×

मोदी देंगे गिफ्ट ही गिफ्ट: बनारसियों में खुशी की लहर, होगा करोड़ों का शिलान्यास

एक लम्बे समय के बाद प्रधानमंत्री नर्रेन्द्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करने जा रहे हैं। वाराणसी में लगभग 9000 हजार करोड़ रुपये की 135 परियोजनायें निर्माणाधीन हैं।

Newstrack
Published on: 7 Nov 2020 8:19 PM IST
मोदी देंगे गिफ्ट ही गिफ्ट: बनारसियों में खुशी की लहर, होगा करोड़ों का शिलान्यास
X
बनारसियों को दीपावली का उपहार देंगे PM मोदी, करोड़ों की योजनाओं का करेंगे लोकार्पण

श्रीधर अग्निहोत्री

लखनऊ: एक लम्बे समय के बाद प्रधानमंत्री नर्रेन्द्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करने जा रहे हैं। वाराणसी में लगभग 9000 हजार करोड़ रुपये की 135 परियोजनायें निर्माणाधीन हैं। प्रधानमंत्री जी के साढ़े छः साल के कार्यकाल में वाराणसी में विकास एवं जनकल्याणकारी योजनाओं में कीर्तिमान स्थापित किया गया है। अब तक उनके द्वारा वाराणसी के लिए 8500 करोड़ रुपये लागत की 157 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया गया जा चुका है।

वर्चुअल माध्यम होगा लोकार्पण

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 9 नवम्बर, को वाराणसी की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण वर्चुअल माध्यम से करेंगे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के द्वारा इस आयोजन में सम्मिलित होंगे। प्रवक्ता ने बताया कि वाराणसी में बीएचयू कैंसर सेन्टर व लहरतारा कैंसर सेन्टर का निर्माण कराया गया है। इन दोनों चिकित्सालयों में अब तक 3 लाख से अधिक रोगियों का इन्वेस्टिगेशन व हजारों रोगियों का रजिस्ट्रेशन, सर्जरी, कीमोथेरेपी, रेडियोथेरिपी व रेडियो डाइग्नोसिस किया जा चुका है।

ये भी पढ़ें: अजय लल्लू ने योगी सरकार पर बोला हमला, डेंगू में लापरवाही और कोरोना से हारी

इतनी योजनाएं हो चुकी है पूरी

बीएचयू में सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, 150 शैया का सुपरस्पेशियलिटी ई.एस.आई.सी. अस्पताल बना है। आयुर्वेदिक काॅलेज का निर्माण, जिला महिला चिकित्सालय में 100 शैय्या के मैटरनिटीविंग तथा बीएचयू में वैदिक विज्ञान केन्द्र की स्थापना आदि के कार्य हुए। पं. दीन दयाल हस्तकला संकुल एवं व्यापार केन्द्र की स्थापना की गई। वाराणसी में पेयजल एवं जल निकासी के अन्तर्गत ट्रांस वरुणा कार्य, दो बड़े एसटीपी, सीवर एवं पम्पिंग मेन्स के कार्य, नगरीय पेयजल सम्पूर्ति के कार्य, व शहर में 47,272 पेयजल गृह संयोजन के कार्य हुए। साथ ही, ग्रामीण क्षेत्रों में भी 12 गाँवों में पेयजल योजनायें बनीं।

सड़क एवं सेतु निर्माण कार्य

सड़क एवं सेतु निर्माण कार्य के अन्र्तगत बाबतपुर-वाराणसी फोरलेन, वाराणसी रिंगरोड फेज-1 चैकाघाट-लहरतारा फ्लाईओवर, बलुवा घाटपर गंगा सेतु, गंगा नदी के सामने घाट पर पुल निर्माण, मण्डुवाडीह रेलवे स्टेशन पर फ्लाईओवर का निर्माण, पंचकोसी मार्ग के चैड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य हुआ। इसके अतिरिक्त अन्य मार्गो के चैड़ीकरण, सुदृढ़ीकरण, सतह सुधार आदि कार्य कराये गये।

विद्युत आपूर्ति एवं सुधार में पुरानी काशी एवं नयी काशी में आईपीडीएस अन्तर्गत अन्डर ग्राउण्ड केबल डालकर झूलते व जर्जर बिजली का जाल खत्म किया गया। उद्योग एवं रोजगार के अन्तर्गत पं0 दीनदयाल हस्तकला संकुल का निर्माण, 4 लाख लीटर दैनिक क्षमता की डेयरी, अन्तर्राष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान, अटल इन्क्यूबेशन सेन्टर, मालवीय एथिक सेन्टर, मल्टी मोडल टर्मिनल आदि का निर्माण कराया गया।

ये भी पढ़ें: भाजपा होगी गायब: सपा-प्रसपा अगर साथ आ जाए, अमित जानी का बयान

प्रवक्ता ने बताया कि वाराणसी शहर में नगर निगम द्वारा विभिन्न अवस्थापना एवं विकास कार्य कराये गये। इनमें इंटीग्रेटेड कमाण्ड कन्ट्रोल सेन्टर का निर्माण, विभिन्न जलाशयों का सौन्दर्यीकरण, हेरिटेजपोल लाइट, विभिन्न कुण्डों का जीर्णोद्धार, गंगा घाटों का हेरिटेज विकास, विभिन्न पार्को का सुन्दरीकरण आदि प्रमुख हैं। इसके अलावा, जनपद वाराणसी में वर्तमान में लगभग 9000 हजार करोड़ रुपये की सड़क, सेतु निर्माण, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा, पेयजल एवं जल निकासी, ऊर्जा, गंगा उद्योग एवं रोजगार, आवास एवं भवन निर्माण, स्मार्टसिटी योजना के अन्तर्गत नगरीय सुविधाओं के विकास की 135 परियोजनायें निर्माणाधीन है।

Newstrack

Newstrack

Next Story