×

बनारस में आमिर खान का विरोध, शहर में लगे पोस्टर

हिन्दू सेना के नेता अरुण पाठक ने शहर में आमिर खान के खिलाफ पोस्टर लगाकर सनसनी फैला दी। अरुण पाठक के मुताबिक आमिर खान ने अपने बयान से भारत की छवि को दुनिया में धूमिल किया। इस वजह से हम लोग बनारस में उनका विरोध कर रहे हैं।

SK Gautam
Published on: 12 Dec 2019 8:40 PM IST
बनारस में आमिर खान का विरोध, शहर में लगे पोस्टर
X

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के खिलाफ हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने मोर्चा खोल दिया। आमिर खान के खिलाफ शहर के कुछ इलाकों में पोस्टर लगाए गए हैं। इन पोस्टरों में आमिर खान को जेहादी बताते हुए बनारस छोड़ने की बात लिखी गई है।

ये भी देखें : नए देश की इंट्री! जल्द दिखेगा दुनिया के मानचित्र पर एक नया देश

देश में बढ़ती असुरक्षा की कही थी बात

तीन साल पहले आमिर खान की ओर से देश में बढ़ती असहिंष्णुता को लेकर एक बयान दिया गया था। उन्होंने कहा था कि देश में असहिंष्णुता बढ़ती जा रही है। जिसके चलते मेरी पत्नी देश में खुद को असुरक्षित महसूस करती है। उनके इस बयान के बाद पूरे देश में खूब हो हल्ला मचा था। हिंदूवादी संगठनों ने आमिर के इस बयान की खूब आलोचना की थी।

ये भी देखें : 16वें मुंबई अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के लिए आनलाइन एंट्री शुरू

बनारस में चल रही है आमिर के फ़िल्म की शूटिंग

अमीर खान इन दिनों अपनी फिल्म लाल सिंह चढ्ढा की शूटिंग कर रहे हैं। आमिर खान ने गंगा किनारे शूटिंग की। इस बीच विश्व हिन्दू सेना के नेता अरुण पाठक ने शहर में आमिर खान के खिलाफ पोस्टर लगाकर सनसनी फैला दी। अरुण पाठक के मुताबिक आमिर खान ने अपने बयान से भारत की छवि को दुनिया में धूमिल किया। इस वजह से हम लोग बनारस में उनका विरोध कर रहे हैं।

SK Gautam

SK Gautam

Next Story