TRENDING TAGS :
पुलिस-बदमाशों में मुठभेड़: गिरोह में निलम्बित सिपाही-होमगार्ड भी शामिल, हुए गिरफ्तार
थाना बंडा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक ठगों के गैंग को गिरफ्तार करने पहुंची थी। तभी गिरोह के 6 सदस्यों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
शाहजहांपुर: नकली सोने की मूर्ती बेचना और पैसे डबल करने का लालच देकर ठगी की घटनाओं को अंजाम दिया जाता था। पुलिस ने ऐसे ही गिरोह के 6 सदस्यों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। जिसमें 10 साल से निलंबित चल रहा एक सिपाही और एक होमगार्ड भी शामिल है। पुलिस ने उनके पास से नकली सोने की मूर्ती, नकली नोट, पुलिस की वर्दी, कार और बाइक बरामद की है। गिरोह के पास से भारी तादाद में अवैध असलाह भी मिला है। फिलहाल पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया है।
ये भी पढ़ें:सहारनपुर पहुंचे कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, किसानों को बताया केंद्रीय बजट के फायदे
तभी गिरोह के 6 सदस्यों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी
थाना बंडा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक ठगों के गैंग को गिरफ्तार करने पहुंची थी। तभी गिरोह के 6 सदस्यों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से नकली सोने की मूर्ती नकली नोट पुलिस की वर्दी समेत कार और बाइक बरामद की है। सभी से जब थाने में पूछताछ की गई तो काफी चौकाने वाले खुलासे हुए। ठगी गैंग एक दस साल से निलम्बित चल रहा सिपाही और होमगार्ड चलाता था।
गिरोह का सरगना निलम्बित सिपाही 10 साल पहले शाहजहांपुर में तैनाती के दौरान एक एटीएम लूटा था, तब उसको जेल भेजा गया था, तीन साल बाद जमानत पर छूटा तो उसने नकली एसओजी की टीम बनाकर लूट करना शुरू कर दी थी। पुलिस ने फिर उसको जेल भेजा था, लेकिन जमानत पर छूटने के बाद अब नकली सोने की मूर्ती बेचकर और पैसा डबल का लालच देकर ठगी की घटनाओं को अंजाम देने लगा। पुलिस ने पूछताछ के बाद सभी जेल भेज दिया है।
ये भी पढ़ें:टिकट बुकिंग पर कैशबैक: मिलेगा 200 रुपए, ऐसे उठाएं सुविधा का फायदा
ठगी करने वाले गैंग के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई थी
एसपी एस आनन्द का कहना है कि, ठगी करने वाले गैंग के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई थी। जिसमें गैंग के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गैंग में 10 साल से निलम्बित चल रहा सिपाही और एक होमगार्ड भी शामिल है। जिनको जेल भेजा जा रहा है। एसपी ने बताया कि, 10 साल पहले सिपाही ने एटीएम लूट की थी, तब से वह निलम्बित चल रहा है। जेल भी गया था लेकिन जमानत पर बाहर आने के बाद उसने क्राइम करना नही छोड़ा था। फिलहाल सभी को जेल भेजा जा रहा है।
रिपोर्ट- आसिफ अली
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।