×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

पेरिस: सुरंग में 6 घंटे फंसे रही हाई स्पीड ट्रेन, यात्रियों का हुआ ये हाल

मंगलवार को पेरिस में हाई स्पीड ट्रेन से यात्रा कर रहे यात्रियों की जान खतरे में पड़ गई। सुरंग से गुजर रही ट्रेन बिजली गुल होने की वजह से 6 घंटे तक फंस गई।

Dharmendra kumar
Published on: 5 Jun 2019 12:26 PM IST
पेरिस: सुरंग में 6 घंटे फंसे रही हाई स्पीड ट्रेन, यात्रियों का हुआ ये हाल
X

पेरिस: मंगलवार को पेरिस में हाई स्पीड ट्रेन से यात्रा कर रहे यात्रियों की जान खतरे में पड़ गई। सुरंग से गुजर रही ट्रेन बिजली गुल होने की वजह से 6 घंटे तक फंस गई।

दरअसल बिजली गुल हो जाने के कारण मंगलवार को पेरिस की हाई स्पीड ट्रेन में सवार यात्री करीब छह घंटे तक सुरंग के भीतर फंसे रहे। इस दौरान गर्मी और रोशनी की कमी के साथ-साथ उन्हें शौचालय की कमी से भी जूझना पड़ा।

यह भी पढ़ें…कश्मीर: ईद के दिन आतंकियों की नापाक हरकत, महिला की गोली मार कर की हत्या

फ्रेंच रेल ऑपरेटर एसएनसीएफ ने बताया कि बार्सिलोना जा रही ट्रेन पेरिस के बाहर सुरंग में फंस गई। बिजली हालांकि 10-15 मिनट के लिए ही गई थी लेकिन ट्रेन जहां रूकी थी, उस वजह से वह देर तक स्टार्ट नहीं हुई।

यह भी पढ़ें…कांस्टेबल से हेड कांस्टेबल पदों पर पदोन्नति का आधार वरिष्ठता: हाईकोर्ट

सुरंग के भीतर फंसे हुए यात्रियों को लाने के लिए एक नयी ट्रेन भेजी गई, लेकिन इससे कोई लाभ नहीं हुआ। यात्रियों को एसएनसीएफ कर्मचारियों, पुलिस और अग्निशमन दल के कर्मियों ने मिलकर सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।



\
Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story