×

मोहल्ले को बनाया हॉटस्पॉट तो लोगों ने जताया विरोध, उखाड़ी बैरिकेटिंग

कोतवाली थाना क्षेत्र के राई का ताजिया मोहल्ले में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने पर मोहल्ले को सील कर दिया। इसके चलते वहां पर बेरीकेटिंग भी लगाई गई है।

Aradhya Tripathi
Published on: 22 Jun 2020 2:56 PM IST
मोहल्ले को बनाया हॉटस्पॉट तो लोगों ने जताया विरोध, उखाड़ी बैरिकेटिंग
X

झांसी: कोतवाली थाना क्षेत्र के राई का ताजिया मोहल्ले को हॉटस्पॉट हो जाने पर क्षेत्रवासियों में काफी आक्रोश है। इसी के चलते रविवार को कुछ लोगों ने प्रशासन द्वारा लगाई गई बेरीकेटिंग और जाली को तोड़ दिया। ठीक करने आए लोगों को धमकी देकर कहा कि यहां प्रशासन की नहीं, हमारी चलेगी।

यहां बेरीकेटिंग नहीं लगेगी। स्थिति बिगड़ते देख पुलिस के अफसर मौके पर पहुंचे। इसके पहले ही बवाल करने वाले लोग खिसक गए। वहीं जिले मेनालग अलग एरिया में हुए मामूली विवादों में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उन पर कार्यवाही शुरू कर दी है।

अफसरों ने संबंधित स्टाफ को दिए निर्देश

कोतवाली थाना क्षेत्र के राई का ताजिया मोहल्ले में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने पर मोहल्ले को सील कर दिया। इसके चलते वहां पर बेरीकेटिंग भी लगाई गई है। बीते रोज इसी मोहल्ले में एक और कोरोना पॉजीटिव मरीज मिला है। इसके मद्देनजर नगर मजिस्ट्रेट सलिल पटेल और सीओ सिटी संग्राम सिंह मय फोर्स के मौके पर पहुंचे।

ये भी पढ़ें- आत्मनिर्भर भारत #बिना हथियार का युद्ध

यहां पर बेरीकेटिंग टूटी देख नाराजगी जताई। उन्होंने संबंधित स्टॉफ को निर्देश दिए गए यहां बेरीकेटिंग बार-बार तोड़ी जा रही है। इसके मद्देनजर यहां पर जाली लगाई जाए। इसके बाद दोनों अफसर वहां से चले गए थे।

लोगों ने जताया विरोध

रविवार की सुबह दस बसे कुछ लोग राई का ताजिया मोहल्ले में लगी बेरीकेटिंग पर जाली लगा रहे थे, तभी लोगों ने विरोध किया। कहा की इसी मोहल्ले में सतर्कता ज्यादा क्यों बरती जा रही है। इस पर वहां मौजूद स्टॉफ के लोगों ने कहा कि कोरोना पॉजीटिव मरीज मिलने पर सतर्कता बरती जाती है, अगर मरीज नहीं मिलता तो 14 दिन बाद बेरीकेटिंग खोल दी जाती है।

ये भी पढ़ें- भूकंप के झटकों से हिली धरती, तबाही पर पीएम मोदी ने दी मदद

इसी क्षेत्र में आए दिन कोई न कोई कोरोना पॉजीटिव मरीज मिल रहा है, इसलिए सतर्कती बरती जा रही है। बवाल की सूचना पर पुलिस और प्रशासन के अफसर वहां पहुंचे। उन्होंने बवाल कर रहे लोगों को समझाया और चेतावनी दी कि अगर बेरीकेटिंग तोड़ी गई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद लोग वहां से चले गए।

अलग-अलग एरिया में मामूली विवाद, पुलिस ने दर्ज किए मुकदमे

वहीं जिले में अलग-अलग क्षेत्रों में मामूली विवाद को लेकर नौ स्थानों पर झगड़ा हो गया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। नवाबाद थाना क्षेत्र के मढ़िया मोहल्ले में रहने वाली श्रीमती फिरदोस ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह दरवाजा के पास खड़ी थी, तभी दो लोग आए और उससे गाली गलौज की। मना करने पर पिटाई की। पुलिस ने अनवर आदि के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। वहीं, लहचूरा थाना क्षेत्र के ग्राम इमलौटा निवासी श्रीमती चंदा देवी ने परशुराम अहिरवार के खिलाफ गाली गलौज व मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया है।

दूसरे पक्ष परशुराम ने श्रीमती चंदा देवी समेत दो लोगों के खिलाफ मारपीट व गाली गलौज की रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसके अलावा मोंठ थाना क्षेत्र के ग्राम बुढ़ावली निवासी रामबक्स ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि जमीनी विवाद को लेकर तेज सिंह समेत चार लोगों ने गाली गलौज की। विरोध करने पर पिटाई की। पुलिस ने तेजसिंह आदि के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।

ये भी पढ़ें- तिरंगे का अपमान: अपने ही देश में छिपे गद्दार, जलाया देश का झंडा

उधर, बरुआसागर खादी मोहल्ले में रहने वाले रवि रायकवार ने पिता समेत चार लोगों के खिलाफ मां के साथ गाली गलौज व मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया है। इसी तरह टहरौली थाना क्षेत्र के ग्राम खिल्लावारी निवासी रामप्रसाद ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह खेत से घर लौट रहा था। रास्ते में अवशेख आदि ने उसे रोक लिया और गाली गलौज की। मना करने पर पिटाई की। पुलिस ने अवशेख समेत तीन लोगों के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया है।

ये भी पढ़ें- भूकंपों से उड़ी नींद: वैज्ञानिकों की हुई हालत खराब, अब जुट गए अध्ययन में

उधर, रक्सा थाना क्षेत्र के ग्राम कसोधन निवासी श्रीमती अंजनी राजपूत ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह सिजवाहा तिराहा के पास खड़ी थी, तभी मिथलेश ने गाली गलौज की। मना करने पर पिटाई की। वहीं, ग्राम डगरवाहा निवासी संजय कुमार ने गनेशगढ़ निवासी शिशुपाल और शिशुपाल ने संजय कुमार समेत तीन लोगों के खिलाफ गाली गलौज व मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया है।

रिपोर्ट- बी.के. कुशवाहा

Aradhya Tripathi

Aradhya Tripathi

Next Story