×

47 साल के हुए CM योगी, PM मोदी समेत इन बड़े नेताओं ने दी जन्मदिन की बधाई

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज यानी 5 जून को 47 वर्ष के हो गए। सीएम योगी के जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह ने बधाई दी है। पीएम मोदी ने जन्मदिन की बधाई देते हुए बतौर मुख्यमंत्री उनके काम की प्रशंसा की है।

Dharmendra kumar
Published on: 5 Jun 2019 12:22 PM IST
47 साल के हुए CM योगी, PM मोदी समेत इन बड़े नेताओं ने दी जन्मदिन की बधाई
X

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज यानी 5 जून को 47 वर्ष के हो गए। सीएम योगी के जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह ने बधाई दी है। पीएम मोदी ने जन्मदिन की बधाई देते हुए बतौर मुख्यमंत्री उनके काम की प्रशंसा की है।

पीएम ने इस अवसर पर बधाई देते हुए कहा, 'उत्तर प्रदेश के डाइनैमिक सीएम योगी आदित्यनाथजी को जन्मदिवस पर बधाई। उन्होंने उत्तर प्रदेश, विशेष तौर पर कृषि, इंडस्ट्री में परिवर्तन लाने की दिशा में सराहनीय काम किया है। इसके साथ ही उन्होंने कानून-व्यवस्था को भी काफी बेहतर किया है। मैं उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं।

यह भी पढ़ें...चौधरी का भी गठबंधन से मोह भंग, SP-BSP के बाद RLD का भी अकेले उपचुनाव लड़ने का ऐलान

पीएम मोदी के इस शुभकामना ट्वीट का जवाब देते हुए योगी आदित्यनाथ ने लिखा, 'शुभकामनाओं के लिए सम्मानीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी का धन्यवाद। आपके उदार नेतृत्व और निर्देशन में राज्य के 23 करोड़ नागरिकों की पूरी क्षमता का इस्तेमाल सुनिश्चित करते हुए नया उत्तर प्रदेश विकास के पथ की ओर आगे बढ़ रहा है।'



इसके साथ ही देश के गृहमंत्री अमित शाह ने भी सीएम योगी को बधाई देते हुए कहा, 'उत्तर प्रदेश को सुशासन और विकास के पथ पर अग्रसर करने वाले प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं। मैं आशा करता हूं कि आपके नेतृत्व में उत्तर प्रदेश प्रगति के नित नए मापदंड स्थापित करेगा। आपकी दीर्घायु और उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं।'

यह भी पढ़ें...पेरिस: सुरंग में 6 घंटे फंसे रही हाई स्पीड ट्रेन, यात्रियों का हुआ ये हाल

वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी योगी आदित्यनाथ को बधाई दी। ट्विटर पर दिए बधाई संदेश में राजनाथ ने कहा, 'उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री, योगी आदित्यनाथ जी को जन्मदिवस की ढेरों शुभकामनाएं। योगीजी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश विकास एवं सुशासन के पथ पर तेजी से अग्रसर है। मैं उनके उत्तम स्वास्थ्य की एवं दीर्घायु होने की प्रभु से कामना करता हूं।'

इससे पहले उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाइक और डेप्युटी सीएम दिनेश शर्मा ने भी मुख्यमंत्री को जन्मदिन की बधाई दी। उन्होंने सीएम से उनके निवास पर मुलाकात कर शुभकामनाएं दीं।

Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story