×

यूपी के इस जिले में बदहाल बिजली आपूर्ति, उपभोक्ता परेशान

सूबे में बैठी योगी सरकार भले ही ग्रामीण क्षेत्र को अट्ठारह घंटे विद्युत मुहैया कराए जाने का फरमान जारी कर रखा हो मगर विद्युत उपकेंद्र 33/11 ऐरवा कटरा के कस्बा वासियों समेत क्षेत्र की जनता विद्युत सप्लाई को लेकर त्रस्त है।

Newstrack
Published on: 20 Sep 2020 12:08 PM GMT
यूपी के इस जिले में बदहाल बिजली आपूर्ति, उपभोक्ता परेशान
X
औरैया जिले में बिजली आपूर्ति बदहाल, उपभोक्ता परेशान

औरैया: विकासखंड एरवाकटरा में इन दिनों विद्युत की अघोषित कटौती से लोग परेशान हो गए हैं। सूबे में बैठी योगी सरकार भले ही ग्रामीण क्षेत्र को अट्ठारह घंटे विद्युत सप्लाई मुहैया कराए जाने का फरमान जारी कर रखा हो मगर विद्युत उपकेंद्र 33/11 ऐरवा कटरा के कस्बावासियों समेत क्षेत्र की जनता विद्युत सप्लाई को लेकर त्रस्त है। कस्बावासियों की माने तो विद्युत सप्लाई अट्ठारह घंटे की जगह अधिकतम पांच से आठ घंटे तक ही प्राप्त हो पाती है साथ ही कस्बा के संभ्रांत व्यक्तियों ने बताया कि विद्युत सप्लाई पूछने के लिए यदि फीटर पर तैनात विद्युत कर्मचारियों से यदि बात की जारी है तो सप्लाई न होने का कारण बताकर कस्बा समेत समूचे ग्रामीण क्षेत्र की बिजली नही देते है जिससे छोटे बच्चों समेत विद्युत उपभोक्ता सारी रात्रि जागकर गुजारते है।

ये भी पढ़ें: कंगना से जोर-जबरदस्ती: हुआ खुलासा, बॉलीवुड पार्टियों में एक्ट्रेस से अश्लीलता

उच्च अधिकारियों की अनदेखी से नही मिलती विद्युत सप्लाई

कस्बा निवासी समाजसेवी अशोक सक्सैना ने बताया कि विद्युत सप्लाई की समस्या को लेकर सफेदपोश समेत उच्चाधिकारियों को भी कई बार अवगत कराया गया मगर अभी तक समस्या का निदान नही हो सका जिस कारण हम कस्बावासियों समेत समूचे क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं को समस्या का सामना करना पड़ रहा है साथ ही समाजसेवी ने कहा कि यदि जल्द ही विद्युत सप्लाई पूर्ण रूप से न दी गयी तो हम सभी उपभोक्ता विद्युत विभाग के उच्चाधिकारियों के खिलाफ प्रदर्शन करने को मजबूर होंगी।

अवर अभियंता की मनमानी के चलते विद्युत उपभोक्ता त्रस्त

कस्बा निवासी ग्रामप्रधानपति चंद्रशेखर गुप्ता ने कहा कि जब से अवर अभियंता राकेश कुमार गुप्ता आये है तभी से कस्बा समेत समूचे क्षेत्र में विद्युत सप्लाई को लेकर समस्या उत्पन्न हुई है आज विद्युत सप्लाई समय से प्राप्त नही होती है जिससे कस्बा समेत समूचे क्षेत्र की जनता पाषाण युग की भांति लालटेन जलाकर गुजारा करते है साथ ही ग्रामप्रधानपति ने कहा कि अवर अभियंता द्वारा लोगो को डरा धमकाकर विद्युत उपभोक्ताओं से विद्युत बिल तो बसूल किया गया परंतु विद्युत सप्लाई की समस्या को लेकर यदि अवर अभियंता से बात की जाए तो वह बात भी नही करते और न ही आज तक लोगो की समस्या का निदान करने में विद्युत विभाग के कर्मचारी कोई भी प्रयास कर सके जिससे हम ग्रामवासियों को मूल रूप से अट्ठारह घंटे मुहैया कराई गई विद्युत सप्लाई मूल रूप से मिल सके।

बूंद बूंद पानी को तरस रहे उपभोक्ता

कस्बा निवासी समाजसेवी नरेंद्र शर्मा ने कहा कि कस्बा समेत क्षेत्र की जनता को सरकार के द्वारा जारी किए गए निर्देशों के अनुसार विद्युत सप्लाई न मिलने के कारण विद्युत उपभोक्ताओं को बहुत ही समस्याओं का सामना करना पड़ रहा घरों में विद्युत उपकरण होने के बाबजूद भी उनका उपयोग नही हो पाता है जबकि समस्त कस्बावासी विद्युत बिल समय पर दे रहे है साथ ही समाजसेवी ने कहा कि अवर अभियंता के द्वारा विद्युत बिल की वसूली के अलावा किसी भी कार्य से कोई मतलब नही रहता लोगो की समस्याओं का निदान लाइनमैनों पर छोड़ दिया जाता जोकि कस्बा के लोगो से सुविधा शुल्क के नाम पर खूब धन उगाही करते है जिसकी शिकायत करने पर कभी भी कोई कार्यवाही नही होती है।

सफेद हाथी बना विद्युत उपकेंद्र 33/11

कस्बा निवासी ग्राम प्रधान ऐरवा टीकुर वीरेंद्र सिंह यादव ने बताया कि विद्युत उपकेंद्र मानो सफेद हाथी बना है विद्युत सप्लाई के नाम पर विद्युत उपभोक्ताओं से बिल की वसूली तो की जाती है मगर कस्बावासियों समेत समूचे क्षेत्र को विद्युत सप्लाई महज चार से आठ घंटे ही प्राप्त हो रही है तो उसमें भी सप्लाई के समय बोल्टेज इतने कम आते है जिससे घरों में रखे विद्युत उपकरण भी नही चलते और न कारखाने चक्की इत्यादि चलते है जिससे कस्बा में चक्की लगाए लोगो का भी विद्युत बिल व्यर्थ जाता है। साथ ही ग्राम प्रधान ने कहा कि यदि इसी प्रकार का रवैया विद्युत विभाग का चलता रहा तो वो दिन दूर नही कि घरों से निकलकर महिलाएं भी विद्युत विभाग के खिलाफ प्रदर्शन करने को मजबूर होँगी।

रिपोर्ट: प्रवेश चतुर्वेदी, औरैया

ये भी पढ़ें: मल्हनी विधानसभा का चुनाव पूरे दम खम के साथ लड़ेगी कांग्रेस- अजय राय

Newstrack

Newstrack

Next Story