×

IAS बनी ये बेटी: हासिल किया तीसरा स्थान, पूरा देश कर रहा सलाम

नगर के बघराजपुर मुहल्ले की रहने वाले सुवंश वर्मा एवं माता श्रीमती उषा वर्मा की पुत्री प्रतिभा वर्मा ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है । देश की सर्वोच्च सिविल सेवा परीक्षा में तीसरा व महिलाओं में पहला स्थान हासिल किया है ।

Newstrack
Published on: 4 Aug 2020 12:38 PM GMT
IAS बनी ये बेटी: हासिल किया तीसरा स्थान, पूरा देश कर रहा सलाम
X

सुल्तानपुर। रामराजी सरस्वती बालिका इंटर कालेज से यूपी बोर्ड में तीसरा स्थान पाने वाली प्रतिभा वर्मा ने देश की सर्वोच्च सिविल सेवा परीक्षा में तीसरा व महिला वर्ग में पहला स्थान लाकर गौरवान्वित किया है। नगर के बघराजपुर मुहल्ले की रहने वाले सुवंश वर्मा एवं माता श्रीमती उषा वर्मा की पुत्री प्रतिभा वर्मा ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है । देश की सर्वोच्च सिविल सेवा परीक्षा में तीसरा व महिलाओं में पहला स्थान हासिल किया है ।

बाबरी मस्जिद पर कब्जा: ऐसे थे ये दिलेर साधु, बेखौफ उठाया था ये बड़ा कदम

बेटी ने पूरे जनपद के गौरव को बढ़ाया

ऊषा वर्मा प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका है और पिता सुवंश वर्मा विकवाजितपुर माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाचार्य पद से सेवानिवृत्त है। उसकी इस सफलता पर जनपद वासियों ने हर्ष जताया है। माता ऊषा वर्मा ने कहा कि बेटी ने पूरे जनपद के गौरव को बढ़ाया है । कहा कि बेटियां किसी से कम नही है।

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मंगलवार को की बैठक

प्रतिभा वर्मा का नाम देश की मेरिट में तीसरे स्थान पर

प्रतिभा की प्राथमिक शिक्षा सुल्तानपुर शहर में हुई। हाईस्कूल की पढ़ाई प्रतिभा ने 2008 में नगर के रामराजी सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज से की। बोर्ड परीक्षा के परिणाम में जब प्रतिभा वर्मा को उत्तर प्रदेश की मेरिट में तीसरा स्थान मिला तो लोग अचंभित हो उठे। इंटर की पढाई सीबीएसई से करने के लिए शहर के केएनआईसी से की। इसके बाद दिल्ली से इंजीनियरिंग व स्नातक की शिक्षा पूर्ण की। कई अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में भी प्रतिभा ने उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की है, जिससे जनपद गौरवान्वित होता रहा।

आईएएस का परीक्षाफल घोषित हुआ है, जिसमें प्रतिभा वर्मा का नाम देश की मेरिट में तीसरे स्थान पर है जबकि महिला वर्ग में प्रथम स्थान पर हैं। इस सूचना से पूरा सुल्तानपुर फिर प्रतिभा वर्मा की प्रतिभा से गौरवान्वित को उठा हैं।

रिपोर्टर- फरीद अहमद, सुल्तानपुर

कर्मचारियों को तगड़ा झटका: जा सकती है आपकी नौकरी, हुआ ये ऐलान

Newstrack

Newstrack

Next Story