×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

काशी के मंदिर की पहचान में इसलिए कामयाब हुए PM मोदी, सबको कर दिया हैरान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्विटर पर काफी सक्रिय रहते हैं और ट्विटर पर उनका दो अकाउंट है। पहला प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के नाम से और दूसरा खुद उनका व्यक्तिगत। शुक्रवार को लॉस्ट टेंपल्स नामक टि्वटर अकाउंट से एक प्राचीन मंदिर की तस्वीर डालकर लोगों को इस मंदिर की पहचान करने की चुनौती दी गई।

Dharmendra kumar
Published on: 16 Jan 2021 10:22 AM IST
काशी के मंदिर की पहचान में इसलिए कामयाब हुए PM मोदी, सबको कर दिया हैरान
X
प्रधानमंत्री पद का कार्यभार संभालने के कारण वे लगातार अपने संसदीय क्षेत्र का दौरा भले ही न कर पाते हों मगर वे शहर की हर गतिविधि पर नजर जरूर बनाए रखते हैं।

अंशुमान तिवारी

नई दिल्ली: काशी से दूसरी बार सांसद चुने गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा कहते रहे हैं कि यह नगरी उनके ह्रदय में बसी हुई है। 2014 में पहली बार सांसद चुने जाने के बाद उनका काशी से काफी अपनत्व भरा रिश्ता रहा है और वह हमेशा काशी की चिंता करते रहे हैं। प्रधानमंत्री पद का कार्यभार संभालने के कारण वे लगातार अपने संसदीय क्षेत्र का दौरा भले ही न कर पाते हों मगर वे शहर की हर गतिविधि पर नजर जरूर बनाए रखते हैं।

इसका प्रमाण उन्होंने शुक्रवार को भी दिया है जब उन्होंने ट्विटर पर काशी के एक प्रसिद्ध मंदिर की पहचान करके यह साबित कर दिया कि उनका इस शहर से कितना करीबी रिश्ता है। पीएम इसलिए इस मंदिर की पहचान करने में कामयाब रहे क्योंकि तीन साल पहले वे खुद इस तस्वीर को शेयर कर चुके हैं।

मंदिर की पहचान करने की चुनौती

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्विटर पर काफी सक्रिय रहते हैं और ट्विटर पर उनका दो अकाउंट है। पहला प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के नाम से और दूसरा खुद उनका व्यक्तिगत। शुक्रवार को लॉस्ट टेंपल्स नामक टि्वटर अकाउंट से एक प्राचीन मंदिर की तस्वीर डालकर लोगों को इस मंदिर की पहचान करने की चुनौती दी गई।



ये भी पढ़ें...किसान आंदोलनः ये दे रहे हैं तन, मन और धन से किसान आंदोलन को धार

अमेरिकी लेखक के कथन का जिक्र

लोगों से यह सवाल पूछा गया था कि क्या आप बता सकते हैं कि यह मंदिर किस महान शहर में स्थित है? इस ट्वीट के साथ कैप्शन में प्रसिद्ध अमेरिकी लेखक मार्क ट्वेन के शहर के बारे में लिखे गए चर्चित वाक्यांश का भी जिक्र किया गया है। ट्वेन ने लिखा था कि इतिहास से भी प्राचीन, परंपराओं से भी पुराना, किंवदंतियों से भी प्राचीन और जो उन सभी प्राचीनताओं को एक साथ संजोकर रखता हो। क्या आप इस शहर को पहचान सकते हैं?

पीएम मोदी ने की सही पहचान

लॉस्ट टेंपल्स नामक टि्वटर अकाउंट ने शुक्रवार की दोपहर करीब दो बजे के आसपास यह ट्वीट किया था और इसके 4 घंटे बाद प्रधानमंत्री ने अपने व्यक्तिगत ट्विटर अकाउंट से इसका सही जवाब देते हुए मंदिर की सही पहचान की। प्रधानमंत्री ने सवाल का सही जवाब देकर हर किसी को हैरान कर दिया। इस प्रसिद्ध मंदिर से जुड़ी खास बात यह थी कि प्रधानमंत्री मोदी तीन साल पहले खुद इस तस्वीर को शेयर कर चुके हैं।

ये भी पढ़ें...अब तक तैयार वैक्सीनों की भारत में कीमत, यहां जानें पूरी डिटेल

Varanasi

काशी का प्रसिद्ध रत्नेश्वर महादेव मंदिर

प्रधानमंत्री ने सवाल का जवाब देते हुए लिखा है कि मैं निश्चित रूप से इस मंदिर की पहचान कर सकता हूं। यह काशी का प्रसिद्ध रत्नेश्वर महादेव मंदिर है। अपने जवाब के साथ प्रधानमंत्री ने 2017 के देव दीपावली महोत्सव की फोटो भी संलग्न की है। 2017 में 3 नवंबर को देव दीपावली का महोत्सव मनाया गया था और फोटो में महोत्सव के दौरान रत्नेश्वर महादेव मंदिर असंख्य दीपों के प्रकाश से और भी खूबसूरत लग रहा है। पीएम मोदी के जवाब के बाद लॉस्ट टेंपल्स अकाउंट की ओर से उन्हें धन्यवाद भी दिया गया है। देर रात तक इसे 10,000 से अधिक लोग शेयर कर चुके थे जबकि 80000 से अधिक रीट्वीट किए गए थे।

ये भी पढ़ें...कोरोना से जंग अब जीत की ओर

काशी से पीएम का अपनत्व का रिश्ता

प्रधानमंत्री मोदी लॉस्ट टेंपल्स अकाउंट को फॉलो करते हैं। प्रधानमंत्री ने 2017 के देव दीपावली महोत्सव के बाद काशी की कई तस्वीरें शेयर की थी। उन तस्वीरों में रत्नेश्वर महादेव मंदिर की यह खूबसूरत तस्वीर भी थी। प्रधानमंत्री के जवाब के बाद काशी में भी इसकी खूब चर्चा है और लोगों का कहना है कि निश्चित रूप से काशी प्रधानमंत्री मोदी के हृदय में बसती है और शहर से जुड़ी हर गतिविधि पर उनकी हमेशा नजर बनी रहती है। इसी कारण वे इस तस्वीर की सही पहचान करने में कामयाब हुए।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story