×

इस जिले में शिक्षाविदों का वेबिनार, शोध को लेकर हुई ये अहम चर्चा

विधि अध्ययन संस्थान चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ द्वारा आज एक दिवसीय वेबीनार डेजरटेशन नीड, यूटिलिटी एंड मेकैनिज्म का आयोजन किया गया।

Ashiki
Published on: 24 May 2020 8:52 PM IST
इस जिले में शिक्षाविदों का वेबिनार, शोध को लेकर हुई ये अहम चर्चा
X

मेरठ: विधि अध्ययन संस्थान चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ द्वारा आज एक दिवसीय वेबीनार डेजरटेशन नीड, यूटिलिटी एंड मेकैनिज्म का आयोजन किया गया। इस मौके पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एन के तनेजा जी ने कहा कि डेजरटेशन शोध की प्रथम सीढ़ी है और शोध उच्च शिक्षा की सीढ़ी है, इसके क्रियान्वन के लिए छात्रों को उद्यमशील होना चाहिये, भाषायी कठिनाई शोध में बाधक नहीं है, अपितु तकनीकी सहायता से उच्च कोटि के शोध को करना चाहिये।

ये भी पढ़ें: उद्धव सरकार ‘उड़ान’ के लिए तैयार, कल से महाराष्ट्र में शुरू होगी विमान सेवा

कुलपति ने कहा कि प्रासंगिक एवं मूल्यपरक शोध को बढ़ावा दिया जाये और कहा कि विधि अध्ययन संस्थान में अध्ययनरत विधार्थी उत्तम गुणवत्ता के साथ अच्छे शोधार्थी साबित होंगे।

इससे पहले वेबिनार के मॉडरेटर डा. योगेन्द्र शर्मा ने सर्वप्रथम विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रोफेसर एन.के. तनेजा , प्रति कुलपति प्रोफेसर वाई विमला एवं समन्वयक डा विवेक कुमार का स्वागत करते हुए कार्यक्रम के विधिवत शुभारंभ का अनुरोध किया।

वेबिनार में संस्थान की शिक्षिका डॉ. कुसुमावती ने शोध का अर्थ और महत्व समझाया। वहीं संस्थान के शिक्षक आशीष कौशिक ने शोध पद्धति के महत्त्व को समझाते हुए शोध प्रक्रिया में सम्मिलित विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि प्लेगरिज्म का प्रचलन बढ़ गया है, इस वजह से यू.जी.सी ने इसके लिये प्रावधान बनाये हैं। विभाग की शिक्षिका सुदेशना ने डेजरटेशन में शोध प्रारुप की भूमिका के बारे में जानकारी दी और फुटनोट एवं संदर्भ ग्रंथसूची को लिखने का तरीका बताया।

ये भी पढ़ें: सोशल वैक्सीन का काम कर रहा लॉकडाउन: स्वास्थ्य मंत्री बोले, फैसला सही

विभाग की शिक्षिका अपेक्षा चौधरी ने बताया कि एलएल.एम. में डेजरटेशन का उतना ही महत्व है, जितना सोलर सिस्टम में सूर्य का है। उन्होंने कहा कि यह उपाधि प्राप्त करने के पश्चात रोजगार में भी सहायक है। संस्थान के समन्वयक डॉ.विवेक कुमार ने विधार्थियों को प्रयोगात्मक शोध करने के लिए प्रेरित किया और कहा कि संस्थान में मौलिक शोध को बढ़ावा दिया जा रहा है।

विश्वविद्यालय की प्रतिकुलपति प्रोफेसर वाई विमला ने वेबिनार को सफल आयोजन बताते हुए कहा कि इस तरह के गुणवत्तापूर्ण आयोजनों में अन्य विश्वविद्यालयों एवं विभागों के छात्रों को भी शामिल किया जाना चाहिये जिससे वो भी इसका लाभ उठा सकें।

इस पर संस्थान ने जल्दी ही एक राष्ट्रीय वेबिनार के आयोजित किये जाने के लिये कहा। संचालन करते हुए विभाग के शिक्षक डॉ. योगेन्द्र शर्मा ने कहा कि हमारी जिज्ञासु प्रवृत्ति होनी चाहिए और इसके लिए स्वाध्याय करना चाहिए। महाभारत में कुरुक्षेत्र के मैदान में अर्जुन कृष्ण संवाद का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि यदि अर्जुन जैसा प्रश्नकर्ता हो तो वह श्री मदभागवत गीता जैसा ग्रंथ तैयार करवा लेता है।

ये भी पढ़ें: सबसे चर्चित अखबार का अनोखा फ्रंट पेज: खबर और तस्वीर नहीं, छाप दी ये पूरी लिस्ट

अन्त में विभाग के शिक्षक डा सुशील शर्मा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी अपूर्व मित्तल, पुष्पेंद्र, अक्षय तेवतिया, अंकित लोधी, मितेंद्र गुप्ता आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट: सुशील कुमार

ये भी पढ़ें: दिल्ली एयरपोर्ट से इंडिगो का पहला विमान कल भरेगा कोलकाता के लिए उड़ान

Ashiki

Ashiki

Next Story