×

पुलिस ने FIR के बदले मांगे 5000 रुपए, पीड़िता से कराया ऐसा, जानकर हो जाएंगे दंग

सोशल मीडिया पर जब पीड़ित महिला के बयान को लेकर हल्ला मचाने के बाद लोगों ने पुलिस की आलोचना करना शुरू कर दी। तो वहीं बस्ती पुलिस ने अपने बचाव में एक नया वीडियो जारी किया गया है, जिसमें पीड़ित परिवार की महिला कह रही है कि उसने पुलिस की ओर से 5000 रूपए मांगने से संबंधित कोई बयान नहीं दिया है।

Newstrack
Published on: 16 Nov 2020 8:16 PM IST
पुलिस ने FIR के बदले मांगे 5000 रुपए, पीड़िता से कराया ऐसा, जानकर हो जाएंगे दंग
X
पुलिस ने FIR के बदले मांगे 5000 रुपए, पीड़िता से कराया ऐसा, जानकर हो जाएंगे दंग

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बस्ती में दुष्कर्म की शिकार किशोरी का शव मिलने के बाद पुलिस का बेहद घिनौना रूप सामने आया है। पीड़ित परिवार ने पुलिस पर रिपोर्ट लिखने के लिए 5000 रूपये मांगने का आरोप लगाया है। इस हंगामे के बाद बचाव में आई पुलिस ने आरोप लगाने वाली महिला का नया वीडियो जारी किया है, जिसमें महिला ने खुद की मानसिक अवस्था ठीक ना होने का दावा करते हुए आरोप वापस ले लिया है। लेकिन इस गंभीर मामले में अब तक उत्तर प्रदेश पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की है।



ये भी पढ़ें: किसान की मौत पर भड़के AAP नेता, बोले समस्या सुलझाने में नाकाम योगी सरकार

पुलिस ने पीड़िता परिवार से मांगे 5000 रूपए?

सोशल मीडिया पर जब पीड़ित महिला के बयान को लेकर हल्ला मचाने के बाद लोगों ने पुलिस की आलोचना करना शुरू कर दी। तो वहीं बस्ती पुलिस ने अपने बचाव में एक नया वीडियो जारी किया गया है, जिसमें पीड़ित परिवार की महिला कह रही है कि उसने पुलिस की ओर से 5000 रूपए मांगने से संबंधित कोई बयान नहीं दिया है।



अगर किसी वीडियो में ऐसा है तो वह गलती से उसके मुंह से निकल गया होगा। उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। ऐसे में कोई बात कह दी होगी, लेकिन पुलिस वालों ने उसे रिश्वत नहीं मांगी है।

ये भी पढ़ें:OnePlus के इस शानदार स्मार्टफोन में होगा बड़ा बदलाव, मिलेंगे गजब के फीचर्स

बस्ती के पुलिस कप्तान ने थाना प्रभारी को किया निलंबित

वहीं, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद भी उत्तर प्रदेश पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने इस मामले पर कोई संज्ञान नहीं लिया है। बस्ती के पुलिस कप्तान हेमराज मीणा ने भी एक बयान जारी किया है, जिसमें उन्होंने युवती की लाश मिलने के बाद खुद मौके पर जाने की जानकारी दी है।



उन्होंने बताया कि मामले को देखते हुए कलवारी के थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है। लेकिन उन्होंने 5000 रूपए की रिश्वत के मामले पर जवाब देने से बचते दिखे।

रिपोर्ट,

अखिलेश तिवारी

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Newstrack

Newstrack

Next Story