×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अवैध शराब के कारोबार का किया भंडाफोड़

मौके से 356 पव्वे तैयार, 50 लीटर केमिकल, 100 लीटर तैयार शराब, 1 लीटर कैरामिल रंगीन, करीब 10000 खाली पव्वे, करीब 14000 ढक्कन, 100 पेटी खाली गत्ता,भारी मात्रा में रेपर व होलोग्राम तथा तस्करी में प्रयुक्त एक सेंट्रो कार व एक बोलेरो पिकअप बरामद की गई है।

Newstrack
Published on: 22 July 2020 10:41 AM IST
पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अवैध शराब के कारोबार का किया भंडाफोड़
X

एटा:खबर जनपद से है जहाँ कोतवाली देहात पुलिस तथा जनपदीय स्वाट टीम की संयुक्त छापेमारी में अवैध शराब की रिफिलिंग का भंडाफोड़ किया गया वही कैमिकल से तैयार की गई करीब 100 लीटर शराब, 356 तैयार क्वार्टर, 50 लीटर कैमिकल,भारी मात्रा में खाली क्वार्टर, होलोग्राम, रैपर व ढक्कन तथा तस्करी में प्रयुक्त दो चार-पहिया वाहन सहित दो शातिर शराब तस्कर गिरफ्तार किये हैं।

पत्रकार की अस्पताल में मौत, बेटियों के सामने मारी थी गोली, चौकी इंचार्ज सस्पेंड

दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा सुनील कुमार सिंह के निर्देशन में अवैध शराब की बरामदगी व शराब माफियाओं की धर-पकड़ अभियान में थाना कोतवाली देहात पुलिस तथा जनपदीय स्वाट टीम द्वारा कैमिकल से शराब बनाते हुए दो शराब तस्करों को गिरफ्तार कर भरे हुए 356 पव्वे अवैध शराब,100 लीटर तैयार शराब, 50 लीटर केमिकल तथा भारी मात्रा में खाली पव्वे, होलोग्राम, रैपर व ढक्कन तथा तस्करी में प्रयुक्त एक सेंट्रो कार व एक बोलेरो पिकअप बरामद करने में सफलता प्राप्त की गयी है।वही एसएसपी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि कोतवाली देहात पुलिस तथा जनपदीय स्वाट टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर संयुक्त कार्यवाही में आगरा रोड नहर की पटरी के पास वन विभाग के जंगल की जमीन पर कैमिकल से शराब बनाते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।

खुशखबरी: भारत में जल्द आएगी वैक्सीन, सिर्फ इतनी होगी कीमत

ये चीज़े हुई बरामद

मौके से 356 पव्वे तैयार, 50 लीटर केमिकल, 100 लीटर तैयार शराब, 1 लीटर कैरामिल रंगीन, करीब 10000 खाली पव्वे, करीब 14000 ढक्कन, 100 पेटी खाली गत्ता,भारी मात्रा में रेपर व होलोग्राम तथा तस्करी में प्रयुक्त एक सेंट्रो कार व एक बोलेरो पिकअप बरामद की गई है। पुलिस बल को आता देख दो अभियुक्त अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले।

ऐसे बेचते थे शराब

पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे अपने भागे हुए साथियों के साथ मिलकर दीपू निवासी माड़ई, नारखी जनपद फिरोजाबाद से अल्कोहल लेते हैं तथा कैमिकल से शराब के अतिरिक्त क्वार्टर तैयार कर बेचते हैं।इस प्रकार इस अवैध धन्धे में संलिप्त अभियुक्तगण अपने व्यक्तिगत लाभ के लिये कैमिकल से शराब तैयार कर उ0प्र0 राज्य में बेचने हेतु अधिक शराब बनाकर एवं उस पर रैपर, होलोग्राम तथा ढक्कन लगाकर उ0प्र0 सरकार के राजस्व को नुकसान पहुँचा रहे हैं। इस संबंध में अभियुक्तों के विरुद्ध थाना कोतवाली देहात में एफआईआर पंजीकृत कर थानास्तर से आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है, साथ ही फरार तथा प्रकाश में आए अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु सार्थक प्रयास किये जा रहे हैं।

रिपोर्टर- मोहसिन रशीद, एटा

टंडन जी थे, हरदिल अजीज़ नेता



\
Newstrack

Newstrack

Next Story