TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

हाईकोर्ट : पावर कारपोरेशन नैनी डिवीजन टैक्स वसूली घोटाला

 इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पावर कारपोरेशन नैनी डिवीजन प्रयागराज में ठेकेदारों के भुगतान में टीडीएस व वैट टैक्स की करोड़ों की कटौती न कर घपला करने के खिलाफ दाखिल जनहित याचिका पर व्यवसायिक कर आयुक्त को तीन माह में कार्यवाही करने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने याची को आयुक्त को नये सिरे से शिकायत भेजने का भी आदेश दिया है।

Rishi
Published on: 26 March 2019 8:11 PM IST
हाईकोर्ट : पावर कारपोरेशन नैनी डिवीजन टैक्स वसूली घोटाला
X

प्रयागराज : इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पावर कारपोरेशन नैनी डिवीजन प्रयागराज में ठेकेदारों के भुगतान में टीडीएस व वैट टैक्स की करोड़ों की कटौती न कर घपला करने के खिलाफ दाखिल जनहित याचिका पर व्यवसायिक कर आयुक्त को तीन माह में कार्यवाही करने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने याची को आयुक्त को नये सिरे से शिकायत भेजने का भी आदेश दिया है।

ये भी देखें :प्रयागराज : अधिग्रहित भूमि का बढ़ी दर से मुआवजा देने का निर्देश

यह आदेश न्यायमूर्ति पी.के.एस.बघेल तथा न्यायमूर्ति पंकज भाटिया की खण्डपीठ ने अरूण मिश्र की जनहित याचिका को निस्तारित करते हुए दिया है। याची का कहना था कि बिजली विभाग नैनी के अधिशासी अभियंता महेन्द्र पाल व अन्य अधिकारियों ने ठेकेदारों की मिलीभगत से करोड़ों की टैक्स कटौती नहीं की।

ये भी देखें : केंद्रीय विद्यालय ने पहली कक्षा में प्रवेश के लिए जारी की मेरिट लिस्ट, यहां देखें…

विभाग ने स्वीकार किया है कि 24 लाख व 23 लाख 94 हजार 741 रूपये की टैक्स वसूली नोटिस मिली है। किन्तु हजारों करोड़ की टैक्स सम्पत्ति के घोटाले के आरोपियों पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। इस पर कोर्ट ने याची को तीन हफ्ते में व्यवसाय कर आयुक्त उ.प्र. को शिकायत भेजने तथा उसे तीन माह में निर्णीत किये जाने का आदेश दिया है।



\
Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story