×

बालिकाओं के जन्म पर होगा वृक्षारोपण, माता-पिता को मिलेगा ये सम्मान

समेकित बाल संरक्षण योजना के अंतर्गत जनपद में कोविड-19 के अंतर्गत प्रवासी मजदूरों के बालकों का सर्वे कराया जाए तथा उन्हें फॉस्टर केयर आदि योजनाओं से लाभान्वित किया जाए। भट्टे पर कार्य कर रहे बालकों का चिन्हीकरण करते हुये उन्हें बाल श्रम उन्मूलन के अंतर्गत मुक्त कराने हेतु निर्देशित किया।

Roshni Khan
Published on: 30 Jun 2020 5:39 PM IST
बालिकाओं के जन्म पर होगा वृक्षारोपण, माता-पिता को मिलेगा ये सम्मान
X

औरैया: समेकित बाल संरक्षण योजना के अंतर्गत जनपद में कोविड-19 के अंतर्गत प्रवासी मजदूरों के बालकों का सर्वे कराया जाए तथा उन्हें फॉस्टर केयर आदि योजनाओं से लाभान्वित किया जाए। भट्टे पर कार्य कर रहे बालकों का चिन्हीकरण करते हुये उन्हें बाल श्रम उन्मूलन के अंतर्गत मुक्त कराने हेतु निर्देशित किया। उक्त निर्देश जिलाधिकारी द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना एवं समेकित बाल संरक्षण योजना की कलेक्ट्रेट सभागार में आहूत की गयी जिला टास्क फोर्स की बैठक में संबंधित अधिकारियों को दिए। बैठक में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत वर्ष 2020-21 में भारत सरकार द्वारा अनुमोदित कार्ययोजना के क्रियान्वयन हेतु विस्तृत चर्चा की गयी।

ये भी पढ़ें:बैन से चीन को तगड़ा झटका: होगा भारी नुकसान, जानें किस ऐप के कितने यूजर्स

जिला प्रोबेशन अधिकारी आवेश कुमार सिंह ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना की वार्षिक कार्य योजना प्रस्तुत की। जिस पर जिलाधिकारी द्वारा संबंधित विभाग के अधिकारियों से सामंजस्य एवं सुझाव प्राप्त कर मासिक कार्य योजना बनाकर बनाकर प्रस्तुत किये जाने के निर्देश दिए गये। साथ ही प्रत्येक ब्लाक की चुनिन्दा ग्राम पंचायतों में वाल पेंटिंग की प्रतियोगिता का आयोजन किया जाये। जिसमें अच्छा कार्य करने वाले बच्चों के बीच जिला स्तरीय वाल पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित कराई जाये और प्रतियोगिता में अव्वल आने वाले बच्चों को सम्मानित किया जाये। उन्होंने सीएमओ को निर्देश दिये कि आशाओ के माध्यम से घर घर जाकर पम्पलेट देकर प्रचार प्रसार कराया जाये।

जिलाधिकारी ने बैठक में कोविड-19 की गाईडलाइन को दृष्टिगत रखते हुए योजना के क्रियान्वयन पर दिशा-निर्देश प्रदान किये गये। जिसके अन्तर्गत जिला चिकित्सालय एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर जन्म लेने वाली बालिकाओं के माता-पिता को कन्या गौरव सम्मान पत्र, बेबी केयर किट एवं कपड़े आदि का वितरण कर सम्मनित किये जाने एवं जन्म लेने वाली बालिकाओं के नाम से वृक्षारोपण कराये जाने के निर्देश प्रदान किये गये।

ये भी पढ़ें:इस एक ऐप को है चार करोड़ रोज का नुकसान, बाकी एप का क्या होगा हाल

इसके अतिरिक्त योजना के प्रचार-प्रसार हेतु ओवरहेड टैंको एवं सार्वजनिक स्थानों पर वाल पेंटिंग कराये जाने, आंगनबाड़ी केन्द्रों पर गु्ड्डा-गुड्डी बोर्ड लगवाये जाने, पम्पलेट/स्टीकर छपवाये जाने हेतु निमयानुसार कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये. प्रचार सामग्री में कोविड-19 से सुरक्षा हेतु जानकारी अंकित किये जाने के भी निर्देश प्रदान किये गये।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी बृज किशोर पाठक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 अर्चना श्रीवास्तव सहित जिला टास्क फोर्स के सभी अधिकारी उपस्थित रहे।

रिपोर्टर- प्रवेश चतुर्वेदी, औरैया

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story