DM ने दिया निर्देश, फील्ड में अधिक तत्परता दिखाएं अधिकारी

जिलाधिकारी ने जिले के विभिन्न तहसीलों से भेजे गये कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट के बारे में जानकारी मांगी। उन्होंने ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान..

Ashiki
Published on: 12 April 2020 4:48 PM GMT
DM ने दिया निर्देश, फील्ड में अधिक तत्परता दिखाएं अधिकारी
X

प्रयागराज: जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी ने वरिष्ठ अधिकारियों एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ कोरोना महामारी के संबंध में बैठक की। जिलाधिकारी ने कहा की अगर किसी का टेस्ट पाजिटिव आता है तो उसके पूरे परिवार के सदस्यों को कोरेंटाइन में रखा जायेगा, जिससे कि इस कोरोना महामारी का प्रसार और दूसरे लोगो तक न पहुंचे। उन्होंने जिले में थाईलैण्ड से आये जमातियों के वीजा रद्दीकरण की जानकारी प्राप्त की।

ये भी पढ़ें: लॉकडाउन: यहां शुरू हुआ फूड बैंक, अब जरूरतमंदों को 24 घंटे मिलेगा भोजन

जिलाधिकारी ने जिले के विभिन्न तहसीलों से भेजे गये कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट के बारे में जानकारी मांगी। उन्होंने ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान के प्रोफेसर जिनका कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आया है, उनके घर के बाहर क्वारंटिन सम्बंधी नोटिस चस्पा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अब्दुल्ला मस्जिद से जितने लोग पकड़े गये है उनके सम्पर्क में आने वाले परिवारों को भी क्वारंटिन में रखा जाय।

जिलाधिकारी ने ये भी कहा की जिले में सेंसिटिव जगहों से आने वाले लोगो को केपी कैम्पस में बने कोरेंटिन सेंटर में रखा जायेगा। उन्होंने कहा कि 14 दिन की अवधि के पश्चात ही उन्हें घर भेजकर अगले चौदह दिन तक होम क्वारटाइन में रखने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने बताया कि डब्लूएचओ की हालिया रिपोर्ट में बताया गया है कि बेडसीट, पिलो कबर के झाड़ने से छोटे-छोटे कण कमरे के अंदर लगभग छः घण्टे तक मौजूद रहते है, जिससे कि अन्य व्यक्तियों के संक्रमित होने की संभावना बनी रहती है। अतः मरीजों के कमरे में बिछाये गये बेडसीट एवं पिलो कवर को झाड़ने से बचे।

ये भी पढ़ें: निजी स्कूलों ने लॉकडाउन का निकाला तोड़, कोरोना के असर से स्टूडेंट्स को बचा रहे ऐसे

जिलाधिकारी ने वरिष्ठ अधिकारियों से को निर्देशित किया कि वो फील्ड में कार्य अधिक करें। जिलाधिकारी ने डीपीआरओ को निर्देशित किया कि प्रधानों के अलावा शिक्षा मित्र एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से ग्रामों के साफ-सफाई के बारे में फीड बैक प्राप्त करें। उन्होंने साफ-सफाई के विषय में उनके कोरोना वार सेंटर से किए गए आज के कार्यों के बारे में भी जानकारी मांगी।

जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों जिसके अंतर्गत जिले से प्रतिदिन 25 लोगो का टेस्ट किया जाना है उसके बारे में रणनीति बनाने हेतु सीएमओ को निर्देश दिए। उन्होंने सुझाव देते हुए कहा कि जिनके कम से कम दो लक्षण पाये जाये, उनका कोरोना जांच किया जाय। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी से कहां कि गम्भीर रोग से पीड़ित व्यक्तियों के प्राइवेट एम्बुलेंस को भी आने-जाने हेतु व्यवस्था सुनिश्चित करें, जिससे उनके आवागमन में किसी प्रकार की बाधा न आये। इस महामारी के साथ-साथ ही अन्य गम्भीर रोगों का ईलाज होना बेहद जरूरी है।

ये भी पढ़ें: कोरोना वायरस: जिलाधिकारी ने दिया निर्देश, थ्री लेयर वाले मास्क पहने कर्मचारी

रिपोर्ट- मनीष वर्मा

Ashiki

Ashiki

Next Story