×

गरीबों से 'धोखा': राशन नहीं हुआ नसीब, कोटेदारों से मारपीट की नौबत!

Shivani Awasthi
Published on: 1 April 2020 8:41 PM IST
गरीबों से धोखा: राशन नहीं हुआ नसीब, कोटेदारों से मारपीट की नौबत!
X

वाराणसी। लॉकडाउन के दौरान हजारों लोगों के सामने भोजन का संकट खड़ा कर दिया है। बाजार में कालाबाजारी जोरों पर है। पिछले दिनों डीएम और एसएसपी ने शहर के अलग-अलग हिस्सों में छापा मारा तो हकीकत सामने आ गई। इस बीच बुधवार को सरकारी राशन की दुकानों पर अनाज का वितरण शुरू हुआ तो लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। कहीं बायोमैट्रिक मशीन ने धोखा दे दिया तो कहीं पर दुकान ही बंद रही। कई जगहों पर तो मारपीट की नौबत आ गई।

नसीब नहीं हुआ गरीबों को राशन

लॉकडाउन झेल रहे लोगों को उम्मीद थी कि बुधवार को उनकी परेशानियां कम होंगी। राशन के लिए हफ़्तों से जूझ रहे लोगों को राहत मिलेगी, लेकिन घंटों धूप में खड़े होने के बाद भी गरीबों के हाथों में नाकामयाबी ही हाथ लगी।

ये भी पढ़ेंः एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी ‘धारावी’ में मिला कोरोना का मरीज, मचा हड़कंप

कड़ी धूप में कतार लगाने के बाद भी कई स्थानों पर लोगों को राशन नसीब नहीं हो सका। कहीं सर्वर के कारण राशन नहीं बंट सका तो कहीं कोटेदार तक राशन नहीं पहुंचने के कारण दुकान ही बंद रही। वाराणसी में एक स्थान पर कोटेदार से मारपीट के बाद बायोमेट्रिक मशीन तोड़ दी गई।

कोटेदारों से होती रही नोंकझोंक

सरकार ने लॉकडाउन के कारण लोगों को अतिरिक्त राशन देने की घोषणा की है। निर्देश दिया है कि अन्त्योदय कार्डधारकों को 35 किलोग्राम, पात्र गृहस्थी, जाब कार्ड धारकों व दिहाड़ी मजदूरों को पांच किलो प्रति यूनिट की दर से निशुल्क राशन मिलना है।बुधवार एक अप्रैल से राशन बांटने की पहले से तैयारी की गई थी। लेकिन सारी तैयारियां धरी रह गईं। कई स्थानों पर राशन के लिए कोटेदारों से लोगों की नोकझोंक भी हुई।

ये भी पढ़ेंःतबलीगी जमात से सबसे ज्यादा प्रभावित ये राज्य, एक दिन में 110 पॉजिटिव केस

लंका थाना क्षेत्र के सीरगोवर्धनपुर में मारपीट की नौबत आ गई। यहां लोगों ने बायोमेट्रिक मशीन भी तोड़ दी। तेलियाबाग, चेतगंज, सिगरा, आदमपुर, पीलीकोठी, सरैया, चौक, सोनारपुरा आदि इलाकों में सरकारी गल्ले की दुकानों पर मारामारी दिखाई दी।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Shivani Awasthi

Shivani Awasthi

Next Story