×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

लाखों का एक केला! सेकंडों में बुरा फंसा ये शख्स, ट्रंप को किया था ऐसा ऑफर  

आर्ट गैलरी के एक अधिकारी भी डेविड के पास पहुंचे और सवाल-जवाब किया। लेकिन बाद में आर्ट गैलरी से जुड़े लुसिअन टेरास ने बताया- 'उस शख्स ने आर्ट वर्क बर्बाद नहीं किया। वह केला एक आइडिया था।'

SK Gautam
Published on: 9 Dec 2019 9:01 PM IST
लाखों का एक केला! सेकंडों में बुरा फंसा ये शख्स, ट्रंप को किया था ऐसा ऑफर  
X

नई दिल्ली: एक ऐसी घटना जिसको सुनकर आप एक दम से हैरान हो जाएंगे और आप सोचेंगे कि एक केला खाने पर इतना बवाल क्यों हुआ। और वो भी एक केला 85 लाख रुपये का। इस एक केले को अमेरिका में एक आर्ट शो में प्रदर्शित किया गया था। यह केला टेप के जरिए दीवार से चिपकाकर रखा गया था। हालांकि, केला खाने की घटना के बाद किसी तरह का विवाद नहीं हुआ।

ये भी देखें : फांसी की रस्सी तैयार! निर्भया के दोषियों की उल्टी गिनती शुरू

यह केला इटली के आर्टिस्ट मौरिजिओ केटलन का आर्ट वर्क था। इसे उन्होंने फ्रेंच शख्स को 85 लाख रुपये से अधिक मूल्य में बेच दि था जिसके बाद इसे प्रदर्शन में जगह दी गई थी।

'आर्ट परफॉर्मेंस, भूखा आर्टिस्ट

खुद को अमेरिकन आर्टिस्ट बताने वाले डेविड डटुना ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें वे केले के पास जाते और दीवार से उखाड़कर उसे खाते दिखाई पड़ते हैं। इस दौरान वे कहते हैं- 'आर्ट परफॉर्मेंस, भूखा आर्टिस्ट। शुक्रिया, बहुत अच्छा लगा।' डेविड डटुना के केला खाने के 15 मिनट के भीतर एक दूसरा केला वहां दीवार पर लगाया गया।

ये भी देखें : ट्रंप को आया गुस्सा! दे डाली राष्ट्रपति को ऐसी धमकी, कहा बर्बाद कर दूंगा

'उस शख्स ने आर्ट वर्क बर्बाद नहीं किया। वह केला एक आइडिया था

हालांकि, डेविड के केला खाने के बाद वहां मौजूद काफी लोग हैरान रह गए। आर्ट गैलरी के एक अधिकारी भी डेविड के पास पहुंचे और सवाल-जवाब किया। लेकिन बाद में आर्ट गैलरी से जुड़े लुसिअन टेरास ने बताया- 'उस शख्स ने आर्ट वर्क बर्बाद नहीं किया। वह केला एक आइडिया था।'

बता दें कि केले का ये आर्ट बनाने वाले मौरिजिओ केटलन वहीं आर्टिस्ट हैं जिन्होंने 18 कैरेट सोने का टॉयलेट तैयार किया था और उसका नाम अमेरिका रखा था।

ये भी देखें : संसद भवन पर हमले की साजिश, पकड़ा गया संदिग्ध पूछताछ जारी

डोनाल्ड ट्रंप को ऑफर किया था सोने का टॉयलेट

केटलन ने अपने सोने का टॉयलेट एक बार डोनाल्ड ट्रंप को भी ऑफर किया था। सितंबर में यह टॉयलेट फिर चर्चा में आया था जब ब्रिटेन के Blenheim पैलेस से इसे चोरी कर लिया गया था। इस टॉयलेट की कीमत 35 करोड़ से 42 करोड़ रुपये तक आंकी गई थी।



\
SK Gautam

SK Gautam

Next Story