×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

गन्ना किसानों के बकाया पर बोलीं प्रियंका, चौकीदार को अमीरों की फिक्र, गरीबों की नहीं

कांग्रेस महासचिव और पर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने गन्ना किसानों के बकाया भुगतान को लेकर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस महासचिव ने कहा कि ये चौकीदार सिर्फ अमीरों की ड्यूटी करते हैं, गरीबों की इन्हें कोई परवाह नहीं।

Dharmendra kumar
Published on: 24 March 2019 12:37 PM IST
गन्ना किसानों के बकाया पर बोलीं प्रियंका, चौकीदार को अमीरों की फिक्र, गरीबों की नहीं
X

नई दिल्ली: कांग्रेस महासचिव और पर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने गन्ना किसानों के बकाया भुगतान को लेकर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस महासचिव ने कहा कि ये चौकीदार सिर्फ अमीरों की ड्यूटी करते हैं, गरीबों की इन्हें कोई परवाह नहीं।

यह भी पढ़ें...टिकट कटने पर बोले शत्रुघ्न सिन्हा, हर एक्शन का होता है रिएक्शन

प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट कर कहा, 'गन्ना किसानों के परिवार दिन-रात मेहनत करते हैं। मगर उत्तर प्रदेश सरकार उनके भुगतान का भी जिम्मा नहीं लेती। किसानों का 10 हजार करोड़ रुपये बकाया है। इसका मतलब उनके बच्चों की शिक्षा, भोजन, स्वास्थ्य और अगली फसल सब कुछ ठप्प हो जाता है। यह चौकीदार सिर्फ अमीरों की ड्यूटी करते हैं, गरीबों की इन्हें परवाह नहीं।'

यह भी पढ़ें...जम्मू-कश्मीर के सोपोर में सेना की मुठभेड़ खत्म, तीन दिन में मारे गए दो आतंकी

बता दें कि मीडिया में आई खबरों के मुताबिक 22 मार्च तक प्रदेश के चीनी मिलों ने सरकार द्वारा तय किए गए मूल्य के हिसाब से ही गन्ना खरीदा था। लखनऊ में गन्ना आयुक्त कार्यालय द्वारा इकट्ठा किए गए आंकड़ों के अनुसार, 22 मार्च को, राज्य की चीनी मिलों ने वर्तमान सरकार के निर्धारित चालू 2018-19 पेराई सत्र (अक्टूबर-सितंबर) के दौरान 24,888.65 करोड़ रुपये का गन्ना खरीदा है। राज्य सरकार ने सामान्य गन्ने की कीमत 315 रुपये प्रति क्विंटल और जल्दी तैयार होने वाले की कीमत 325 रुपये प्रति क्विंटल तय की।

यह भी पढ़ें...केवल काला चना नहीं इसका पानी भी है फायदेमंद, इसमें है कई बीमारी का इलाज

किसानों को 14 दिनों के भीतर खरीदे गए गन्ने का 22,175.21 करोड़ रुपये भुगतान होना था, लेकिन भुगतान सिर्फ 12,339.04 करोड़ रुपये का ही किया गया। सरकार पर किसानों का 9,836.17 करोड़ बकाया है। साथ ही 2017-18 सीज़न में 238.81 करोड़ रुपये की बकाया राशि को जोड़ने पर कुल बकाया राशि 10,074.98 करोड़ रुपये है। इसी खबर को लेकर प्रियंका गांधी ने बीजेपी सरकार पर हमला बोला है।



\
Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story