×

पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दो तस्करों को किया रंगे हाथों गिरफ्तार

एटा जनपद के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के निधौली रोड के ग्राम बारथर के समीप चकोरी गोदाम के पास पंजाब से तस्करी को लायी गयी 800 पेटी अवैध देशी शराब पुलिस व..

Deepak Raj
Published on: 4 March 2020 7:45 PM IST
पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दो तस्करों को किया रंगे हाथों गिरफ्तार
X

एटा। एटा जनपद के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के निधौली रोड के ग्राम बारथर के समीप चकोरी गोदाम के पास पंजाब से तस्करी को लायी गयी 800 पेटी अवैध देशी शराब पुलिस व आबकारी की संयुक्त टीम ने पकड़ी हैं।

ये भी पढ़ें-कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने साधा योगी सरकार पर निशाना, कही ऐसी बात

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि थाना कोतवाली देहात व थाना रिजोर पुलिस द्वारा जनपदीय स्वॉट टीम तथा आबकारी टीम एटा के साथ संयुक्त कार्यवाही में पंजाब से तस्करी को लाई गयी अवैध गैरप्रान्तीय देशी शराब सहित दो शराब तस्करों संजीव पुत्र नंदलाल निवासी अम्बाला सदर हरियाणा, संजीव पुत्र जमादार निवासी तेपला थाना शम्बूक, पटियाला पंजाब को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी है।

दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है

3 मार्च को थाना कोतवाली देहात व थाना रिजोर पुलिस तथा जनपदीय स्वॉट टीम व आबकारी टीम एटा द्वारा चेकिंग के दौरान निधौली रोड से बारथर गांव को जाने वाली सड़क के किनारे, चकोरी गोदाम के पास पंजाब से तस्करी को दो कैन्टरों में छुपाकर लाई गयी अवैध गैरप्रांतीय शराब तथा उन कैन्टरों में से शराब को सप्लाई के लिये ले जाने वाले चार छोटे वाहनों सहित दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।

ये भी पढ़ें-मोदी सरकार की बड़ी सौगात: अब हर 6 महीने में बढ़ेगी इन कर्मचारियों की सैलरी

पुलिस ने मौके से वाहनों में रखी 800 पेटी अवैध गैरप्रांतीय देशी शराब क्रेजी रोमियो व्हीस्की की बरामद की गयी है। बरामद शराब की अनुमानित कीमत करीब 25 लाख रुपए है।

सामूहिक रूप से अवैध शराब तस्करी का कार्य करते हैं

पूछताछ में अभियुक्तों ने सामूहिक रूप से बताया कि त्यागी यादव उर्फ शिव कुमार निवासी जलेसर (स्कार्पियो मालिक), रोहित यादव निवासी जलेसर (जायलो मालिक), भूपेंद्र निवासी जलेसर, भोला निवासी पिलुआ तथा सुभाष निवासी जलेसर इन पांचों लोगों के साथ मिलकर वे अवैध शराब तस्करी का कार्य करते हैं।

ये भी पढ़ें-बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी, मोदी सरकार करने जा रही ये काम

इस प्रकार इस अवैध धन्धे में संलिप्त अभियुक्तगण अपने व्यक्तिगत लाभ के लिये दूसरे प्रान्त से सस्ते दर पर शराब खरीद कर महंगी दर पर बेचकर उ.प्र. सरकार के राजस्व को नुकसान पहुंचा रहे हैं। इस संबंध में अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना कोतवाली देहात पर मुअसं- 104/2020 धारा 60, 63, 72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर प्रभावी वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। साथ ही प्रकाश में आए फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं।



Deepak Raj

Deepak Raj

Next Story