×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

वाराणसी में बोले पीएम मोदी- देश की ताकत को कम आंकना गलत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी पहुंच चुके हैं। पीएम ने आज वाराणसी एयरपोर्ट पर लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा का अनावरण किया। पीएम मोदी ने बीजेपी की सदस्यता अभियान की शुरुआत जार दी है।

Manali Rastogi
Published on: 6 July 2019 10:57 AM IST
वाराणसी में बोले पीएम मोदी- देश की ताकत को कम आंकना गलत
X
काशी पहुंचे पीएम मोदी, हुई BJP सदस्यता अभियान की शुरुआत

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी पहुंच चुके हैं। पीएम ने आज वाराणसी एयरपोर्ट पर लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा का अनावरण किया। पीएम मोदी ने बीजेपी की सदस्यता अभियान की शुरुआत जार दी है। यह अभियान 6 जुलाई से 11 अगस्त तक चलेगा। पीएम मोदी दोबारा प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे हैं।

यह भी पढ़ें: रायबरेली: स्मृति ईरानी प्राथमिक विद्यालय कांटा में ‘ दीदी आपके द्वार’ कार्यक्रम में करेंगी शिरकत, देंखे तस्वीरें

साथ ही, पीएम मोदी आम बजट के बारे में भी विस्तार से बात करेंगे। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा भी मौजूद रहेंगे।

यह भी पढ़ें: राजीव गांधी हत्याकांड: दोषी एस. नलिनी को कोर्ट से मिली 30 दिन की पैरोल

मोदी यहां बड़ा लालपुर में दीनदयाल उपाध्याय व्यापार सुविधा केंद्र में लगभग 5,000 पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे, जहां वह सदस्यता अभियान को शुरू करेंगे और कुछ पार्टी कार्यकर्ताओं को सम्मानित भी करेंगे। भारतीय जन संघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के अवसर पर वाराणसी में भाजपा का सदस्यता अभियान शुरू किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: क्रिकेट फैंस के लिए बुरी खबर, इन दो दिग्गज खिलाड़ियों ने लिया संन्यास

लोकसभा चुनाव में मिली प्रचंड जीत के बाद मोदी का अपने निर्वाचन क्षेत्र का यह दूसरा दौरा होगा। इससे पहले चुनाव में जीत हासिल करने बाद प्रधानमंत्री मोदी ने उनकी सरकार के प्रति विश्वास जताने के लिए लोगों का धन्यवाद करने के लिए 27 मई को वाराणसी का दौरा किया था।मोदी की यात्रा को देखते हुये सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

क्या कह रहे पीएम मोदी?

हम कहते हैं- साथ आएं, देश बनाएं और बाकी कहते हैं- साथ आएं, सरकार बनाएं। यही हममें और अन्य लोगों में फर्क हैः पीएम मोदी

भारतीय अर्थव्यवस्था को 1 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था बनाने में आजादी के बाद लगभग 55 -60 साल लग गए और हमने 5 साल के भीतर 1 ट्रिलियन डॉलर जोड़ दिया हैः पीएम मोदी (वाराणसी में)

जब संकल्प लेकर उसके लिए पूरी ईमानदारी से प्रयास किया जाता है तो वह सिद्ध भी होता हैः पीएम मोदी (वाराणसी में)

इस देश की ताकत को कम आंकना गलत है। 1962 और 1965 की लड़ाई में देशवासियों ने अपना गहना, अपना सोना मां भारती के चरणों में डाल दिया थाः पीएम मोदी

यह भी पढ़ें: देंखे तस्वीरें,श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर मेयर संयुक्त भाटिया ने मूर्ति पर माल्यार्पण किया

देश बड़ें संकल्पों और बड़े लक्ष्यों से ही आगे बढ़ता है। इच्छाशक्ति चाहिए होती हैः पीएम मोदी

कुछ लोग प्रफेशनल पैसिमिस्ट (निराशावादी) होते हैं। इनका मानना है कि भारत कभी 5 ट्रिलियन डॉलर की इकॉनमी बन ही नहीं सकता हैः पीएम मोदी, वाराणसी में

वर्ष 2022 तक हर गरीब बेघर के सिर पर पक्की छत हो इसके लिए सिर्फ गांव में ही लगभग 2 करोड़ घरों का निर्माण किया जाएगा: पीएम

हाइवेज, रेलवेज, एयरवेज, वॉटरवेज, डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर, गांव में ब्रॉडबैंड की सुविधा, इन सभी में आने वाले 5 वर्षों में 100 लाख करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा। आने वाले वर्षों में गांवों में सवा लाख किमी सड़कों का निर्माण किया जाएगा: पीएम मोदी

यह भी पढ़ें: अभियान : इस मानसून में जल संरक्षण का बड़ा इम्तेहान

यहां काशी में भी स्वच्छता और सुंदरता का लाभ हम सभी को देखने को मिल रहा है। गंगा घाट से लेकर सड़कों और गलियों तक में साफ-सफाई के कारण यहां आने वाले पर्यटक अब बेहतर अनुभव कर रहे हैं: पीएम मोदी (वाराणसी में)

आयुष्मान भारत योजना भी बहुत सहायक सिद्ध हो रही है। देश के करीब 50 करोड़ गरीबों के लिए हर वर्ष 5 लाख रुपए तक मुफ्त इलाज सुनिश्चित हो रहा है। अब तक लगभग 32 लाख गरीब मरीजों को इसका लाभ मिल चुका है: पीएम मोदी

यह भी पढ़ें: बजट 2019: 3 करोड़ से ज्यादा छोटे दुकानदारों को मिलेगी पेंशन, 59 मिनट में मिलेगा लोन

Image result for pm modi in kashi

देश के हर घर को पानी मिल सके इसके लिए जल शक्ति मंत्रालय तो हम बना ही चुके हैं, साथ ही जल शक्ति अभियान भी शुरू किया गया है। इसका बहुत बड़ा लाभ हमारी माताओं-बहनों को मिलेगा, जो पानी के लिए अनेक कष्ट उठाती हैं: पीएम मोदी

जल संरक्षण और जल संचयन के लिए पूरे देश को एकजुट होकर खड़ा करने की कोशिश की जा रही है। हमारे सामने पानी की उपलब्धता से भी अधिक पानी की बर्बादी बहुत बड़ी समस्या है। इसलिए घर के उपयोग में या सिंचाई में पानी की बर्बादी को रोकना आवश्यक है: पीएम मोदी

यह भी पढ़ें: मम्मी कसम! पूनम ने वादा निभाकर तो सारी हदें पार कर दी

Image result for pm modi in kashi

पीएम मत्स्य संपदा योजना के तहत गहरे समुद्र में मछली पकड़ना, स्टोरेज, उनकी वैल्यू अडिशन को बढ़ावा दिया जाएगा। इससे मछली के एक्सपोर्ट में हमारी भागीदारी कई गुना बढ़ेगी। जिससे देश को विदेशी मुद्रा भी मिलेगी और मछुआरों को अधिक दाम भी मिल पाएगा: पीएम मोदी

खेती के साथ-साथ ब्लू इकॉनमी पर भी हम विशेष बल दे रहे हैं। समुद्री संसाधनों और तटीय क्षेत्रों में पानी के भीतर जितने भी संसाधन है, उनके विकास के लिए बजट में विस्तार से बात की गई है: पीएम मोदी

यह भी पढ़ें: 1, 2, 5, 10 और 20 रुपये के आएंगे नए सिक्के, ये होगी खासियत

अब हम किसान को पोषक से आगे निर्यातक के रूप में देख रहे हैं। अन्न, दूध, फल-सब्जी, शहद या फिर ऑर्गेनिक उत्पाद इन सबके निर्यात के लिए हमारे पास भरपूर क्षमता है। इसलिए बजट में कृषि उत्पादों के निर्यात के लिए माहौल बनाने पर विशेष बल दिया गया है: पीएम

आज ज्यादातर विकसित देशों के इतिहास को देखें, तो एक समय में वहां भी प्रति व्यक्ति आय बहुत ज्यादा नहीं होती थी। लेकिन इन देशों के इतिहास में एक दौर ऐसा आया, जब कुछ ही समय में प्रति व्यक्ति आय तेजी से बढ़ी। यही वो दौर था, जब ये देश विकासशील से विकसित देशों की श्रणी में आए: पीएम मोदी

यह भी पढ़ें: अमेरिकी कॉरपोरेट जगत ने किया भारतीय बजट का स्वागत

Image result for pm modi in kashi

आज जिस लक्ष्य की मैं आपसे बात कर रहा हूं वो आपको नए सिरे से सोचने के लिए मजबूर करेगा। नया लक्ष्य और नया उत्साह भरेगा। नए संकल्प और नए सपने लेकर हम आगे बढ़ेंगे और यही मुश्किलों से मुक्ति का मार्ग है: पीएम मोदी

अंग्रेजी में एक कहावत है 'साइज ऑफ द केक मैटर्स'। मतलब कि जितना बड़ा केक होगा, उसका उतना ही बड़ा हिस्सा लोगों को मिलेगा। अर्थव्यवस्था का लक्ष्य भी जितना बड़ा होगा, देश की समृद्धि-उन्नति ही ज्यादा होगी: पीएम मोदी (वाराणसी में)

यह भी पढ़ें: राजीव गांधी हत्याकांड: दोषी एस. नलिनी को कोर्ट से मिली 30 दिन की पैरोल

Image result for पीएम मोदी काशी

बात होगी हौसले की, नई संभावनाओं की, विकास के यज्ञ की, मां भारती की सेवा की और न्यू इंडिया के सपने की। ये सपने बहुत हद तक 5 ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी के लक्ष्य से जुड़े हुए हैं: पीएम मोदी

गरीब-अमीर बनें नए हिंद की भुजाएं, बदलते भारत की, यही तो पुकार है। देश पहले भी चला, और आगे भी बढ़ा, अब न्यू इंडिया दौड़ने को तैयार है, दौड़ना ही तो न्यू इंडिया का सरोकार है: पीएम मोदी

यह भी पढ़ें: इस बार यूपी की तबादला एक्सप्रेस पर सवार हुए 30 आईएएस अधिकारी

वो जो सामने मुश्किलों का अंबार है, उसी से तो मेरे हौसलों की मीनार है। चुनौतियों को देखकर घबराना कैसा, इन्हीं में तो छिपी संभावना अपार है। विकास के यज्ञ में जन-जन के परिश्रम की आहुति यही तो मां भारती का अनुपम श्रृंगार है: पीएम मोदी

इसके विषय में जानना सबके लिए बहुत जरूरी है, क्योंकि कुछ लोग हैं जो हम भारतीयों के सामर्थ्य पर शक कर रहे हैं। वो कह रहे हैं कि भारत के लिए ये लक्ष्य प्राप्त करना बहुत मुश्किल है: पीएम मोदी

Image result for पीएम मोदी काशी

आपने बजट के बाद टीवी पर और आज अखबारों में एक बात पढ़ी सुनी और देखी होगी, वो है 5 ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी। इस 3 ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी के लक्ष्य का मतलब क्या है? एक आम भारतीय की जिंदगी का इससे क्या लेना-देना है, यह सबके लिए जानना बहुत जरूरी है: पीएम मोदी

यह भी पढ़ें: बीएसपी की 9 मंडलों की बैठक खत्म, मायावती का पार्टी कार्यकर्ताओं के नाम संदेश

डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी को मैं आदर पूर्वक श्रद्धांजलि देता हूं। संयोग है कि यह भवन पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के नाम पर है और इस कार्यक्रम का शुभारंभ हमारी काशी से शुरू हो रहा है। एक त्रिवेणी बनी जिस पर हम सदस्यता अभियान की शुरुआत कर रहे हैं: पीएम मोदी (वाराणसी में)

आज मुझे काशी से बीजेपी के सदस्यता अभियान को शुरू करने का अवसर मिला है। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की जयंती पर इस कार्यक्रम की शुरुआत होना सोने पर सुहागा है: पीएम मोदी

एक सफल सदस्यता अभियान के लिए मैं बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूंः पीएम मोदी (वाराणसी में)



\
Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story