TRENDING TAGS :
CM योगी के इस दावे पर बवाल, प्रियंका गांधी ने कोरोना संक्रमितों पर पूछे ये सवाल
प्रियंका गांधी ने सीएम योगी को अपने बयान का आधार बताने को कहा जिसमें उन्होंने कथित तौर पर दावा किया था कि बड़ी संख्या में दूसरे राज्यों से आ रहे कामगार कोरोना वायरस संक्रमित हैं।
लखनऊ: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दावे पर सवाल खड़े किए हैं। प्रियंका गांधी ने सीएम योगी को अपने बयान का आधार बताने को कहा जिसमें उन्होंने कथित तौर पर दावा किया था कि बड़ी संख्या में दूसरे राज्यों से आ रहे कामगार कोरोना वायरस संक्रमित हैं। कांग्रेस महासचिव ने ट्विटर पर मुख्यमंत्री के बयान का वीडियो क्लिप भी शेयर किया है।
प्रियंका गांधी ने जो वीडियो क्लिप शेयर किया है उसमें सीएम योगी यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि मुंबई से लौट रहे प्रवासी कामगार कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का ये बयान सुना। सरकार के आंकड़ों के अनुसार लगभग 25 लाख लोग यूपी वापस आ चुके हैं। मुख्यमंत्रीजी के बयान के आधार पर इनमें से महाराष्ट्र से लौटे हुए 75%, दिल्ली से लौटे हुए 50% और अन्य प्रदेशों से लौटे 25% लोग कोरोना से संक्रमित हैं।
यह भी पढ़ें...30 घंटे का रास्ता और 4 दिन से घूम रही ट्रेन, गर्मी में प्रवासी मजदूरों का बुरा हाल
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह हमारे लिए चुनौती है और हमारी टीम मजबूती से इसका मुकाबला कर रही है। पूरे प्रदेश में 75 हजार स्वाथ्य टीमें काम कर रही हैं। जांच, परीक्षण और इलाज की वजह से हम काफी हद तक कोविड-19 को नियंत्रित करने में कामयाब हुए हैं।
यह भी पढ़ें...दिल्ली से NCR में जाना है तो ये जरूरी कागज रखें अपने पास, जानिए पूरी डिटेल्स
प्रियंका ने पूछे ये सवाल
प्रियंका गांधी ने सीएम योगी पर निशाना साधते हुए कहा कि क्या मुख्यमंत्री योगी का मतलब है कि उत्तर प्रदेश में 10 लाख से अधिक लोग कोरोना से संक्रमित हैं? मगर उनकी सरकार के आंकड़े तो संक्रमण की संख्या 6228 बता रहे हैं। उनके द्वारा बताए गए संक्रमण के आंकड़े का आधार क्या है? लौटे हुए प्रवासियों में संक्रमण का ये प्रतिशत आया कहां से?
यह भी पढ़ें...नोबेल विजेता की सलाह, हर भारतीय को हर महीने इतने हजार दे सरकार
उन्होंने ट्वीट कर कहा कि और यदि ऐसा है तो इतनी कम जांच क्यों हो रही हैं? या ये आंकड़े यूपी सरकार के अन्य आंकड़ों की तरह ही अप्रमाणित और गैर ज़िम्मेदार हैं? अगर मुख्यमंत्री योगी के बयान में सच्चाई है तो सरकार पूरी पारदर्शिता के साथ जांच संक्रमण के डेटा और अन्य तैयारियों को जनता से साझा करें। और यह भी बताए कि संक्रमण पर क़ाबू पाने की क्या तैयारी है?