×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

गर्भवति मौत प्रकरण: अस्पताल के कर्मचारियों पर गिरी गाज, कार्यवाही करने के निर्देश

दरअसल, खोड़ा निवासी नीलम की मौत समय पर इलाज नहीं मिलने से हुई थी। वह आठ माह की गर्भवति थी उसके साथ बच्चे ने भी दम तोड़ दिया था।

Aradhya Tripathi
Published on: 9 Jun 2020 7:04 PM IST
गर्भवति मौत प्रकरण: अस्पताल के कर्मचारियों पर गिरी गाज, कार्यवाही करने के निर्देश
X

नोएडा: अस्पतालों में इलाज न मिलने की वजह से एक 30 साल की गर्भवती महिला की मौत हो गई। महिला का पति उसके इलाज के लिए 13 घंटे तक सड़कों पर भटकता रहा। इस मामले में जांच समिति की रिपोर्ट पर जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सका अधीक्षक समैत ईएसआई व निजी अस्पताल के कर्मचारियों पर कार्यवाही करते हुए प्रमुख सचिव स्वास्थ्य व शासन के अधिनस्त अधिकारियों को पत्र लिखा है। लॉकडाउन के दौरान इस कृत्य के लिए यह अब तक की बड़ी कार्यवाही मानी जा रही है।

अस्पताल की लापरवाही के चलते गई महिला की जान

दरअसल, खोड़ा निवासी नीलम की मौत समय पर इलाज नहीं मिलने से हुई थी। वह आठ माह की गर्भवति थी उसके साथ बच्चे ने भी दम तोड़ दिया था। जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) व मुख्य चिकित्सकाधिकारी को जांच सौंपी। 72 घंटे के भीतर जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को पेश की गई। जांच में सेक्टर-24 ईएसआई अस्पताल नोएडा में सारी सुविधाएं व वेंटीलेटर की उपलब्धा के बावजूद पीड़िता का इलाज न करते हुए उसे जिम्स रेफर कर दिया। एंबुलेंस के जरिए पीड़िता को जिम्स न ले जाकर सेक्टर-30 जिला अस्पताल के बाहर छोड़ दिया गया।

ये भी पढ़ें- अयोध्याः बेरोजगारों के लिए बड़ा कदमः मिलेगा प्रशिक्षण के साथ रोजगार

साथ ही जिला अस्पताल के किसी भी कर्मचारी या अधिकारी से मरीज को रिसीव नहीं कराया गया। जांच में अस्पताल के निदेशक, उपचार व रैफर करने वाले चिकित्सक, एंबुलेंस के चालक को उत्तरदायी माना गया। जिलाधिकारी की ओर से इन कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवारही करने के लिए प्रमुख सचिव, श्रम उप्र शासन , सचिव , श्रम विभाग भारत सरकार नई दिल्ली, व डीजी राजकीय कर्मचारी , जीवन बीमा निगम लखनऊ को पत्र लिखकर अवगत कराया गया है।

जिला अस्पताल के सीएमएस का किया जाए स्थानांतरण

जांच में पाया गया कि मरीज यदि जिला अस्पताल में इलाज योग्य नहीं है तो हायर सेंटर में उचित व्यवस्था के समन्वय बनाकर मरीज को रैफर किया जाना चाहिए था। यह निर्णय भी संविदाकार के जरिए नहीं बल्कि सक्षम अधिकारी की मौजूदगी में होना चाहिए। जांच में आया कि उक्त कर्मचारियों द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को बिना बताए मरीज को वापस कर दिया गया। इस तरह की सूचना बार बार सामने आ रही है। साथ ही अस्पताल की सीएमएस को बार बार इसके प्रति बताया भी जा रहा है। जबकि महौल कोविड-19 का है। ऐसे में जिला अस्पताल में कार्यरत स्टॉफ नर्स रोजबाला ,

ये भी पढ़ें- अभी-अभी केजरीवाल की कोरोना रिपोर्ट आई, जांच में हुआ ये बड़ा खुलासा

वॉर्ड आया अनीता के खिलाफ कार्यवाही करने व मुख्य चिकित्सा अधीक्षक वंदना शर्मा को ट्रांसफर करते हुए मुख्य चिकित्सका अधीक्षक के पद पर किसी योग्य चिकित्सा अधीक्षक की तैयाती के लिए प्रमुख सचिव चिकित्सा को पत्र लिखकर अनुरोध किया गया। इस प्रकरण में निजी अस्पतालों की ओर से बेड नहीं होने का बहाना बनाया गया। इस संबंधित में जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सका अधिकारी को प्रकरण में लिप्त सभी निजी अस्पतालों के खिलाफ कारण बताओं नोटिस करने के निर्देश दिए। साथ ही उच्चतम न्यायालय द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में एक चिकित्सीय समिति गठित एफआईआर दर्ज की जाए।

दो बार पहुंचे जिम्स नहीं मिला इलाज

इस प्रकरण में पीड़िता को लेकर परिजन दो बार जिम्स अस्पताल लेकर गए। पहली बार में अस्पताल के कर्मचारियों द्वारा मरीज को वापस कर दिया गया। दूसरी बार भर्ती किया गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। ऐसे में प्रथम बार में मरीज को वापस करने में लिप्त सभी कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के लिए निदेशक जिम्स को जिलाधिकारी की ओर से निर्देशित किया गया है। वहीं, गाजियाबाद जिले के निजी चिकित्सालय की ओर से लापरवाही बरती गई। ऐसे में जिलाधिकारी गाजियाबाद को पत्र लिखकर अवगत करा दिया गया है।

ये भी पढ़ें- बिजली उपभोक्ताओं से ठगीः आयोग हुआ सख्त, मांग ली एक हफ्ते में रिपोर्ट

सभी निजी व सरकारी अस्पताल यह सुनिश्चित करेंगे कि आपातकालीन परिस्थति में किसी भी मरीज को इलाज किए बिना अथवा भर्ती किए बिना वापस नहीं किया जाए। कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए इसकी व्यवस्था की जाएगी साथ ही इस संबंध में जिम्स के निदेशक से समस्त चिकित्सलायों को अलग-अलग प्रशिक्षण भी दिलाया जाएगा। जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने ऐसे दिशा निर्देश दिए। दो बार पहुंचे जिम्स नहीं मिला इलाज

रिपोर्ट- दीपांकर जैन



\
Aradhya Tripathi

Aradhya Tripathi

Next Story