TRENDING TAGS :
UP Budget: प्रो. गिरीश चंद्र त्रिपाठी बोले- किसानों की आय दोगुनी करने वाला बजट
महिलाओं के उत्थान, युवाओं के उज्जवल भविष्य, किसानों की आय दोगुनी करने, शिक्षा एवं स्वास्थ्य की सेवाओं पर भी खासा ध्यान दिया गया है। युवा भारत के निर्माण में यूपी के छात्रों की भूमिका और प्रभावी हो सके, इसके लिए 'अभ्युदय' योजना को भी करीब 20 करोड़ रुपये दिए गए हैं।
प्रो. गिरीश चंद्र त्रिपाठी
लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से पेश किए गए बजट में शिक्षा पर खास ध्यान देना एक बेहतर फैसला है। नई शिक्षा नीति के अनुरूप प्रदेश में नए विश्वविद्यालयों की स्थापना को लेकर एक बड़ा फैसला होना सार्थक कदम है। बजट में उत्तर प्रदेश को आत्मनिर्भर भारत के तर्ज पर 'आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश' बनाने का संकल्प लिया गया है।
'अभ्युदय' योजना को भी करीब 20 करोड़ रुपये
इसके अलावा महिलाओं के उत्थान, युवाओं के उज्जवल भविष्य, किसानों की आय दोगुनी करने, शिक्षा एवं स्वास्थ्य की सेवाओं पर भी खासा ध्यान दिया गया है। युवा भारत के निर्माण में यूपी के छात्रों की भूमिका और प्रभावी हो सके, इसके लिए प्रतियोगी छात्रों को निशुल्क कोचिंग देने की मुख्यमंत्री ' अभ्युदय' योजना को भी करीब 20 करोड़ रुपये दिए गए हैं। इससे प्रयागराज जैसे शहरों में रहने वाले छात्रों को भी काफी सहूलियत हो सकेगी।
बजट में कृषि पर विशेष रूप से ध्यान देते हुए किसानों की आय बढ़ाने के लिए बाजार विस्तार( विशेषता कृषि वस्तुओं के लिए), अवसंरचना का विकास तथा मुख्य रूप से प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण(direct benefit transfer) पर जोर दिया गया है, जिसके लिए आत्मनिर्भर कृषक समन्वित विकास योजना की घोषणा की गई है। गोशाला एवं गौसंवर्धन पर बड़ी धनराशि का प्रबंध कर सरकार ने कृषि एवं पशुधन को महत्व दिया है। किसानों को नकद फसल उत्पादन के लिए सरकार प्रोत्साहित कर रही है।
ये भी पढ़ें: आज की बड़ी खबरें, यूपी बजट से पुडुचेरी में कांग्रेस की सरकार गिरने तक
आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश बनाने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास पर बहुत अधिक जोर दिया है जिसमें पूर्वांचल,बुंदेलखंड गोरखपुर एवं गंगा एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्य शामिल हैं। अयोध्या पर विशेष ध्यान देते हुए, इसके विकास के लिए 140 करोड़ का प्रावधान किया गया है। साथ ही साथ अयोध्या में एयरपोर्ट के लिए 101 करोड़ का आवंटन प्रस्तावित है। इन कदमों से प्रदेश में परिवहन और पर्यटन दोनों के व्यापक संसाधन विकसित हो सकेंगे और इससे विकास को गति मिलेगी।अयोध्या, काशी व मथुरा विश्व की प्राचीनतम नगरी हैं।
ये भी पढ़ें: औरैया में भ्रष्टाचार का बोलबाला, सैकड़ों ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय पर बोला धावा
तीनों तीर्थ नगरियों के विकास के लिए विशेष प्रावधान
धार्मिक महत्व के साथ ही इनकी ऐतिहासिकता भी सर्वविदित है। इसी भावना के साथ उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने बजट में तीनों तीर्थ नगरियों के विकास के लिए विशेष प्रावधान किया है। इससे दुनिया के देश भी भारत की प्राचीन संस्कृति से परिचित हो सकेंगे। इसके अलावा युवाओं को रोजगार देने के लिए नई नीतियों का निर्माण और लघु उद्योगों को खासा प्रोत्साहन देना एक अच्छा कदम है, जिससे कि प्रदेश के पिछड़े इलाकों को आगे बढऩे का समावेशी मौका मिल सकेगा।
(अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश राज्य उच्च शिक्षा परिषद
पूर्व कुलपति काशी हिंदू विश्वविद्यालय)
दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।