×

गिरफ्तार आप सांसद संजय सिंह की पत्नी, साथ में कार्यकर्ता भी मौजूद

आम आदमी पार्टी ने गुरुवार को एलान किया था कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती पर प्रदेश की सभी विधानसभा कमेटियां अपने-अपने तहसील मुख्यालयों पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को पुष्प अर्पित करने के बाद प्रतिमा के सामने ही पूरे दिन का उपवास रखेंगे और यह मांग करेंगे कि योगी प्रदेश की बेटियों को सुरक्षा दो, नहीं तो योगी गद्दी छोड़ दो।

Newstrack
Published on: 2 Oct 2020 8:34 AM GMT
गिरफ्तार आप सांसद संजय सिंह की पत्नी, साथ में कार्यकर्ता भी मौजूद
X
गिरफ्तार आप सांसद संजय सिंह की पत्नी, साथ में कार्यकर्ता भी मौजूद (social media)

लखनऊ: यूपी में बच्चियों व महिलाओं के साथ लगातार हो रही दुष्कर्म और अपराध की घटनाओं के विरोध में अनशन करने जा रही आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह की पत्नी अनीता सिंह को पुलिस ने प्रयागराज में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा राजधानी लखनऊ में भी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता वैभव माहेश्वरी को उनके गोमती नगर, विश्वासखंड स्थित आवास पर नजरबंद कर रखा है। जबकि लखनऊ की सदर तहसील में गांधी प्रतिमा पर अनशन के लिए पहुंचे आम आदमी पार्टी के करीब डेढ़ दर्जन कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है।

ये भी पढ़ें:RBI का नया नियम: ATM कार्ड को लेकर करें ये 3 बदलाव, नहीं होगा नुकसान

आम आदमी पार्टी ने गुरुवार को एलान किया था

आम आदमी पार्टी ने गुरुवार को एलान किया था कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती पर प्रदेश की सभी विधानसभा कमेटियां अपने-अपने तहसील मुख्यालयों पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को पुष्प अर्पित करने के बाद प्रतिमा के सामने ही पूरे दिन का उपवास रखेंगे और यह मांग करेंगे कि योगी प्रदेश की बेटियों को सुरक्षा दो, नहीं तो योगी गद्दी छोड़ दो।

इसी क्रम में राजधानी लखनऊ की बक्शी का तालाब तहसील में सहप्रभारी ब्रिज कुमारी के नेतृत्व में आप कार्यकर्ता गांधी जी के चित्र पर माल्यापर्ण के बाद शांतिपूर्वक उपवास कर रहे है। इनके हाथों में तख्तियां है, जिन पर लिखा हुआ है कि योगी जी बेटियों को सुरक्षा दो, वरना गद्दी छोड़ दो। इसी तरह सरोजनी नगर तहसील में आप नेता बृजेश तिवारी तथा मलिहाबाद तहसील में आप नेता अफरोज आलम के नेतृत्व में अनशन का कार्यक्रम चल रहा है। इन सभी तहसीलों में पुलिस तैनात है लेकिन कोई अवरोध की खबर नहीं है।

ये भी पढ़ें:गांधी जी हुए गिरफ्तार: राजधानी में सपा का हल्लाबोल, कार्यकर्ताओं में आक्रोश

मुख्य प्रवक्ता वैभव माहेश्वरी ने न्यूजट्रैक से बातचीत में बताया

मुख्य प्रवक्ता वैभव माहेश्वरी ने न्यूजट्रैक से बातचीत में बताया कि गांधी जी की जयंती पर हमारे शांतिपूर्वक अनशन को भी योगी सरकार और उसकी पुलिस बर्दाश्त नहीं कर पा रही है। उन्होंने बताया कि उन्हे उनके आवास पर ही हाउस अरेस्ट कर दिया है तथा सदर तहसील में अनशन कर रहे सभी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि गांधी जयंती पर आप कार्यकर्ताओं ने महात्मा गांधी से सवाल किया है कि क्या यही भारत का संविधान है।

मनीष श्रीवास्तव

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Newstrack

Newstrack

Next Story