से इस देसी शराब को बेचा जा रहा था
ये भी पढ़ेंःफिर बोले उत्तराखंड सीएम: 20 बच्चे पैदा किए होते तो मिलता ज्यादा राशन
जिसके बाद उन लोगों हिरासत में ले लिया गया है और देसी शराब ठेके को सीज कर दिया गया है. इस मामले में लापरवाही बरतने वाले बड़े अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल अभी जांच जारी है।
दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।