×

एक्शन में सहारनपुर पुलिस: क्लीन ऑपरेशन जारी, मुठभेड़ में बदमाशों का पर्दाफाश

थाना कोतवाली क्षेत्र नालोनी गांव के पास कुछ बदमाशों के होने की सूचना थाना बेहट प्रभारी को मिली थी जिसकी सूचना उन्होंने तत्काल एसएसपी और एसओजी को दी। एसपी ने पुलिस फोर्स और एसओजी के साथ जाकर पूरा मोर्चा संभाला।

Newstrack
Published on: 16 March 2021 4:23 PM IST
एक्शन में सहारनपुर पुलिस: क्लीन ऑपरेशन जारी, मुठभेड़ में बदमाशों का पर्दाफाश
X
एक्शन में सहारनपुर पुलिस: क्लीन ऑपरेशन जारी, मुठभेड़ में बदमाशों का पर्दाफाश

सहारनपुर : सहारनपुर पुलिस का क्लीन ऑपरेशन लगातार जारी है जी हां सहारनपुर में बदमाशों की खैर नहीं। पुलिस लगातार बदमाशों को मुठभेड़ में पकड़ने का काम जारी रखे हुए हैं। आज सहारनपुर पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ हुई और एक बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान पकड़ने में सफलता हासिल कर ली जबकि दूसरा बदमाश फरार होने में सफल रहा फिलहाल फरार बदमाश को कॉम्बिन पर पुलिस ढूंढ रही है।

सहारनपुर पुलिस का क्लीन ऑपरेशन लगातार जारी

थाना कोतवाली क्षेत्र नालोनी गांव के पास कुछ बदमाशों के होने की सूचना थाना बेहट प्रभारी को मिली थी जिसकी सूचना उन्होंने तत्काल एसएसपी और एसओजी को दी। एसपी ने पुलिस फोर्स और एसओजी के साथ जाकर पूरा मोर्चा संभाला। पुलिस ने जब चेकिंग के दौरान इन बाइक सवार बदमाशों को रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों ने पुलिस पर फायर झोंक दिया। जवाबी कार्रवाई में हुई फायरिंग में एक बदमाश गोली लगने के कारण घायल हो गया।

पकड़ा गया बदमाश गोली लगने के कारण हुआ घायल

इस शातिर बदमाश की पहचान अकरम निवासी टोडरपुर के रूप में हुई है। एसपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश गोली लगने के कारण घायल हो गया है इसे इलाज के लिए सीएससी बेहट में भेजा गया है। हाल फिलहाल में ही इस बदमाश ने थाना बेहट क्षेत्र थाना देहात कोतवाली क्षेत्र में लूट की घटनाओं का अंजाम दिया था।

ये भी पढ़े....एक हफ्ते में समीरा रेड्डी ने कम किया अपना वजन, सोशल मीडिया पर शेयर किया सिक्रेट

[video width="640" height="352" mp4="https://newstrack.com/wp-content/uploads/2021/03/saharanpur-video.mp4"][/video]

बदमाश के पास बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल हुई बरामद

यह शातिर बदमाश है इसके खिलाफ पिछले मामले खंगाले जा रहे हैं। इस शातिर बदमाश का अपराधिक इतिहास भी लंबा चौड़ा बताया जा रहा है कि फरार हुए बदमाश को पकड़ने के लिए काम्बिंग जारी है। जल्द ही वह भी पुलिस की गिरफ्त में होगा। पकड़े गए बदमाश के पास से बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है।

ये भी पढ़े....UP Weather Update: इन इलाकों में बदलेगा मौसम, 18 से 20 मार्च तक होगी बारिश

रिपोर्ट : नीना जैन

दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Newstrack

Newstrack

Next Story