×

मासूम को बुलेट पर बैठाकर बनारस की गलियों में घूमता रहा ये दारोगा, जानें पूरा मामला

महाशिवरात्रि के दिन वाराणसी पुलिस के दो अलग-अलग चेहरे देखने को मिलें। एक तरफ दशाश्वमेध इलाके में सड़क किनारे पूजा सामाग्री बेच रही महिला के साथ पुलिसवाले की बदसलूकी ने जहां महकमे की जगहंसाई की तो वहीं दूसरी ओर एक ऐसा भी वर्दीवाला था जिसने गुमशुदगा मासूम को उसके परिजनों से मिलाने के लिए ऐड़ी चोटी का जोर लगा दिया।

Monika
Published on: 12 March 2021 11:38 PM IST
मासूम को बुलेट पर बैठाकर बनारस की गलियों में घूमता रहा ये दारोगा, जानें पूरा मामला
X
मासूम को बुलेट पर बैठाकर बनारस की गलियों की खाक छानता रहा ये दारोगा

वाराणसी: महाशिवरात्रि के दिन वाराणसी पुलिस के दो अलग-अलग चेहरे देखने को मिलें. एक तरफ दशाश्वमेध इलाके में सड़क किनारे पूजा सामाग्री बेच रही महिला के साथ पुलिसवाले की बदसलूकी ने जहां महकमे की जगहंसाई की तो वहीं दूसरी ओर एक ऐसा भी वर्दीवाला था जिसने गुमशुदगा मासूम को उसके परिजनों से मिलाने के लिए ऐड़ी चोटी का जोर लगा दिया. अंजान नहीं बल्कि अपने बच्चे की तरह मासूम को अपनी बुलेट बैठाकर पूरे चौबीस घंटे तक बनारस की गलियों की खाक छानता रहा. कोशिश तब तक जारी थी, जब तक परिजनों से मुलाकात नहीं हो पाई.

दारोगा की कोशिशों से मां-बाप से मिला मुजफ्फर

पूरी कहानी है कोतवाली के मैदागिन इलाके की. शाम के वक्त सड़क पर ट्रैफिक पूरे शबाब पर था. पुलिस महकमा महाशिवरात्रि पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए गश्त पर थी. तभी गायघाट चौकी प्रभारी अमित शुक्ला की नजर छह साल के मासूम मुजफ्फर पर पड़ी. सड़क किनारे रोता हुआ मासूम सिर्फ अपना नाम बता पा रहा था. मौके पर मौजूद दारोगा ने काफी देर तक उसके परिजनों को ढूंढने की कोशिश की. वायरलेस के जरिए सूचना भी प्रसारित करवाया. लेकिन कामयाबी नहीं मिली.

ये भी पढ़ें : UP पंचायत चुनाव: 58 हजार से अधिक ग्राम सभाओं में जनसंवाद करेंगे बीजेपी नेता

बुलेट पर बैठाया और निकल पड़ा गलियों में

कामयाबी ना मिलते देख दारोगा ने मासूम को अपनी बुलेट पर बैठाया और शहर की सड़कों पर निकल पड़ा. इस दौरान उसने रोते हुए मुजफ्फर को रबड़ी ख़िलाई और खिलौना दिलाया तब कहीं जाकर वह शांत हुआ. घर से बिछड़ने के गम में बालक अपना पता सिर्फ पांडेयपुर बता पा रहा था. दारोगा ने आधी रात को बुलेट पांडेयपुर की ओर मोड ली. काफी खोजबीन के बाद मासूम के बताए एक चाय वाले के पास पहुंचा. तब लोगों ने बालक को पहचानकर उसके घर का पता बताया. 6 वर्षीय मुजफ्फर अपने घर का इकलौता संतान है. दारोगा ने मां, बाप और दादा को घर के इकलौते बालक को सौंपा तो परिजनों के आंखों से आंसू छलक उठे. परिजनों के मुताबिक मुजफ्फर टयूशन पढ़ने निकला था और भटककर मैदागिन आ गया था.

रिपोर्ट- आशुतोष सिंह

ये भी पढ़ें : सीतापुर में 13 मार्च को ग्राम चौपाल, ग्रामीणों से संवाद करेंगे स्वतंत्र देव सिंह

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story