TRENDING TAGS :
वादाखिलाफी के लिए याद की जायेगी भाजपा सरकार: अखिलेश
सपा अध्यक्ष ने कहा कि कोई दिन ऐसा नहीं जाता जब हत्या, लूट, अपहरण और बलात्कार की घटनाएं न घटती हो। प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी अपराधों पर कोई नियंत्रण नहीं हो रहा है। लोग आशंकाओं में जी रहे हैं। ‘हत्या प्रदेश‘ में बुजुर्ग नागरिकों और बेटियों तक की सुरक्षा करने वाला कोई नहीं है।
लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि मुख्यमंत्री के तमाम वादों और कथित आदेशों के बावजूद प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति में जरा भी सुधार नजर नहीं आ रहा है। कानून व्यवस्था का वादा कर उत्तर प्रदेश वासियों को अपराध व्यवस्था देने वाली भाजपा सरकार सिर्फ और सिर्फ अपने जंगलराज के लिए जानी जाएगी।
अखिलेश ने कहा कि भाजपा सरकार अपनी वादाखिलाफी के लिए भी याद की जाएगी जिसने किसानों, नौजवानों, गरीबों, पिछड़ों सबको धोखा दिया है।
ये भी देखें : कैसे पड़ोसी है आप, इन बातों से मेल खाता है आपका व्यवहार नहीं तो ऐसे लाएं बदलाव
मुख्यमंत्री के तमाम वादों और आदेशों के बावजूद नहीं सुधर रही यूपी की कानून-व्यवस्था - सपा
सपा अध्यक्ष ने कहा कि कोई दिन ऐसा नहीं जाता जब हत्या, लूट, अपहरण और बलात्कार की घटनाएं न घटती हो। प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी अपराधों पर कोई नियंत्रण नहीं हो रहा है। लोग आशंकाओं में जी रहे हैं। ‘हत्या प्रदेश‘ में बुजुर्ग नागरिकों और बेटियों तक की सुरक्षा करने वाला कोई नहीं है। अपराधिक घटनाओं की कई दिनों तक एफआईआर तक दर्ज नहीं होती है।
पीड़ित का उत्पीड़न आम बात है। पुलिस अपराधियों को भाजपा नेताओं के कहने पर संरक्षण देती नजर आती है। प्रशासनिक मशीनरी राजनीतिक हस्तक्षेप के चलते पंगु हो चली है।
ये भी देखें : कैफे आतंकी हमला: कोर्ट ने दी 7 आतंकियों को मौत की सजा, जानें पूरा मामला
रिसिया (बहराइच) में छह वर्षीय बालिका की निर्मम हत्या
सपा मुखिया ने कहा कि आजमगढ़ में ट्रिपिल मर्डर, मुजफ्फरनगर में नाबालिग से चलती गाड़ी में रेप, काकोरी जंगल में महिला का शव मिलना, रिसिया (बहराइच) में छह वर्षीय बालिका की निर्मम हत्या, तीन दिन से लापता बच्ची का क्षत-विक्षत शव मिलना, लखीमपुर खीरी में छेड़छाड़ की रिपोर्ट न लिखी जाने पर युवती ने कीटनाशक पीकर जान देना और बापू भवन के अंदर क्षुब्ध किसान का खुद को आग लगा लेना जैसी घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रही है।
ये भी देखें : अजित पवार से समर्थन पर BJP में ही उठे सवाल, अमित शाह ने दिया जवाब
उन्होंने कहा कि यह तो बानगी है भाजपा राज में किसी की सुरक्षा की कोई गारंटी नहीं है। उत्तर प्रदेश में बेखौफ अपराधी लगातार कहर बरपा रहे हैं। भाजपा सरकार यूपी के लोगों के सुख चैन और शान्ति की दुश्मन बन गई है।