×

बाबा की काशी से प्रधानमंत्री मोदी करेंगे सदस्यता अभियान की शुरूआत

भाजपा के एक पदाधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 6 जुलाई को काशी में पार्टी के सदस्यता अभियान की भी शुरूआत करेंगे। इस दौरान मोदी लोकसभा चुनाव के दौरान बेहतरीन ढंग से संगठन का कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं को भी सम्मानित करेंगे।

Roshni Khan
Published on: 27 Jun 2019 12:14 PM IST
बाबा की काशी से प्रधानमंत्री मोदी करेंगे सदस्यता अभियान की शुरूआत
X

लखनऊ: प्रधानमंत्री आगामी 6 जुलाई को अपने संसदीय क्षेत्र काशी आने की तैयारी में हैं। वह इस दौरान कई योजनाओं का शिलान्यास करने के साथ ही वृक्षारोपण कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री की शपथ लेने के बाद वह पहली बार काशी आ रहे हैं। हालांकि अभी कार्यक्रम को अंतिम रूप नहीं दिया गया है लेकिन उनके संसदीय क्षेत्र में दौरे को लेकर तैयारियां शुरू हो गयी हैं।

ये भी देंखे:UP में जंगल राज 15 दिन में तीसरा डबल मर्डर, दहशत में हैं लोग

भाजपा के एक पदाधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 6 जुलाई को काशी में पार्टी के सदस्यता अभियान की भी शुरूआत करेंगे। इस दौरान मोदी लोकसभा चुनाव के दौरान बेहतरीन ढंग से संगठन का कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं को भी सम्मानित करेंगे।

ये भी देंखे:INDvsWI: विराट को परेशानी में डालने के लिए काफी है आज की पिच और मौसम

इसके पहले मोदी पिछले महीने 26 मई को लोकसभा का चुनाव जीतने के बाद काशी कीजनता का आभार व्यक्त करने वाराणसी पहंुचे थें। लेकिन प्रधानमंत्री बनने के बाद यह उनका पहला दौरा होगा।

Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story