×

वंदे मातरम से गूंजा पीलीभीत: क्रांतिकारियों की याद में खास बना दिन

आज चैरी-चैरा शताब्दी समारोह के अवसर पर शहीदों के सम्मान में शहीद दामोदर दास स्मारक पार्क में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के शुभारम्भ के साथ मा0 जिलाध्यक्ष श्री संजीव प्रताप सिंह, मा0 विधायक बरखेड़ा श्री किशन लाल राजपूत,  जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे, पुलिस अधीक्षक श्री जयप्रकाश, नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती विमला जायसवाल शहीदों के परिजनों द्वारा शहीद पार्क में श्री दामोदर दास के स्मारक को नमन करते हुये माल्यार्पण किया गया।

Monika
Published on: 4 Feb 2021 9:19 PM IST
वंदे मातरम से गूंजा पीलीभीत: क्रांतिकारियों की याद में खास बना दिन
X
पीलीभीत : राष्ट्रीय गीत का गायन कर शहीदों के बलिदान को किया गया नमन

पीलीभीत: आज चौरी चौरा शताब्दी समारोह के अवसर पर शहीदों के सम्मान में शहीद दामोदर दास स्मारक पार्क में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के शुभारम्भ के साथ मा0 जिलाध्यक्ष श्री संजीव प्रताप सिंह, मा0 विधायक बरखेड़ा श्री किशन लाल राजपूत, जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे, पुलिस अधीक्षक श्री जयप्रकाश, नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती विमला जायसवाल शहीदों के परिजनों द्वारा शहीद पार्क में श्री दामोदर दास के स्मारक को नमन करते हुये माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय गीत का गायन कर शहीदों के बलिदान को याद किया गया। इसके उपरान्त मा0प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा रिमोट के माध्यम चैरी-चैरा शहीदों की याद में डाक टिकट का विमोचन किया गया और साथ ही साथ मा0 प्रधानमंत्री जी एवं मा0 मुख्यमंत्री जी के वर्चुअल सम्बोधन को सुना गया।

छात्र-छात्राओं द्वारा देश भक्ति कार्यक्रमों का आयोजन

इस अवसर पर जनपद के विभिन्न विद्यालय के छात्र/छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी करते हुए स्मारक पार्क पर पहुंचकर वन्दे मातरम गायन सैल्यूट की मुद्रा में गाया गया। विद्यालयों के छात्र/छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक एवं देश भक्ति कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसके उपरान्त मा0 जनप्रतिनिधियों एवं जिलाधिकारी द्वारा स्व0 श्री ओम प्रकाश की पत्नी को, श्रीमती सीमा देवी, श्री विनोद रस्तोगी, श्री संजय कुमार, श्री प्रेम नारायण गंगवार, श्रीमती चम्पा देवी, श्री भद्रसेन, श्री जसवन्त सिंह, श्री रामचन्द्र, कु0 आदिती शर्मा, श्री विशाल सिंह, डाॅ0 कृष्ण अवतार, श्री प्रभात जायसवाल, श्री वृहस्पति आर्य, श्री ठाकुरदास, श्री नरेश को स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को शाल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित गया।

चौरी चौरा शताब्दी समारोह

शहीदों के बलिदान को नमन किया गया

जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में स्थित शहीद स्मारकों पर भव्य कार्यक्रमों का आयोजन कर शहीदों के बलिदान को नमन किया गया। विकास खण्ड पूरनपुर में शहीद स्मारक पार्क शहीद श्री सुरेन्द्र सिंह लावणा एवं शहीद उद्यान केन्द्र मुजफ्फरनगर में मा0 विधायक पूरनपुर, अपर जिलाधिकारी (वि./रा.), परियोजना निदेशक डाॅस्प डाॅ0 बृजेश कुमार द्वारा स्मारक स्थलों पर माल्यार्पण किया गया और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को शाल ओढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

इसके साथ ही साथ नगर पंचायत जहानाबाद के अन्तर्गत शहीद स्मारक स्थल मो0 बिलई पसियापुर में मा0 विधायक सदर के प्रतिनिधि, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक), नगर पंचायत अध्यक्षा श्रीमती ममता देवी एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी ललौरीखेडा द्वारा स्मारक स्थल पर माल्यार्पण किया गया और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को शाल ओढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही साथ स्मारक स्थलों पर उपस्थित सभी के द्वारा मा0 प्रधानमंत्री जी एवं मा0 मुख्यमंत्री जी के उद्बोधन को सुना गया और कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान की धुन के पश्चात् हुआ।

ये भी पढ़ें : क्रांतिकारियों को नमनः अयोध्या कारागार में मनाया गया चौरीचौरा शताब्दी महोत्सव

चौरी चौरा शताब्दी समारोह

कार्यक्रम में ये सभी रहे उपस्थित

कार्यक्रम का सफल संचालन श्री मंसूर अहमद शम्सी द्वारा किया गया। इस अवसर पर श्री शहीद दामोदर दास स्मारक पार्क स्थल पर मा0 जिलाध्यक्ष श्री संजीव प्रताप सिंह, मा0 विधायक बरखेड़ा श्री किशनलाल राजपूत, जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे, पुलिस अधीक्षक श्री जयप्रकाश, नगर मजिस्टेªट श्री अरूण कुमार सिंह, प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी श्री योगेन्द्र पाठक, नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती विमला जायसवाल, गणमान्य नागरिक, विद्यालयों के छात्र/छात्राऐं, अध्यापकगण, पत्रकार बन्धु आदि उपस्थित रहे।

देश दीपक गंगवार

ये भी पढ़ें : CMS की 'इंटरनेशनल नोवास कॉन्फ्रेंस' का समापन, स्टूडेंट्स ने दिखाई क्रिएटिविटी



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story