×

Prayagraj News: स्कूलों में दिखी स्वतंत्रता दिवस की धूम, मासूमों ने दिखाया देशभक्ति का अद्भुत जज्बा

Prayagraj News: जनपद के सभी स्कूलों में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। सजे-धजे नन्हे मासूमों ने झंडारोहण में हिस्सा लिया और विभिन्न प्रस्तुतियां देकर राष्ट्रभक्ति का जज्बा दिखाया।

Syed Raza
Published on: 15 Aug 2023 4:09 PM IST
Prayagraj News: स्कूलों में दिखी स्वतंत्रता दिवस की धूम, मासूमों ने दिखाया देशभक्ति का अद्भुत जज्बा
X
स्कूलों में दिखी स्वतंत्रता दिवस की धूम: Photo- Newstrack

Prayagraj News: जनपद के सभी स्कूलों में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। सजे-धजे नन्हे मासूमों ने झंडारोहण में हिस्सा लिया और विभिन्न प्रस्तुतियां देकर राष्ट्रभक्ति का जज्बा दिखाया।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

स्वतंत्रता दिवस पर स्कूलों में देशभक्ति पर आधारित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए, जिसमें मासूमों ने देशभक्ति के साथ ही राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना को दर्शाया। वीर शहीदों को नमन किया गया। नैनी स्थित बेथनी कान्वेंट स्कूल में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आजादी के अमृत महोत्सव का आयोजन भव्यता के साथ किया गया। जिसमें आकाशवाणी प्रयाग क्षेत्र के सहायक निदेशक लोकेश कुमार शुक्ल को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ खेल के मैदान में प्रार्थना गीत और नृत्य के साथ हुआ।

विद्यालय की प्रधानाचार्या सिस्टर डॉ शमिता द्वारा लोकेश कुमार शुक्ल और विशिष्ट अतिथि हसन नकवी (पर्यटन विभाग) तथा सभी अतिथियों का अभिनंदन किया गया। इस अमृतकाल पर लोकल मैंनेजर सिस्टर क्रिस्टीन, सिस्टर जीना, उप प्रधानाचार्या सिस्टर सीमा, हेडमिस्ट्रेस मारी क्लेयर एवं सभी शिक्षक उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण किया गया। राष्ट्रीय ध्वज को सेल्यूट करते हुए राष्ट्रगान गाया गया।

सेना के जवानों को किया नमन

बेथनी स्कूल में कार्यक्रम के दौरान चारों सदनों के छात्रों ने पीटी ड्रिल और देशभक्ति गीत की प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतिभागियों ने अपने कौशल पूर्ण प्रदर्शन से दर्शकों का मन मोह लिया। गोल्ड हाउस के छात्र प्रतिनिधि द्वारा स्वतंत्रता दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला गया। विद्यालय के सीनियर विभाग व जूनियर विभाग के छात्रों द्वारा देशभक्त शहीदों और सेना के जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए नाटक का मंचन किया गया। नृत्य नाटिका द्वारा आजाद भारत के 75 वर्ष की उपलब्धियों के गौरवशाली इतिहास का प्रदर्शन करते हुए सर्वोच्च बलिदान करने वाले वीरों को श्रद्धांजलि दी गई। बच्चों ने कार्यक्रमों के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 21वीं सदी के भारत की छवि प्रस्तुत की।



Syed Raza

Syed Raza

Next Story