×

COVID-19: दिल्‍ली में लाॅकडाउन की उड़ी धज्जियां, सोशल डिस्‍टेंसिंग हुई तार-तार

देश की राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को लाॅकडाउन की धज्जियां उड़ाई गईं। दिल्ली के चांदनी चौक और शास्‍त्री पार्क क्षेत्र में भारी संख्या में लोगों की भीड़ खरीददारी करने किए गलियों में निकल पड़ी। इस दौरान लोग सोशल डिस्‍टेंसिंग का मजाक बनाकर रख दिया।

Dharmendra kumar
Published on: 25 April 2020 1:04 AM IST
COVID-19: दिल्‍ली में लाॅकडाउन की उड़ी धज्जियां, सोशल डिस्‍टेंसिंग हुई तार-तार
X

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को लाॅकडाउन की धज्जियां उड़ाई गईं। दिल्ली के चांदनी चौक और शास्‍त्री पार्क क्षेत्र में भारी संख्या में लोगों की भीड़ खरीददारी करने किए गलियों में निकल पड़ी। इस दौरान लोग सोशल डिस्‍टेंसिंग का मजाक बनाकर रख दिया।

दिल्ली के चांदनी चौक के लाल कुआं बाजार और नॉर्थ दिल्‍ली के शास्‍त्री पार्क में काफी भीड़ जमा हो गई। वायरल तस्वीरों में दिख रहा है कि इस दौरान कुछ लोगों ने मास्‍क भी नहीं लगाया है, जबकि दिल्‍ली सरकार ने घर से बाहर नकलने पर मास्‍क अनिवार्य किया है।

यह भी पढ़ें...पालघर में साधुओं की हत्या: कांग्रेस ने ढूढ़ निकाला BJP कनेक्शन

चांदनी चौक और शास्त्री पार्क की ये तस्वीरें दिल्ली पुलिस पर भी सवाल खड़े कर रही हैं। दिल्ली पुलिस दावे कर रही है कि राजधानी में अच्छे तरीके से लॉकडाउन का पालन कराया जा रहा है, तो दूसरी तरफ लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाईं जा रही हैं। गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के मरीजों की तुलना में दिल्ली तीसरे नंबर पर है। पहले नंबर पर महाराष्ट्र, दूसरे नंबर पर गुजरात है।

यह भी पढ़ें...कोरोना मरीज ने अस्पताल में किया भांगड़ा, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि फेस मास्क पहनने से कोरोना के संक्रमण से बचा सकता है। इसके बाद मास्क पहनना दिल्ली में घर से बाहर निकलने वाले लोगों के लिए पूरी तरह अनिवार्य किया गया है।

दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 92 पहुंच गई है। राजधानी में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2376 हो गई है, इसमें 1518 मामले सक्रिय हैं। 808 लोग उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं।



Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story