×

प्रतापगढ़: शादी में शामिल होने जा रही महिला से बदमाशों ने की लाखों की लूट, फरार

यूपी के प्रतापगढ़ में बदमाशों के हौंसले बुलंद हैं। यहां पुलिस के नाक के नीचे मीराभवन चौराहे के पास बाइक सवार बदमाश महिला का बैग छीन कर फरार हो गए।

Aditya Mishra
Published on: 21 Nov 2019 8:58 PM IST
प्रतापगढ़: शादी में शामिल होने जा रही महिला से बदमाशों ने की लाखों की लूट, फरार
X

प्रतापगढ़: यूपी के प्रतापगढ़ में बदमाशों के हौंसले बुलंद हैं। यहां पुलिस के नाक के नीचे मीराभवन चौराहे के पास बाइक सवार बदमाश महिला का बैग छीन कर फरार हो गए।

वारदात के वक्त महिला भतीजी की शादी में शामिल होने के लिए जा रही है। उसी समय बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया। उसके बाद मौके से फरार हो गये है।

ये भी पढ़ें...बदमाशों ने यहां कैशियर व बैंक कर्मियों को बंधक बनाकर की लाखों की लूट, मचा हड़कंप

पीड़िता राजधानी लखनऊ के वरिष्ठ पत्रकार दिलीप सिंह की बहन है। बताया जा रहा है कि घटना के बाद पीड़िता की ओर से शिकायत की गई लेकिन पुलिस ने उसका संज्ञान नहीं लिया। पीड़िता अब कार्रवाई के लिए भटक रही है।

उसने बताया कि वह आज अपनी भतीजी की शादी में शामिल होने के लिए जा रही थी तभी बाइक सवार बदमाश आये और उसे धक्का देकर उसके हाथ से बैग छिनकर फरार हो गये।

ये भी पढ़ें...प्रतापगढ़: बेखौफ बदमाशों ने महिला से की लूट, लाखों रुपये के जेवरात और हजारों की नगदी से भरा था बैग

उसके बैग में लाखों के आभूषण थे। उसने तत्काल पुलिस को घटना की सूचना दी लेकिन पुलिस ने उसकी शिकायत का संज्ञान नहीं लिया। नतीजतन वह अब थाने के चक्कर लगाने को मजबूर है।

ये भी पढ़ें...पिता ने लूटी थी 15 साल की बेटी का आबरू, अब कोर्ट के सामने कबूला जूर्म



Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story