TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Pratapgarh News: जिलाधिकारी ने खेलो इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स ‘‘मशाल रैली’’ को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

Pratapgarh News: मशाल रैली में जिलाधिकारी स्वयं मशाल लेकर पैदल चले। मशाल रैली भवन चौराहे से होते हुये कम्पनी बाग, अम्बेडकर चौराहा, बस अड्डा होते हुये स्टेडियम में राष्ट्रगान के साथ समाप्त हुई।

Sanjay Pal Pratapgarh
Published on: 15 May 2023 3:55 AM IST
Pratapgarh News: जिलाधिकारी ने खेलो इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स ‘‘मशाल रैली’’ को हरी झण्डी दिखाकर किया  रवाना
X
(Pic: Newstrack)

Pratapgarh News: प्रदेश के 04 जनपदों लखनऊ, गौतमबुद्धनगर, वाराणसी, गोरखपुर एवं दिल्ली में पहली बार खेलो इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स-2022 के तृतीय संस्करण का आयोजन माह 25 मई से 05 जून 2023 तक आयोजित किया जा रहा है। गेम्स के प्रचार प्रसार हेतु 04 मशाल रैली प्रचार वाहन के साथ अलग-अलग दिशाओं में दिनांक 05 मई 2023 को इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान लखनऊ से उ0प्र0 के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कर कमलों द्वारा मशाल प्रज्वलित कर रवाना किया गया है। मशाल रैलियॉ सम्पूर्ण प्रदेश में खेलो इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स-2022 के आयोजन का सार्वजनिक प्रचार प्रसार करेंगी। खेलो इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स-2022 ‘‘मशाल रैली’’ दिनांक 13 मई को सायंकाल जनपद प्रतापगढ़ में पहुॅची और रात्रि विश्राम के उपरान्त आज प्रातः 9 बजे मशाल रैली का शुभारम्भ जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल ने मीरा भवन चौराहे पर हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

मशाल रैली में जिलाधिकारी स्वयं मशाल लेकर पैदल चले। मशाल रैली भवन चौराहे से होते हुये कम्पनी बाग, अम्बेडकर चौराहा, बस अड्डा होते हुये स्टेडियम में राष्ट्रगान के साथ समाप्त हुई। खेलो इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स मशाल रैली का उद्देश्य युवाओं में खेलों के प्रति जागरूकता लाना है जिससे वे खेलों के क्षेत्र में देश व प्रदेश का नाम रोशन करें।

इस अवसर पर कबड्डी एसोसिएशन के सारे पदाधिकारी, अनवर हाकी सोसाइटी के सारे वरिष्ठ सदस्य व खिलाड़ीगण, खो-खो एसोसिएशन, कुस्ती संघ के सचिव जय बहादुर सिंह, जिला व्यायाम शिक्षक राम कुमार सिंह, जिला व्यायाम शिक्षिका मंजू सिंह, वीरेन्द्र बहादुर सिंह (अध्यक्ष) कबड्डी एसोसिएशन, आनन्द मिश्रा (डब्ल्यू), अखिलेश पाण्डेय अखिल, व स्टेडियम के कोच साधना सिंह, सचिन शुक्ला, आदित्य शुक्ला, बुद्ध प्रकाश, जय प्रकाश, शोभनाथ, अरविन्द यादव, तलवार बाजी कोच अजय सिंह आदि शहर के प्रतिष्ठित डा0 शमीम, राघवेन्द्र शुक्ला मीडिया प्रभारी भाजपा व शहर के बहुत सारे गणमान्य व्यक्ति व खिलाड़ी उपस्थित रहे।

इस मौके पर समापन के अवसर पर क्रीड़ाधिकारी पूनमलता राज ने रैली को सफल बनाने में सारे सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर युवा कल्याण अधिकारी अपनी पूरी टीम के साथ रैली को सफल बनाने में पूरा सहयोग किया तथा ऐसे आयोजनों की प्रासंगिता पर प्रकाश डाला। हाकी एसोसिएशन के सचिव शमीम खान ने जागरूकता हेतु आयोजन के लिये खुशी व्यक्त किया। इसके बाद क्रीड़ाधिकारी ने मशाल रैली को रायबरेली के लिये झण्डी दिखाकर रवाना किया।



\
Sanjay Pal Pratapgarh

Sanjay Pal Pratapgarh

Next Story