×

Initiative: प्रयागराज में सद्भावना ग्राम योजना की शुरुआत, 66 पंचायतों के हारे और निर्वाचित प्रधानों ने लिया भाग

Initiative: उरुवा ब्लाक में आयोजित हुई कार्यशाला। हारे व जीते प्रधानों को एक मंच पर लाने का प्रयास। गाँव में गुटबाजी समाप्त कर विकास कार्यों को गति देने का है लक्ष्य ।

Ashish Pandey
Published on: 12 Jun 2023 5:16 PM IST (Updated on: 12 Jun 2023 5:19 PM IST)
Initiative: प्रयागराज में सद्भावना ग्राम योजना की शुरुआत, 66 पंचायतों के हारे और निर्वाचित प्रधानों ने लिया भाग
X
workshop organized in Uruva block

Initiative: यह कल्पना भी नहीं की जा सकती कि प्रधानी चुनाव में एक-दूसरे के खिलाफ खड़े कट्टर प्रतिद्वंदी हार जीत के बाद भी एक साथ एक जगह एकत्र होंगे नहीं न लेकिन ऐसा नहीं है। ये सभी एक साथ एक जगह उपस्थित हुए और गांव के विकास के लिए एकजुटता भी दिखाई। यह देखने को मिला उरुवा ब्लाक में आयोजित एक कार्यशाला में।
क्या कोई कल्पना कर सकता था कि प्रधानी के चुनाव में एक-दूसरे की काट-छांट में लगे रहे तमाम वैमनस्यता एवं नकारात्मकता मन में बैठाए प्रधान और उनके चुनावी प्रतिद्वन्दियों का हृदय परितर्वन किया जा सकता है। उनके सारे मतभेद भुलाकर उन्हें गाँव विकास के लिए एकजुट करने का प्रयास भी क्या सोचा जा सकता है। जी हाँ जनपद प्रयागराज के उरुवा विकास खण्ड में इन लक्ष्यों को हासिल व पराजित प्रधानों द्वारा एक-दूसरे को माला पहनाकर एवं बैज लगाकर एकता करने के लिए सद्भावना ग्राम योजना की नींव रखी गई। ऐसा पहली बार हुआ है कि प्रधान और प्रधानी के चुनाव में उपविजेता प्रत्याशियों को एक मंच पर लाने का प्रयास किया गया। यह अनूठा व नायाब प्रयास पूर्व वरिष्ठ आई.ए.एस. अधिकारी एवं पूर्व मण्डलायुक्त, झांसी, मण्डल, झाँसी डॉ. अजय शंकर पाण्डेय द्वारा प्रयागराज जिला प्रशासन के साथ मिलकर किया गया। जिसमें प्रधान, पराजित प्रधान, प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर सद्भावना ग्राम योजना के क्रियान्वयन के बारे में बताया गया।

विकास सलाहकार की भूमिका निभाएंगे-

ग्राम सद्भावना योजना के बारे में डॉ. पाण्डेय ने बताया कि इस योजना में निर्वाचित प्रधान कुशल प्रधान और पराजित प्रधान विकास सलाहकार की भूमिका निभाएंगे। निर्वाचित प्रधान भविष्य में अपने प्रतिद्वन्दी का परिचय अपराजित प्रधान के रूप में नहीं बल्कि विकास सलाहकार के रुप में करायेंगे, क्योंकि पराजित शब्द नकारात्मक है। इस योजना के माध्यम से निर्वाचित प्रधान और चुनाव में प्रतिभाग करने वाले प्रतिद्वन्दी उम्मीदवार परस्पर एकजुट होकर गाँव के विकास में सहयोगी बनेंगे सदभावना ग्राम योजना के अन्तर्गत आने वाले गाँव के विकास कार्यों को प्रशासनिक स्तर पर प्राथमिकता प्रदान की जाएगी। इस योजना का क्रियान्वयन 3 चरणों में किया जाएगा जिसमे पहले चरण में निर्वाचित प्रधान के साथ बैठक, दूसरे चरण में पराजित प्रधान के साथ बैठक और तीसरे व अन्तिम चरण में निर्वाचित व पराजित प्रधान के साथ बैठक कर योजना के बारे बताया जाएगा। उरुवा विकास खण्ड में आयोजित इस कार्यशाला में प्रधानों और हारे हुए प्रधानों में गजब का उत्साह देखा गया। सभी ने इस पहल को अभूतपूर्व बताते हुए हाथ उठाकर इस योजना का समर्थन किया। इस अवसर पर डॉ. अजय शंकर पाण्डेय, पूर्व वरिष्ठ आई.ए.एस. तथा पूर्व मण्डलायुक्त झांसी मण्डल, झाँसी, एस.डी.एम. मेजा श्री अभिनय कन्नौजिया, बी.डी.ओ. उरुवा श्री दिनेश सिंह, ए.डी.ओ.पी. श्री सुदामा राम उपस्थित रहे।
इस योजना के मुख्य सूत्राधार प्रयागराज के मूल निवासी पूर्व वरिष्ठ आई.ए.एस. तथा पूर्व मण्डलायुक्त. झांसी मण्डल, झाँसी डॉ. अजय शंकर पाण्डेय है, जिनके द्वारा सद्भावना ग्राम योजना की शुरुआत पूर्व में जनपद गाजियाबाद, जालौन, ललितपुर तथा झाँसी में की जा चुकी है। पाण्डेय इलाहाबाद के शिक्षित, प्रतिष्ठित परिवार से हैं और इनके भाई-बहन भी वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी हैं।

क्या है सद्भावना ग्राम योजना-

लक्ष्य
-पंचायत चुनाव के निर्वाचित प्रधान और चुनाव में प्रतिभाग करने वाले प्रतिद्वन्दी उम्मीदवारों को योजना के माध्यम से परस्पर सहयोगी बनाकर गाँव के विकास में एकजुट होकर कार्य करने के लिए प्रेरित करना।
-उभय पक्षों द्वारा परस्पर निर्वाचित प्रधान को कुशल प्रधान तथा पराजित प्रधान पद के उम्मीदवारों को विकास सलाहकार की उपाधि -सम्बोधन से सम्मानित करना।
चरण
-निर्वाचित प्रधान के साथ बैठक पराजित प्रधान पद के उम्मीदवार के साथ बैठक निर्वाचित एवं पराजित प्रधान के साथ संयुक्त बैठक।
-ग्राम सभा में खुली बैठक में सद्भावना ग्राम योजना के अंगीकरण का प्रस्ताव पारित किया जाना।
-सद्भावना ग्राम योजना लागू करने के लिए प्रधान पराजित प्रधान का संयुक्त रूप से आवेदन पत्र प्रस्तुत करना।
-घोषणा के दिन गांव में सार्वजनिक कार्यक्रम का आयोजन होना जहां प्रधान का संदेश दिया जाएगा।
इंसेन्टिव
-बी.डी.ओ. सद्भावना ग्राम के कुशल प्रधान तथा विकास सलाहकार को विजिटिंग कार्ड व प्रमाण पत्र जारी करेगा।
-सद्भावना ग्राम के प्रधान साथ-साथ जिस अधिकारी के कक्ष में जायेंगे उनका खड़े होकर अभिवादन करना होगा।
-सद्भावना ग्राम के प्रधानों को अधिकारियों के कार्यालयों में मिलने में वरीयता दी जायेगी।
-सद्भावना ग्राम के लिए लेटर हेड अलग रंग का होगा।
-सद्भावना ग्राम के आवेदन पत्र पर सभी विभागों को त्वरित गति से कार्यवाही करनी होगी।
-सद्भावना ग्राम के संयुक्त विकास सम्बन्धी पत्र पर वर्ष में अतिरिक्त बजट किसी भी मद से गाँव के विकास हेतु दिया जाएगा।
-सद्भावना ग्राम के जो लेटर हेड उपलब्ध कराया जाएगा, उस पर दिये गए आवेदन तभी मान्य होगा, जब कुशल प्रधान और विकास सलाहकार के संयुक्त हस्ताक्षर होंगे यानी की इस लेटर का डबल सिग्नेचर (संयुक्त हस्ताक्षर ऑपरेशन होना चाहिए।
-सदभावना ग्राम के संयुक्त हस्ताक्षरयुक्त पत्र पर कार्यवाही हेतु प्रधानों को कार्यालयों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। सद्भावना ग्राम के संयुक्त हस्ताक्षर वाले पत्र को ग्राम विकास अधिकारी प्राप्त करेंगे और उनके अनुश्रवण की पूरी जिम्मेदारी खण्ड विकास अधिकारी की होगी, जो उसकी प्रगति से उन्हें अवगत करायेंगे। इस हेतु ग्राम में पृथक रजिस्टर बनाए जायेंगे तथा यही व्यवस्था विकास खण्ड स्तर पर भी होगी।

Ashish Pandey

Ashish Pandey

Next Story