×

खुशियों के आंगन में मातम: आतिशबाजी ने ले ली जान, बारात में मचा कोहराम

प्रतापगढ़ जिले में खुशियों से भरती झोली के आंगन में मातम मच गया। जिले में शादी के दौरान बारात में होने वाली आतिशबाजी ने कोहराम मचा दिया। यहां बारात जनवासे से निकली, तो बाराती मस्ती की धुम में रमे हुए डीजे की धुन पर नाचते-झूमते चल रहे थे।

Newstrack
Published on: 10 Dec 2020 3:19 PM IST
खुशियों के आंगन में मातम: आतिशबाजी ने ले ली जान, बारात में मचा कोहराम
X
प्रतापगढ़ जिले में खुशियों से भरती झोली के आंगन में मातम मच गया। जिले में शादी के दौरान बारात में होने वाली आतिशबाजी ने कोहराम मचा दिया। यहां बारात जनवासे से निकली, तो बाराती मस्ती की धुम में रमे हुए डीजे की धुन पर नाचते-झूमते चल रहे थे।

प्रयागराज। यूपी के प्रतापगढ़ जिले में खुशियों से भरती झोली के आंगन में मातम मच गया। जिले में शादी के दौरान बारात में होने वाली आतिशबाजी ने कोहराम मचा दिया। यहां बारात जनवासे से निकली, तो बाराती मस्ती की धुम में रमे हुए डीजे की धुन पर नाचते-झूमते चल रहे थे। इस बीच आतिशबाजी हो रही थी। लेकिन अचानक पटाखा जला रहे युवक पर एक चिंगारी गिरी और उसके तुरंत ही उसके कपड़े जलने लगे। वह लगातार बुझाने की कोशिशें करने लगा।

ये भी पढ़ें... कातिल सास-बहू: काट डाला एक-दूसरे का गला, मामले में उलझी पुलिस

इतना तेज धमाका

इसी बीच एक चिंगारी पटाखा से भरे एक झोले में जा गिरी। जिससे इतना तेज धमाका हुआ और बगल में खड़े दूल्‍हे के जीजा उससे गंभीर रूप से झुलस गए। लेकिन अस्‍पताल ले जाते समय रास्‍ते में उनकी मौत हो गई।

ऐसे में अंतू थाना क्षेत्र के रामनगर तिवारी पुर निवासी बृजलाल यादव की पुत्री निशा की शादी थाना क्षेत्र के पूरे रामदेव गौराडांड गांव निवासी मथुरा प्रसाद यादव के बेटे घनश्याम यादव के साथ तय हुई थी। इस निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक, बुधवार की रात रामनगर बारात आई हुई थी। लेकिन तभी द्वार पूजा के समय बाराती डांस भी कर रहे थे।

ये भी पढ़ें...लाशें बटोर रहे लोग: बांदा में भयानक सड़क हादसा, यात्रियों के उड़ गए चीथड़े

चिंगारी उसके कपड़े में पकड़ ली

इस बीच एक युवक आतिशबाजी के साथ पटाखे भी जला रहा था। तभी अचानक एक चिंगारी उसके कपड़े में पकड़ ली। वह उसे छुड़ाने की कोशिशे ही कर रहा था कि उसके हाथ से निकली एक चिंगारी दूल्हे के जीजा कमलेश (35) निवासी भुवन का पुरवा थाना जेठवारा के पास जाकर गिरी।

दुर्भाग्यवश पटाखे का झोला भी रखा हुआ था। जिससे चिंगारी उस में गिरने से झोले में विस्फोट हो गया। और दूल्हे का जीजा कमलेश बुरी तरह से झुलस गया। इस दौरान वहां अफरा-तफरी मच गई। लोग कमलेश को लेकर जिला हॉस्पिटल प्रतापगढ़ के लिए भागे, लेकिन रास्ते में ही उनकी सांसे थम गई। लोग उन्हें लेकर घर चले गए।

ये भी पढ़ें...बरेली में बदायूं रोड पर दर्दनाक हादसाः कार पेड़ से टकराई, दो मरे व दो अन्य गंभीर

Newstrack

Newstrack

Next Story