×

यूपी में लाखों पद खालीः युवा मंच ने उठाई भर्ती की मांग, सीएम को भेजेंगे ज्ञापन

17 सितंबर रोजगार के मुद्दे पर राष्ट्रीय आवाहन पर युवा मंच के बैनर तले बालसन चौराहे पर हुए प्रदर्शन और लाठीचार्ज, गिरफ्तारी के बाद जनदबाव में मुख्यमंत्री ने 6 महीने में समस्त रिक्त पदों पर नियुक्ति पत्र देने की घोषणा की है

Suman  Mishra | Astrologer
Published on: 21 Oct 2020 7:54 PM IST
यूपी में लाखों पद खालीः युवा मंच ने उठाई भर्ती की मांग, सीएम को भेजेंगे ज्ञापन
X
उन्होंने बताया कि लोक सेवा आयोग में भ्रष्टाचार, भाईभतीजावाद और स्केलिंग मुद्दे को भी प्रदेश भर में युवा मंच प्रमुखता से उठायेगा।

प्रयागराज: टीजीटी-पीजीटी के रिक्त 70 हजार पदों समेत प्राथमिक, जूनियर, माध्यमिक(राजकीय), उच्च शिक्षा, संस्कृत शिक्षण संस्थाओं, आश्रम पद्धति स्कूलों समेत शिक्षकों के सभी रिक्त पदों, तकनीकी संवर्ग में खाली समस्त रिक्त पदों सहित प्रदेश के विभिन्न विभागों में खाली लाखों पदों पर तत्काल विज्ञापन जारी करने की मांग को लेकर युवा मंच के प्रदेशव्यापी मुहिम के तहत कल 12 बजे प्रयागराज जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा जायेगा।

राष्ट्रीय आवाहन पर युवा मंच

इसकी जानकारी देते हुए युवा मंच के अध्यक्ष अनिल सिंह ने कहा कि 17 सितंबर रोजगार के मुद्दे पर राष्ट्रीय आवाहन पर युवा मंच के बैनर तले बालसन चौराहे पर हुए प्रदर्शन और लाठीचार्ज, गिरफ्तारी के बाद जनदबाव में मुख्यमंत्री ने 6 महीने में समस्त रिक्त पदों पर नियुक्ति पत्र देने की घोषणा की है लेकिन एक महीने बीत जाने के बाद अभी तक सभी विभागों के रिक्त पदों का ब्यौरा तक उपलब्ध नहीं है।

यह पढ़ें..ऑटोमोबाइल कंपनी में भीषण आग, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, इलाके में अलर्ट

उच्ततर शिक्षा सेवा आयोग

यही नहीं चयन बोर्ड व उच्ततर शिक्षा सेवा आयोग में साल भर पहले ही 40 हजार व 3900 पदों का अधियाचन प्राप्त हो चुका है, वहां भी विज्ञापन जारी करने में हीलाहवाली की जा रही। इसी तरह पूरे प्रदेश में आईटीआई अभ्यर्थी यूपीपीसीएल के 4102 पदों के विज्ञापन को बहाल करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

यह पढ़ें...कल से लॉकडाउन: तीन हफ्ते रहेगा कर्फ्यू, फिर से लगा इन सब पर प्रतिबंध

युवाओं का विक्षोभ और बढ़ेगा

युवा मंच ने निदेशालय पर शांतिपूर्ण तरीके से धरना दे रहे 125 छात्रों पर मुकदमा दर्ज करने की निंदा करते हुए कहा कि छात्रों की समस्याओं के निदान के बजाय दमन की कार्यवाही से युवाओं का विक्षोभ और बढ़ेगा। उन्होंने बताया कि लोक सेवा आयोग में भ्रष्टाचार, भाईभतीजावाद और स्केलिंग मुद्दे को भी प्रदेश भर में युवा मंच प्रमुखता से उठायेगा।

Suman  Mishra | Astrologer

Suman Mishra | Astrologer

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story