×

फ्रंट रोड पर है पुलिस का पहरा, लोगों ने ढूढ़ निकाले चोर रास्ते

उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले मे लाक डाउन के दौरान पुलिस और पब्लिक मे शाह मात का खेल शुरू हो गया है। पुलिस ने लाक डाउन का लोगों को पाबंद करने के लिए फ्रंट रोड पर पहरा बिठा दिए हैं।

Dharmendra kumar
Published on: 25 April 2020 1:11 AM IST
फ्रंट रोड पर है पुलिस का पहरा, लोगों ने ढूढ़ निकाले चोर रास्ते
X

अमेठी: उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले मे लाक डाउन के दौरान पुलिस और पब्लिक मे शाह मात का खेल शुरू हो गया है। पुलिस ने लाॅकडाउन का लोगों को पाबंद करने के लिए फ्रंट रोड पर पहरा बिठा दिए हैं। लेकिन पब्लिक है जो लाक डाउन मे घर के अंदर रहने को तैयार नहीं है। नतीजे मे पुलिस मुख्य द्वार पर ड्यूटी दे रही और लोग चोर रास्ते से निकल कर सड़क पर बाइक और साइकिल दौड़ा रहे हैं।

शुक्रवार को ये नजारा जनपद के फुरसतगंज के रायबरेली-अमेठी सीमा सील पर स्थित खालिसपुर ग्राम पंचायत के पूरे शीतल के बगल गांव का है। यहां के मुख्य मार्गो पर पुलिस की चौकसी है, कोई एक सड़क पर दिख भर जाए पुलिस बूट और डंडे पटक कर उसे बैरंग लौटा दे रही।

यह भी पढ़ें...COVID-19: दिल्‍ली में लाॅकडाउन की उड़ी धज्जियां, सोशल डिस्‍टेंसिंग हुई तार-तार

इस सख्ती को देखकर और पुलिस की निगाह बचाकर निकलने के लिए लोगों ने पीछे का चोर रास्ता ढूंढ़ निकाला। खुद तो खुद लोग औरो को भी इधर से उधर जाने के यही रास्ते बता रहे हैं। कभी कभार इक्का दुक्का चलने वाली खस्ताहाल रोड पर फिलवक्त धड़ल्ले से गाड़ियां दौड़ रही।

यह भी पढ़ें...जमात के नाम पर मुस्लिमों का उत्पीड़न: पूर्व नौकरशाहों ने मुख्यमंत्रियों को लिखी चिट्ठी

आपको बता दें कि जिलाधिकारी अमेठी अरुण कुमार ने पड़ोसी जिले रायबरेली मे दो दिन के अंदर तीन दर्जन से ऊपर मिले कोरोना पाजिटिव मरीजो के मिलने के बाद रायबरेली-अमेठी सीमा पूरी तरह सील करने के निर्देश दिए थे। डीएम ने केवल राहत सामग्री व खाद्य पदार्थों के वाहनों का आवागमन जारी रखने को कहा था। यही नही डीएम ने रायबरेली के साथ साथ प्रतापगढ़ और सुलतानपुर की सीमाओं को भी सील करने के निर्देश दिए थे।

Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story