उत्तर प्रदेश में 31 जनवरी से शुरू होगा पल्स पोलियो अभियान

राज्य में कोविड-19 का वैक्सीनेशन निर्बाध चलाया जाये। अन्य टीकाकरण की तिथियों का निर्धारण करते समय कोविड टीकाकरण को शीर्ष प्राथमिकता पर रखा जाये।

Monika
Published on: 29 Jan 2021 4:51 PM GMT
उत्तर प्रदेश में 31 जनवरी से शुरू होगा पल्स पोलियो अभियान
X
उत्तर प्रदेश में 31 जनवरी से शुरू होगा पल्स पोलियों अभियान

लखनऊ: राज्य में कोविड-19 का वैक्सीनेशन निर्बाध चलाया जाये। अन्य टीकाकरण की तिथियों का निर्धारण करते समय कोविड टीकाकरण को शीर्ष प्राथमिकता पर रखा जाये। हेल्थ केयर वर्कर्स के वैक्सीनेशन के तुरन्त बाद ही फ्रंट लाइन वर्कर्स का वैक्सीनेशन किया जाना है, इसलिए उनके वैक्सीनेशन की तैयारियाँ अभी से पूर्ण कर ली जाए।

स्टेट टास्क फोर्स टीकाकरण की बैठक

यह निर्देश अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने स्टेट टास्क फोर्स टीकाकरण की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि हेल्थ केयर वर्कर्स के वैक्सीनेशन को पूर्ण करने से पहले ही फ्रंट लाइन वर्कर्स के टीकाकरण के सत्रों और टीकाकरण के लिए स्थल चयन का कार्य पूर्ण कर लिया जाये। उन्होंने कहा फ्रंट लाइन वर्कर्स के टीकाकरण के लिए स्थल चयन में उनके कार्यस्थल से निकटतम स्थानों को वरीयता दी जाये जिससे उन्हें टीकाकरण हेतु आने में असुविधा न हो। उन्होंने कहा अभी चलाये जा रहे कोविड वैक्सीनेशन के सत्रों के लिए प्रदेश के पास पर्याप्त वैक्सीन उपलब्ध है। हेल्थ केयर वर्कर्स और फ्रंट लाइन वर्कर्स के टीकाकरण के बाद 50 से ऊपर की आयु वाले नागरिकों का टीकाकरण किया जाना है, जिसे नए सिरे से योजनाबद्ध तरीके से चलाया जाना सुनिश्चित किया जायेगा।

31 जनवरी से प्रारम्भ पल्स पोलियों अभियान

अपर मुख्य सचिव ने 31 जनवरी से प्रारम्भ हो रहे प्रदेश व्यापी पल्स पोलियों अभियान को तैयारियों के साथ-साथ अन्य टीकाकरण कार्यक्रमों की जानकारी भी ली। उन्होंने कहा कि अधिकारी प्रति सप्ताह बुधवार को प्रदेश स्तर पर वैक्सीनेशन की तैयारियों को लेकर जिलेवार सत्रों के संचालन और व्यवस्थाओं को पूर्ण करवाने के लिए वीडियो कान्फ्रेंसिंग करें।

ये भी पढ़ें: किसान आंदोलन: …तो क्या BJP विधायक नंद किशोर गुर्जर ने बिगाड़ दिया पूरा खेल

कोविड पहली डोज के लिए आयोजित टीकाकरण सत्रों

बतातें चले कि 16 और 22 जनवरी, 2021 को कोविड की पहली डोज के लिए आयोजित टीकाकरण सत्रों में क्रमशः 1,854 तथा 1,854 सत्र आयोजित हुए जो कि अपेक्षित लक्ष्य का 100 प्रतिशत है। इन सत्रों में 16 जनवरी को 1,23,761 तथा 22 जनवरी को 1,92,985, हेल्थ केयर वर्कर्स को कवर किया गया। 28 जनवरी, 2021 को प्रदेश के समस्त जनपदों में 2305 सत्रों पर कोविड टीकाकरण कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें 2,57,781 हेल्थ केयर वर्कर्स का टीकाकरण किया जाना था। देर शाम तक लक्ष्य के सापेक्ष 1,71,198, वर्कर्स के टीकाकरण सम्पन्न हो जाने की सूचना प्राप्त हुई।

आज प्रदेश में 2100 टीकाकरण सत्र में 2.10 लाख स्वास्थय कर्मियों का टीकाकरण किए जाने का लक्ष्य रखा गया। स्वास्थ कर्मियों की दूसरी खुराक 25 फरवरी को दी जायेगी। कोविड टीकाकरण के आगामी सत्र 4 एवं 5 फरवरी, 2021 को प्रदेश के जनपदों में आयोजित होगें।

श्रीधर अग्निहोत्री

ये भी पढ़ें: मूर्छित पड़े रालोद को किसान आंदोलन से मिली संजीवनी, जानिए आगे की रणनीति

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story