TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

हाथ आया गाजीपुर का खूंखार बदमाश, पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

पुलिस ने आखिरकार दो महीने पहले हुई लूट व हत्या के आरोपी शेरु को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को उसके बारे में गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।

Shreya
Published on: 18 Dec 2020 4:45 PM IST
हाथ आया गाजीपुर का खूंखार बदमाश, पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
X
हाथ आया गाजीपुर का खूंखार बदमाश, पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

गाजीपुर: पुलिस ने दो महीने पहले हुई लूट व हत्या के आरोपी शेरु उर्फ राम अवध को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया। बरेसर थानाध्यक्ष संजय मिश्र ने बताया कि देर रात मुखबिर से सूचना मिली कि दो महीने पहले हुए हत्या व लूट का आरोपी राम अवध उर्फ शेरु व उसका साथी तीराहीपुर हनुमान मंदिर के पास मौजूद है। खबर मिलते ही अपने टीम के साथ मुखबिर द्वारा बताए हुए स्थान के लिए रवाना हो गए। संजय मिश्र ने बताया की इसकी सूचना स्वाट टीम को भी दे दी गई थी।

पुलिस टीम पर की फायरिंग

बरेसर थानाध्यक्ष संजय मिश्र ने बताया कि जैसे ही पुलिस हनुमान मंदिर के पास पहुंची बदमाशों ने टीम पर फायरिंग कर दी। लेकिन टीम ने अपने आप को बचाते हुए दोनों बदमाशों को पकड़ लिया। पुलिस ने बताया कि पकड़े गये बदमाश राम अवध राजभर उर्फ शेरु निवासी रेंगा थाना बरेसर, राहुल राय निवासी देवरिया थाना जमानियां हैं।

यह भी पढ़ें: यूपी: आंदोलन में भाग लेने वाले किसानों को दिया 50 लाख का नोटिस, जानें पूरी बात

पुलिस के मुताबिक राम अवध राजभर उर्फ शेरु के ऊपर 25000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था। वहीं इन बदमाशों के पास से लूट का 10,5,105 रुपये व हत्या में इस्तेमाल किया हुआ पिस्टल थम्ब स्कैनर व मोटरसाइकिल भी बरामद हुआ है।

दो महीने पहले हुई थी हत्या व लूट

बताते चलें की करीब दो महीने पहले परसा तीराहीपुर मार्ग स्थित बांकी तीराहे पर बदमाश सीएचसी संचालक से लाखों रुपये लूट कर भागने लगे तभी इनकी मोटरसाइकिल खराब हो गई। जिसके बाद इन्होंने पास में मौजूद एक बेगुनाह की गोली मारकर हत्या कर दी और उसकी बाईक लेकर फरार हो गये। तब से पुलिस बदमाशों के चिन्हित जगहों पर दबिश दे रही थी। आखिर कार पुलिस की मेहनत रंग लाई और बदमाशों को पकड़ने में सफलता मिली।

यह भी पढ़ें: गोरखपुर में दहाड़ेंगे गुजरात के शेर, 12 से सभी कर सकेंगे दीदार

gazipur police (फोटो- सोशल मीडिया)

शेरु ने क्षेत्र में आतंक मचा रखा था

गाजीपुर जनपद के विभिन्न थानो में शेरु ने आतंक मचा रखा था। शेरु व उसके साथी राहुल राय के ऊपर पहले से करीब 14 , 14 मुकदमे दर्ज हैं। शेरु व राहुल ने ना जाने कितने लोगों को अपना शिकार बनाया था। वहीं पुलिस भी एक शिकारी की तरह दोनों बदमाशों के पीछे पड़ी थी। आखिर कार शिकार पुलिस के हाथ लग गया।

बदमाशों को पकड़ने वाली टीम में बरेसर थानाध्यक्ष संजय कुमार मिश्र, उ0 नि0 जितेन्द्र उपाध्याय, का0 अवधेश सिंह राणा, ड्रॉ0 सुधीर शुक्ला, का0 यशवंत सिंह, का0 बिधि यादव, का0 प्रकाश यादव, का0 दिवाकर सिंह, का0 नीरज कुमार, का0 अमित कुमार, म0 का0 श्वेता सिंह, म0 का0 खुशबू पाठक रहे। वहीं स्वाट टीम में प्र0नि0 श्याम जी यादव, हे0 का0 रामभवन यादव, का0 राणा प्रताप सिंह, का0 विनय यादव, का0 आशुतोष सिंह, का0 भाई लाल, का0 विकाश श्रीवास्तव, का0 चा0 ओमप्रकाश शामिल रहे।

रिपोर्ट- रजनीश कुमार मिश्र

यह भी पढ़ें: इटावा: कांग्रेसियों के उपवास पर पुलिस ने फेरा पानी, आग बबूला हुए कार्यकर्ता

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Shreya

Shreya

Next Story