TRENDING TAGS :
उत्तर प्रदेश में 15 से 23 सितंबर तक चलेगा ''पोलियो अभियान''
राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर एपी चतुर्वेदी ने आज 14 सितंबर कहा कि 15 सितंबर से यूपी के सभी 75 जनपदों में पोलियो अभियान चलेगा। इस अभियान के तहत तीन करोड़ 40 लाख बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाने का लक्ष्य तय किया गया है।
लखनऊ: राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर एपी चतुर्वेदी ने आज 14 सितंबर कहा कि 15 सितंबर से यूपी के सभी 75 जनपदों में पोलियो अभियान चलेगा। इस अभियान के तहत तीन करोड़ 40 लाख बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाने का लक्ष्य तय किया गया है।
ये भी देखें:बिग बॉस: नए क्लेवर व फ्लेवर में सज तैयार नया सीजन, इस बार शो में है कई बदलाव
डॉक्टर चतुर्वेदी के मुताबिक, प्रदेश में 1,10,507 बूथ बनाए जा रहे हैं। इसके लिए 74,383 टीम कार्य करेंगी। उन्होंने बताया कि रविवार से पल्स पोलिया अभियान शुरू हो रहा है। 16 सितंबर से 20 सितंबर तक टीम घर-घर घूम कर 0-5 वर्ष तक के बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक देंगी। सोमवार 23 सितम्बर को अभियान की बी टीम घूम-घूम कर छूटे हुए बच्चों को पोलियो की दवा पिलाएगी। उन्होंने बताया कि पोलियो की दृष्टि से संवेदनशील इलाकों में केन्द्रित होकर अभियान चलाया जाएगा। रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों और ईंट भट्टों पर भी पोलियो की दवा पिलाने कि व्यवस्था कि गई है।
ये भी देखें:‘हिन्दी दिवस’ के मौके पर जानें इस दिन का महत्व, क्या है इस दिन की खासियत
डॉक्टर चतुर्वेदी ने आगे बताते हुए कहा कि नजदीकी बूथों के संबंध में लोग अपने क्षेत्र की आशा कार्यकर्ताओं से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और बूथ दिवस पर लोग रविवार के दिन नजदीकी बूथ पर जाकर अपने बच्चों को पोलियो की दवा अवश्य पिलवाएं।