×

अयोध्या बनेगा बेहतर, सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था की योजना पर हो रहा काम

अयोध्या नगर निगम के अन्तर्गत ट्राफिक प्लान, सुरक्षा प्लान, सौन्दीर्यकरण एवं आवारा पशुओ के संरक्षण संबंधित बिन्दुओ पर आयुक्त सभाकक्ष में समीक्षा की गई, जिसकी अध्यक्षता अयोध्या मंडल के आयुक्त एमपी अग्रवाल ने किया ।

Monika
Published on: 17 Feb 2021 9:12 PM IST
अयोध्या बनेगा बेहतर, सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था की योजना पर हो रहा काम
X
अयोध्या को बेहतर बनाने की तैयारी शुरू, सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था की योजना पर काम

अयोध्या : अयोध्या नगर निगम के अन्तर्गत ट्राफिक प्लान, सुरक्षा प्लान, सौन्दीर्यकरण एवं आवारा पशुओ के संरक्षण संबंधित बिन्दुओ पर आयुक्त सभाकक्ष में समीक्षा की गई, जिसकी अध्यक्षता अयोध्या मंडल के आयुक्त एमपी अग्रवाल ने किया । इस बैठक में पुलिस महानिरीक्षक डा0 संजीव गुप्ता, जिलाधिकारी अनुज कुमार झा, पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार, नगर आयुक्त विशाल सिंह आदि के साथ की समीक्षा।

कार्ययोजना पर विचार किया गया

इस बैठक में अयोध्या को बेहतर बनाने के सम्बन्ध में कार्ययोजना पर विचार किया गया तथा इस कार्ययोजना को बनाने वाली संस्था के0पी0एम0जी0 कंसलटेन्सी जो शासन द्वारा नामित है उसका प्रस्तुतिकरण किया गया।

इसमें संस्था द्वारा इन्टलिजेन्ट ट्राफिक मैनेजमेन्ट सिस्टम डेपलप करने हेतु जुड़वा शहर के लगभग दो दर्जन के आस-पास स्थानो को चिन्हित किया गया है। जिसमें सआदतगंज, सिविल लाइन, रिकाबगंज, उदया चैराहा, नयाघाट, हनुमानगुफा, साकेत पेट्रोल पम्प, रायबरेली चैराहा, सुल्तानपुर हाईवे एवं एयरपोर्ट नाका तिराहा, फतेहगंज चैराहा, पोस्ट आफिस चैराहा आदि प्रमुख स्थानो पर सीसी कैमरा लगाने नार्मल ट्राफिक तथा विशेष त्यौहारो पर ट्राफिक प्लान बनाने हेतु विचार किया गया तथा दोनो जुड़वा शहर के लिए संयुक्त रूप से बड़ा एवं आधुनिक व सुरक्षा कैमरा यूनिट से सुसज्जित एकीकृत नियंत्रण कक्ष प्रयागराज संगम मार्ग (कुम्भ मेला) लखनऊ की तरह कार्ययोजना तैयार करने हेतु निर्देश दिया गया।

ये भी पढ़ें : कानपुर: जिस गांव में जाने से डरती थी पुलिस, अब वहां बनेगी पुलिस चौकी

अयोध्या की सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था

मण्डलायुक्त ने कहा कि ऐसी कार्ययोजना बनाई जाये जिससे शासन के पैसो का बचत भी हो तथा बेहतर ढंग की व्यवस्था हो। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने कहा कि अयोध्या की सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था विभिन्न विभागो से चलने वाले कार्यक्रमो योजनाओ को सम्मलित कर बेहतर ढंग से अयोध्या में आने वाले श्रद्धालुओ की संख्या का अनुमानित आगणन तैयार करते हुए बेहतर योजना बनाई जाये। पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार ने कहा एएमपीआर/सीसीटीवी लगाने आदि की व्यवस्थाओ में राजकीय निर्माण निगम सुरक्षा व्यवस्था आदि को केन्द्र मानकर उचित संख्या में सीसीटीवी कैमरे लगाये जाये। किसी भी प्रकार से डुप्लीकेसी न हो और संस्था व्यवस्थित ढंग से कार्ययोजना बनाये।

नगर आयुक्त विशाल सिंह ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार प्रारम्भिक चरण में यह प्लान बनाया जा रहा है इसमें अवश्यक व्यवस्थाओ, आमजन की सुविधाओ को तथा श्रद्धालुओ की सुविधा का ध्यान रखते हुए बनाया जा रहा है तथा आवारा पशुओ, कुत्तो आदि की नियमानुसार सुरक्षात्मक दृष्टि से व्यवस्था की जायेगी। इसी बैठक में संबंधित संस्था के प्रतिनिधि, संबंधित विभाग के अधिकारी एवं अभियन्ताओ ने भाग लिया।

नाथ बख्श सिंह

ये भी पढ़ें : एटा DM पर भड़के पवन ठाकुर, बोले- इन्हें किसानों के पसीने से बदबू आती है



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story