×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

पुष्पवर्षा: सम्मानित हो बोले KGMU कुलपति, ऐसा विहंगम दृश्य पहले कभी भी नहीं देखा

वायुसेना ने हेलिकाप्टर से पूरे केजीएमयू चिकित्सा विश्वविद्यालय और एसजीपीजीआई परिसर में लगभग पांच मिनट के अंतराल में तीन चक्कर लगाते हुए पुष्पवर्षा की।

SK Gautam
Published on: 3 May 2020 5:01 PM IST
पुष्पवर्षा: सम्मानित हो बोले KGMU कुलपति, ऐसा विहंगम दृश्य पहले कभी भी नहीं देखा
X

लखनऊ: कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में अपने परिवार से दूर रह कर खतरों के बीच मरीजों की सेवा कर रहे चिकित्सकों, स्वास्थ्यकर्मियों तथा कर्मचारियों को आसमान से पुष्पवर्षा करके सम्मानित किए जाने पर किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एमएलबी भटट् ने भारत सरकार, राज्य सरकार और विशेष रूप से भारतीय वायुसेना का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि यह एक ऐतिहासिक क्षण है, ऐसा विहंगम दृश्य पहले कभी भी नहीं देखा गया।

अत्यंत उत्साह के साथ सेवा करने में जुटे हुए हैं

कुलपति ने कहा कि स्वास्थ्यकर्मियों तथा कर्मचारियों द्वारा कोरोना संक्रमण के खिलाफ इस युद्ध में जिस प्रकार से सेवा की जा रही है वह इस व्यवसाय के प्रति जो सम्मान और विश्वास समाज से हट गया था वह पुर्नस्थापित करने का सुअवसर है। इस सुअवसर पर पूरा केजीएमयू परिवार हर कसौटी पर खरा उतर रहा है। अत्यंत उत्साह के साथ कोरोना संक्रमित मरीजों की हर प्रकार से सेवा करने में जुटे हुए हैं।

उन्होंने कहा कि इस पुष्पवर्षा से चिकित्सकों, स्वास्थ्यकर्मियों तथा कर्मचारियों का उत्साह चैगुना हो गया है और संपूर्ण केजीएमयू परिवार अपनी सकारात्मक भूमिका का निर्वाहन करते हुए कोरोना संक्रमण के खिलाफ जारी इस युद्व में पहले से अधिक उत्साह के साथ मरीजों को चिकित्सीय सेवा प्रदान करेगा।

ये भी देखें: अब भी न चेते तो हो जायेगा विनाश

भारतीय वायुसेना द्वारा हेलिकाप्टर से पुष्पवर्षा

बता दें कि देश भर में कोरोना संक्रमण (कोविड-19) जैसी वैश्विक महामारी के खिलाफ जंग लड़ रहे कोरोना वारियर्स को भारत सरकार और भारतीय सेना ने अनूठे ढंग से सम्मानित किया। इस क्रम में भारतीय वायुसेना द्वारा हेलिकाप्टर से पुष्पवर्षा कर किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय और एसजीपीजीआई के चिकित्सकों, स्वास्थ्यकर्मियों और कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने के लिए उन्हें सम्मानित किया।

कर्मचारियों ने हाथ हिलाकर 'भारत माता की जय' व 'वंदे मातरम' बोला

रविवार सुबह वायुसेना ने हेलिकाप्टर से पूरे केजीएमयू चिकित्सा विश्वविद्यालय और एसजीपीजीआई परिसर में लगभग पांच मिनट के अंतराल में तीन चक्कर लगाते हुए पुष्पवर्षा की। भारतीय वायुसेना द्वारा दिए गए इस सम्मान से प्रेरित होकर केजीएमयू के कुलपति प्रो. एमएलबी भटट् तथा एसजीपीजीआई के निदेशक आरके धीमान समेत चिकित्सकों, स्वास्थ्यकर्मियों तथा कर्मचारियों ने भी हाथ हिलाकर भारत माता की जय व वंदे मातरम के नारों के साथ भारतीय वायुसेना को ससम्मान धन्यवाद दिया।

ये भी देखें:अनुष्का से फ्लर्ट करते देख फैन पर चिल्ला पड़े थे रणवीर सिंह, दी थी ये धमकी



\
SK Gautam

SK Gautam

Next Story